Wednesday, February 6, 2013

दौलताबाद फूट तालाब के पास ग्राम रंगवासा में मिले अज्ञात व्यक्ति की हत्या का पर्दाफाश


इन्दौर -दिनांक 06 फरवरी 2013- बेटमा में दिनांक 02.02.2013 को दौलताबाद फूट तालाब के पास ग्राम रंगवासा में अज्ञात आरोपी द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर अज्ञात मृतक को थाना बेटमा क्षेत्र में फैंक गये थे। अज्ञात मृतक का खुलासा करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। इस घटना के संबंध में दिनांक 02.02.2013 को घनश्याम पिता मांगीलाल जाति हरिजन (43) निवासी ग्राम दौलताबाद के द्वारा थाना बेटमा पर रिपोर्ट की गई थी कि फूट तालाब के पास दौलताबाद रोड ग्राम रंगवासा के पास एक गड्‌ढे में अज्ञात व्यक्ति की लाश जिसका सिर, मुॅह, गर्दन के नीचे तक जला हुआ है। इस प्रकार किसी अज्ञात आरोपी द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को साक्ष्य छिपाने के उद्‌देश्य से चेहरा, सिर जला दिया एवं लाश को गड्‌ढे में छिपा दिया। रिपोर्ट पर थाना बेटमा में अप0क्रं0 57/2013 धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुये घटना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पद्मविलोचन शुक्ल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देपालपुर श्री आर.एस. सनखेडिया तथा एफ0एस0एल0 के डाक्टर श्री सुधीर शर्मा द्वारा निरीक्षण कर थाना प्रभारी बेटमा व पुलिस अन्वेषण टीम को विवेचना संबंधी निर्देश दिये गये। विवेचना के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय, पश्चिम जिला इन्दौर श्री अनिल सिंह कुशवाह द्वारा विवेचना में संबंधित पुलिस टीम को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन देकर निरंतर जानकारी लेते हुये सत्‌त मार्गदर्शन दिये गये। विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन से घटना दिनांक की रात को आरोपी संदीप पिता नानूराम जोशी (21) निवासी अयोध्या बस्ती देपालपुर ने अपने साथियों के साथ दिनांक 01.02.2013 के रात्रि 02:00 बजे अपने घर आना तथा शाम के समय मृतक संजय खत्री के साथ घूमते हुये अंतिम बार देखना ज्ञात हुआ। 
इस सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा अयोध्या बस्ती देपालपुर में संदेही संदीप पिता नानूराम जोशी की उसके घर पर तलाश करते मिला, जिससे अपराध के संबंध में पूछताछ की गई तो सम्पूर्ण घटना का राज व योजना बताते हुये संदीप जोशी द्वारा बताया गया कि उसने अपने साथी पवन जोशी, अरूण जोशी व प्रकाश जोशी निवासी अयोध्या बस्ती देपालपुर के साथ मिलकर घटना दिनांक 01.02.2013 को मृतक संजय खत्री को जो आरोपी संदीप केमोहल्ले का था ने मिलकर पूर्व नियोजित योजना अनुसार घटना दिनांक को आरोपी संदीप जोशी रात करीब 08:00 बजे शराब पिलाने के बहाने मृतक संजय खत्री को प्रकाश जोशी के घर के अन्दर बुलाकर लाये व अपने साथी पवन जोशी, अरूण जोशी व प्रकाश जोशी जो पूर्व से मौजूद थे के साथ मिलकर मृतक संजय खत्री का गला दबाकर हत्या कर लाश को टाटा मैजिक लोडिंग छोटा वाहन में लाश को डालकर थाना बेटमा के फूट तालाब दौलताबाद रोड ग्राम रंगवासा के गड्‌ढे में ले जाकर डाल दिया व मृतक के चेहरे पर डीजल डालकर जला दिया व गुप्तांग काटकर फैंक दिये। मृतक संजय खत्री, प्रकाश जोशी की महिलाओं के ऊपर गलत नजर रखता था तथा उन्हें परेशान करता था इस कारण प्रकाश जोशी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर संजय खत्री की हत्या की गई। विवेचना के दौरान आरोपी संदीप पिता नानूराम जोशी निवासी अयोध्या बस्ती देपालपुर को गिरफ्तार किया जाकर अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया गया। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

दो पहिया वाहन चोर क्राईम ब्रांच के गिरफ्‌त मे


इन्दौर -दिनांक 06 फरवरी 2013- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को इंदौर शहर में बढ रही वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयंत सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल पल्सर नौलखा चौराहे पर बेचने के लिये खडा है। सूचना पर सहायक उप निरी. भारत सिंह यादव के नेतृत्व में टीम बनाकर उक्त सूचना की तश्दीक व दबिस हेतु नौलखा चौराहे पर रवाना किया गया। जहां चौराहे के पास एक व्यक्ति पल्सर मोटर सायकल काले रंग की लिये खडा था जिसका नाम पता पूछने पर मो. शफीक पिता सिराज खान जाति मुसलमान (27) निवासी जावरा हाल मुकाम कोहीनूर कालोनी इंदौर रहना बताया जिससे मोटर सायकल नंबर एमपी-09/एमआर/8284 के संबंध में पूछताछ करते गाडी के कागजात नही होना बताया। अधिक पूछताछ करते उक्त वाहन पर इंजन नंबर 76559 एवं चेचिस नंबर62444 से मिलान करने पर उक्त गाडी का सही नंबर एमपी-09/एमटी/1916 होना पाया गया। जो आरोपी द्वारा सही नंबर मिटाकर गलत नंबर से उपयोग कर रहा था। तश्दीक में उक्त गाडी स्कीम नं. 74 विजयनगर इंदौर से चोरी होना पाया गया। जो थाना एमआईजी में अप. क्रं. 647/09 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध होना पाया गया। अग्रिम कार्यवाही हेतु मय मोटर सायकल के थाना एमआईजी से सुपुर्द किया गया। आरोपी से अन्य वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ जारी है।
उपरोक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के सउनि भारत सिह यादव, सउनि गणेश राम सोलंकी, प्रआर तेजसिंह, राजकुमार, आर सुरेश मिश्रा, संदीप यादव, योगेश परमार का सराहनीय योगदान रहा। 

08 आदतन एवं 32 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 06 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन एवं 32 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कीगई।

18 स्थाई, 48 गिरफ्तारी व 168 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 06 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 फरवरी 2013 को 18 स्थाई, 48 गिरफ्तारी व 168 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 09 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 05  फरवरी 2013- पुलिस थाना हीरानगरं द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2013 को 16.55 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर शक्करखेडी टापरी से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजू, मोह0 असलम, दीपक, जीतू, मनोहर ,राजेश, धर्मेन्द्र, वसीम तथा दीपक पिता मुकेश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7 हजार 25 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रहीहै।

अवैध शराब ले जाते हुये आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 06 फरवरी 2013- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2013 को 16.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जैल रोड चौराहा तेली खेडा महू से स्कार्पियो कार द्वारा अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले प्रवीण पिता प्रकाद्गा पंवार (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 11 हजार 14 रूपये कीमत की 60 लीटर देद्गाी शराब बरामद किये गये।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2013 को 20.30 बजे आम वाला चौराहा खातीपुरा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले रमेद्गा पिता नारायण (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपये कीमत के 24 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 06 फरवरी 2013- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2013 को 16.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जैल रोड चौराहा तेली खेडा महूं से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतेहुये मिले यही के रहने वाले प्रवीण पिता प्रकाद्गा पंवार (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 पिस्टल व 01 जिंदा कारतूस जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2013 को 17.30 बजे निरंजनपुर खालसा चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 48 निरंजनपुर नई वस्ती निवासी युवराज पिता बलीराम सत्ते (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
             पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।