Friday, November 22, 2013

एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को 03 वर्ष का कठोर कारावास एवं 05 हजार रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक 22 नवम्बर 2013- माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विशेष प्रकरण कं्र. 03/09 आरोपी दीपक पिता प्रहलादसिंह के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. दीपक पिता प्रहलादसिंह (28) निवासी गौरीनगर इंदौर हाल ग्राम पिपड़ी, तह. बागली जिला देवास को धारा 8/20(ख)(2) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरोपी को 03 वर्ष के कठोर कारावास एवं 05 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 02 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेद्गा दिये गयें। 
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 17.12.08 को तत्कालिन निरीक्षक अजय कैथवास, थाना प्रभारी चंदननगर इंदौर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि काले रंग की पल्सर मोटरसायकल क्रं. एमपी-09/एमएम/6800 पर लाबरिया भैरू से दो लड़के आ रहे हैं, जिनके पास एक सफेद खाद की बोरी में मादक पदार्थ गांजा चरस है। थाना प्रभारी द्वारा मय फोर्स के घेराबंदी कर संदिग्ध दीपक तथा हरीश साहू को लाबरिया भैरू परपकड़ा तथा संदेहियों की तलाशी लेते कुल 07 किलो 400 ग्राम गांजा होना पाया गया। उक्त मोटरसायकल को जप्त कर आरोपियों को 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर इनके विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में एक आरोपी हरीश पिता रामप्रसाद फरार है, इसलिए संपत्ति का निराकरण नही किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

11 आदतन व 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 नवम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 नवम्बर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आतदन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

35 स्थायी, 37 गिरफ्तारी व 201 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 22 नवम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 नवम्बर 2013 को 35 स्थायी, 37गिरफ्तारी व 201 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 नवम्बर 2013- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 नवम्बर 2013 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जीवन की फेल इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें महेन्द्र, सचिन, राजू, योगेश, मनोहर, मनोज तथा रंजीत को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4450 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 21 नवम्बर 2013 को 00.15 बजे, लुनियापुरा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें राजू, विरेन्द्र, हेमन्त, जितेन्द्र तथा भीम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 नवम्बर 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 21 नवम्बर 2013 को19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एचपी गैस गोडाउन के पास झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले स्कीम नं. 71 झोपड़पट्‌टी निवासी मोतीलाल पिता बाबू भीलाला (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1900 रूपये कीमत की 48 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गयी।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 नवम्बर 2013- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 21 नवम्बर 2013 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देपालपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम भरावसेरी देपालपुर निवासी अर्जुन पिता गंगाराम (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।