Friday, March 19, 2021

महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले लैगिंक अपराधों व उत्पीड़न की रोकथाम हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

 

इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2021- महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले लैगिंक अपराधों व उत्पीड़न की रोकथाम हेतु, पुलिस के साथ-साथ अन्य सामाजिक संस्थाओं व आम जन की सहभागिता को बढ़ाये जाने के उद्देश्य से पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री अरविंद तिवारी व अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में, सामाजिक संस्था जन साहस के सहयोग से इन्दौर पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बच्चों पर होने वाले लैगिंक उत्पीड़न की रोकथाम हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 19.03.21 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में किया गया।

             उक्त कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी इंदौर, महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा, जन साहस सोश्यल डेव्हलपमेंट सोसायटी के प्रोग्राम कोर्डिनेटर श्री क्रांति खोड़े, सुश्री पायल जी, श्री शादाब जी, काउंसलर- सुश्री रितिका जी, सुश्री मंजू चैहान, सुश्री प्रमिला जी, सुश्री ज्योति चैधरी, श्री सुनिल चैहान, हिमांशु चैहान सहित बाल किशोर इकाई इंदौर के पदाधिकारीगण, चाइल्ड लाईन व रेल्वे चाइल्ड लाईन के पदाधिकारीगण, जिले में कार्यरत वन स्टाप सेंटर का स्टाफ व इन्दौर पुलिस के विभिन्न कर्मचारी/अधिकारीगण उपस्थित रहें।

 

            इस कार्यशाला में वर्तमान परिदृश्य में महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले विभिन्न प्रकार के लैगिंक अपराधों व उत्पीड़न तथा इनकी रोकथाम हेतु विभिन्न कानूनी प्रावधानों पर विस्तृत रूप से जानकारी साझा की गयी। साथ ही समाज में जागरूकता लाकर हम इस प्रकार के अपराध पर किस प्रकार अंकुश लगा सकते है और इन अपराधों की रोकथाम हेतु त्वरित कार्यवाही के लिये उक्त घटना स्थल पर मौजूद आमजन किस प्रकार से मददगार बने तथा उन्हें किस प्रकार से प्रेरित किया जाए, इस बात पर विशेष चर्चा की गयी। संस्था जन साहस द्वारा इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम हेतु लोगों में जागरूकता लाने के लिये जन साहस हेल्पलाईन 180030002852 भी शुरू की गयी है, जो महिलाओं/बालिकाओं के विरूद्ध किसी भी प्रकार के शारीरिक, लैगिंक व मानसिक उत्पीड़न की सूचना मिलने पर पीड़ित को सुरक्षा, कानूनी सहायता या परामर्श देने के लिये कार्य कर रही है।

            महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम में आमजन की सहभागिता भी ज्यादा से ज्यादा हो, इसके लिये सभी मिलकर आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें, इसके लिये एक दूसरे को प्रेरित भी किया गया।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 134 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 

इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2021 के सुबह से आज दिनांक 19 मार्च 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 134 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

               

34 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

 

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 34 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

 

03 गैर जमानती, 48 गिरफ्तारी एवं 130 जमानती वारण्ट तामील

 

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 मार्च 2021 को 03 गैर जमानती, 48 गिरफ्तारी एवं 130 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

               

जुऐं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2021 को,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेवाती मोहल्ला इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुएंे मिलें, जाहिद, तहजीम वसीम, गणेश को पकडा गया। इसके कब्जे संे 780 रुपयें नगदी एवं ताश पप्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना परदंेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2021 को 17.45 बजंे,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर निगम जोन के पास सूषास नगर इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुएंे मिलें, पुष्पेन्द्र सिंह, राहुल को पकडा गया। इसके कब्जे संे 390 रुपयें नगदी एवं ताश पप्तें जप्त जप्त किये गये।

                पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2021 को 18.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी पुलिया काम्पलैक्स के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, सोंलकी नगर निवासी आनंद को पकडा गया। इसके कब्जे संे 275 रुपयें नगदी एवं सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना सिंमरोल द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2021 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड सिंमरोल इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गवली मोहल्ला निवासी दिनंेश को पकडा गया। इसके कब्जे संे 4100 रुपयें नगदी एवं सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध शराब सहित, 13 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2021 को 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रालामण्डल चैराहे के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सुतार गली नगर निगम निवासी जिल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2021 को 16.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बन्जारी माता मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कुलकर्णी का भट्टा निवासी सोनू श्रीवंश और रवि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1400 रुपयें कीमत की 3.6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2021 को 17.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा राऊ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नयापुरा निवासी लीलाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।  

                पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2021 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार सुदामा नगर इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  जी एन टी मार्केट के पास निवासी मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2875 रुपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2021 को 23.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार जवाहर टेकरी ढाबा के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें बंजारा मोहल्ला निवासी शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2100 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना  द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2021 को 22.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार ़़ऋषि पैलेस के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें  401 ़ऋषि पैलेस निवासी राजु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5200 रुपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना किशंनगंज द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2021 को 13.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार ़़सोनवाय टोल के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें  एमआईजी कालोनी निवासी ओमप्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 21000 रुपयें कीमत की 12 बाटल और एमपी 09 यू के 0943 एक्टीवा के साथ अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2021 को 23.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार ़़ग्राम कटक्या के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, आशीष, सचिन , भादरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 11700 रुपयें कीमत की 265 क्वाटर व 36 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना क्षिप्र्रा द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2021 को 17.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार ़़सुसायटी ग्राम भोण्डवासा के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बरोठा निवासी विपीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 11700 रुपयें कीमत की 480 क्वाटर व 8 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परदेशीपुरा इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ब्रजमोहन ,अनील, केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना परदेंशीपरुा द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2021 कांें 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदंेवी ग्राउण्ड के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, एमआर 10 निवासी गोपाल को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया ।    

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2021 कांें 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सर्वानंद नगर के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, ग्राम धोखेडा अरुण कुमार चैधरी को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया ।

                पुलिस थाना बाणंगंगा द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2021 कांें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, सोनू, विजय, निखिल को पकडा गया। इनके कब्जें से एक अवैध हथियार जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, लक्की और धनराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

3 वर्ष से फरार व तीन हजार रूपए का ईनामी आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त मे|

·        अनैतिक देह व्यापार के अपराध मे फरार आरोपी पर उद्घोषित था 03 हजार का ईनाम।

 

इंदौर दिनांक 19 मार्च 2021 पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर पुलिस को समस्त प्रकार के फरार तथा लंबित मामलों में वांछित आरोपियों की धरपकड़ करने के साथ ही अनसुलझी वारदातों के संबंध में पतारसी करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर के नेतृत्व में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु समुचित दिश निर्देश क्राइम ब्रांच टीम को प्रभारियों को दिये गये थे।

 

            क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार फरार आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी अनुक्रम में सूचना संकलन के दौरान क्राईम ब्रांच को  जानकारी प्राप्त हुई थी कि थाना तिलकनगर के अपराध क्रमांक 306/18 धारा 3,4,5,6,7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम एवं 376,376(1),370,370-,343,347,323 भादवि के मामले में फरार आरोपी दीपक पिता कैलाश सोंलकी निवासी- 157 गोकुल नगर कनाडिया रोड बायपास के पास ,इंदौर घटना दिनांक से ही फरार था। आरोपी की पतारसी पुलिस द्वारा की जा रही थी, जिसकी गिरफ्तारी हेतु 03 हजार के नगद ईनाम की उद्घोषणा भी जारी की गई थी।

 

            इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुये मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने आरोपी को बाम्बे हास्पिटल के पास से पकड़ा, जो उपरोक्त प्रकरणों में पिछले 3 वर्षों से फरार था। आरेपी को पकड़कर थाना तिलकनगर पुलिस के सुपुर्द किया गया है जिसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही थाना तिलकनगर पुलिस द्वारा की जा रही है।

· दोपहिया वाहन चोर गोलू पंचर, क्रॉईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में ।

 

·        आरोपी से थाना एम.जी.रोड क्षेत्र से चुराई हुई  02 एक्टीवा वाहन बरामद ।

 

·        आरोपी नशे की लत के लिये करता था वाहन चोरी 

 

इंदौर -दिनांक 19 मार्च 2021-  पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा संपत्ति संबंधी वारदातों,  वाहन चोरी तथा चोरी नकबजनी संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर में वाहन चोरी की घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

           

            इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सदर बाजार क्षेत्र में सन्दिग्ध अवस्था मे खडा है जो 02 एक्टीवा वाहन को बेचने की फिराक में है । मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर मुताबिक योजना के ,02 एक्टीवा वाहन  सहित आरोपी 1.गोलू पंचर उर्फ शाहरुख खांन पिता इलियास खांन उम्र 28 साल नि. 31 अहिल्या पल्टन इन्दौर को पकड़ा । जिसके कब्जे से थाना एम.जी. रोड क्षेत्र से दिनांक 07/02/2021 को चोरी की गई 1.) होन्डा एक्टीवा न. एम.पी.09 एस.आर. 0697 इन्जिन नम्बर -JF50E70380088 ,चैसिस नम्बर - ME4JF501HD7380048 माडल 2013 तथा  थाना एम.जी. रोड क्षेत्र से ही दिनांक 19/02/21 से चुराई हुई  2.) होन्डा एक्टीवा न . एम.पी. 09 एस.पी. 4023 इन्जन नम्बर JC44E2460813, ME4JC447MC8350163  , मांडल 2012  कुल कीमती करीबन -80,000/ रुपये की बरामद हुई । आरोपी अपनी नशे की लत के लिए करता था वाहन चोरी की वारदात।

            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिससे शहर की अन्य वाहन चोरियों आदि के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।