·
आरोपी से थाना एम.जी.रोड क्षेत्र से
चुराई हुई 02 एक्टीवा वाहन बरामद ।
·
आरोपी नशे की लत के लिये करता था वाहन
चोरी ।
इंदौर
-दिनांक 19 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री
मनीष कपूरिया द्वारा संपत्ति संबंधी वारदातों, वाहन चोरी तथा चोरी नकबजनी संबंधी
अपराधों की पतारसी हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया
गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द
तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरू प्रसाद
पाराशर द्वारा इंदौर शहर में वाहन चोरी की घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश
लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
इसी
कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि
एक व्यक्ति सदर बाजार क्षेत्र में सन्दिग्ध अवस्था मे खडा है जो 02
एक्टीवा वाहन को बेचने की फिराक में है । मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम
ने उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर मुताबिक योजना के ,02
एक्टीवा वाहन सहित आरोपी 1.गोलू
पंचर उर्फ शाहरुख खांन पिता इलियास खांन उम्र 28
साल नि. 31 अहिल्या पल्टन इन्दौर को पकड़ा । जिसके कब्जे से थाना एम.जी. रोड
क्षेत्र से दिनांक 07/02/2021 को चोरी की गई 1.) होन्डा
एक्टीवा न. एम.पी.09 एस.आर. 0697
इन्जिन नम्बर -JF50E70380088 ,चैसिस नम्बर - ME4JF501HD7380048
माडल 2013 तथा
थाना एम.जी. रोड क्षेत्र से ही दिनांक 19/02/21 से
चुराई हुई 2.) होन्डा
एक्टीवा न . एम.पी. 09 एस.पी. 4023
इन्जन नम्बर JC44E2460813, ME4JC447MC8350163 , मांडल 2012 कुल कीमती करीबन -80,000/ रुपये
की बरामद हुई । आरोपी अपनी नशे की लत के लिए करता था वाहन चोरी की वारदात।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिससे शहर की अन्य वाहन चोरियों आदि के
संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment