.इन्दौर- दिनांक १४ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Friday, May 14, 2010
०५ स्थाई, ६४ गिरफ्तारी व १४० जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक १४ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०५ स्थाई, ६४ गिरफ्तारी व १४० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०५ स्थाई, ६४ गिरफ्तारी व १४० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित पॉच गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १४ मई २०१०- पुलिस रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक १३ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कमेला रोड जबरन कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही बलाई मोहल्ला जबरन कालोनी इन्दौर निवासी किशनलाल पिता बाबूलाल बलाई (४९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस बडगोंदा द्वारा कल दिनांक १३ मई २०१० को कोदरिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले ओमप्रकाश, पिता गोवर्धन भील,आशाबाई पति गणेशलाल लोधी, तथा मांगूबाई पति राममूर्ति को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस खुडेल द्वारा कल दिनांक १३ मई २०१० को ग्राम तिल्लौर खुर्द से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले राजेश पिता मोहन गोस्वामी (२९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३ बाटल बीयर बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुए दो जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १४ मई २०१०- पुलिस बाणंगगा द्वारा कल दिनांक १३ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भगतसिह नगर बाणगंगा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सरदारसिह पिता गुलाबचन्द तथा राजेशकुमार पिता कैलाशचन्द को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १४ मई २०१०- पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १३ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ई सेक्टर सुदामानगर इन्दौर मे अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले गोपाल पिता बालाराम (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक १३ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यही देपालपुर मे अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही देपालपुर निवासी सतीश पिता बंशीलाल जोशी (२६) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)