Thursday, January 23, 2014

हत्या के प्रयास में 03 आरोपियों को 04 वर्ष का कठोर कारावास एवं 05 हजार रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2014- माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा सत्र प्रकरण कं्र. 425/12 आरोपी आशु अंसारी, नितिन, तरूण तथा शैलू उर्फ शेलेन्द्र के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. आशु अंसारी पिता अशोक अंसारी (19) निवासी 223 कबीटखेड़ी मेनरोड़ इंदौर, 2. नितिन पिता राजू (21) निवासी मेन रोड़ कबीटखेड़ी, सुकल्या इंदौर, तथा 3. तरूण पिता आनंदीलाल शाक्यवार (24) निवासी 184 लाहिया कॉलोनी, कबीटखेड़ी इंदौर को धारा 307,34 भादवि के अपराध में दोषी पाते हुये आरापियों को 04 वर्ष के कठोर कारावास एवं 05 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 02 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गयें। 
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि फरियादी रविन्द्र सिंह ने थाना हीरानगर पर रिपोर्ट किया कि वह सी.डब्ल्यू. 270 सुखलिया इंदौर में निवास करता है और गौरीनगर में ऑटो पार्टस की दुकान है, इसका भतीजा सोनू राठौर कृष्णबाग कॉलोनीइंदौर में निवास करता है। दिनांक 03.01.12 को रात करीब 10.00 बजे यह इसके मकान पर था, मेरे घर के दरवाजे बंद थे तभी किसी व्यक्ति ने आवाज देकर कहा कि तुम्हारे भतीजे सोनू राठौर को कबीटखेड़ी पुलिया के पास चाकू मार दिये है। वहॉ कपड़े पहनकर बाहर आया तो वहॉ कोई नही दिखा, तब वह कबीटखेड़ी नाले की पुलिया के पास गया तो वहॉ पर सोनू राठौर खून से लथपथ मिला। उसने पूछा कि तूझे किसने मारा है तो सोनू ने बताया कि मुझे जान से मारने के आशय से सोनू मंजरा, आशु अंसारी, आशु नाइट्री ने चाकू मारे है। सोनू राठौर के शरीर पर जगह-जगह चाकू के घाव लगे होकर जोरो से खून बह रहा था वह सोनू राठौर को ईलाज के लिए लाईफ केयर अस्पताल ले गया जहॉ सोनू को भर्ती रखकर ईलाज करवाया। इस रिपोर्ट पर से अभियुक्तों के विरूद्व अपराध पंजीबद्व किया गया। साक्षियों के कथन लिए गये, अनुसंधान उपरांत अभियुक्तों के विरूद्व 307,34 भादवि के अंतर्गत अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। संदिग्ध शैलू उर्फ शैलेन्द्र को धारा 307,34 भादवि के आरोप से दोषमुक्त घोषित कर स्वतंत्र किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मलमण्डलोई लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

फर्जी मार्कशीट बनाने वाला अंर्तराज्यीय गिरोह क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में

इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2014- क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि शहर में कुछ लोग जाली मार्कशीट स्कूल/कॉलेज के सर्टिफिकेट बनाकर बड़े स्तर पर कारोबार कर रहे है। इस सूचना पर प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं दिलीप सोनी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जिस पर कार्यवाही हेतु निरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में सउनि नाथूराम दुबे, नरेन्द्र गौर, भारतसिंह यादव, महेश यादव, प्रआर. रमेश योगेश्वर, तेजसिंह यादव, चंदरसिंह, ओंकार पाण्डे, आरक्षक श्याम पटेल, रणवीरसिंह, अजीत यादव, धर्मेन्द्र शर्मा, बलवंत इंगले, सुनील बिसेन, विशाल दीक्षित की टीम गठित की गई।
     क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा सूर्यांश एग्जोटिक फ्लेट नं. 201 आलोक नगर कनाड़िया रोड़ इंदौर में दबिश दी गयी और मौके पर 1. आफताब उर्फ अप्पू पिता अल्ताफ हुसैन (32) निवासी हाजी कॉलोनी खजराना इंदौर, 2. मोहम्मद अथर खान उर्फ फरहाज पिता असरफ खान (40) निवासी माईग्रेशनरोड़ ग्रोवल फूड ट्रेडिंग दोहा कतर दुबई हाल निवासी फ्लेट नं. 201 आलोक नगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में जाली मार्कशीट, लेपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर, रबर स्टैम्प मिले। अभी तक की जांच में आरोपियों के पास से म.प्र. राज्य ओपन स्कूल, माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर की बी.एस.सी. कम्प्यूटर सांईस, बीकॉम, बी.बी.ए., बी.सी.ए. की कई मार्कशीट, बुंदेलखण्ड यूनिवर्सिटी झांसी की मार्कशीट आर.जे.पी.वी. (राजीव गांधी प्रोद्योगिकी संस्थान), दिल्ली हाईस्कूल बोर्ड आदि की मार्कशीट जप्त की गयी है, साथ ही साथ लाखों का हिसाब किताब भी जप्त किया गया है। इस गिरोह की जड़े न केवल मध्यप्रदेश बल्कि विभिन्न प्रदेशों जिसमें उ.प्र., बिहार, गुजरात आदि राज्यों से भी जुड़े है। आरोपियों के विरूद्व थाना कनाड़िया पर अपराध पंजीबद्व किया गया। विस्तृत पूछताछ जारी है, आरोपियों के साथीदारान एवं पूरे नेटवर्क की जानकारी एकत्रित करने एवं धरपकड़ हेतु थाना कनाड़िया एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित की गयी है। क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा किये गये सराहनीय कार्य हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर द्वारा पुरूस्कृतकरने की घोषणा की गयी है। 

04 आदतन,16 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 29 गिरफ्तारी, 187 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को 04 स्थायी, 29 गिरफ्तारी व 187 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 21 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तंजीम नगर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑखेलते मिलें रमजान, इम्तियाज, आरिफ, मुन्नू, शकील, निजाम एंव अब्दुल रशीद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 19750 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अयोध्या कालोनी से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें राहुल पिता सुरेश, साकेत पिता वाहिद हुसैन, जावेद पिता मुंशी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 310  रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को रेडियो चौक बिजयबानी से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी भूरा पिता मांगीलाल सालवी (42), मुकेश पिता मांगीलाल सालवी (39) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7525 रूपयें नगदी, 02 मोबाईल, 02 केल्क्युलेटर तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को नंदानगर रोड़ नं.-03 से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी राजू पिता कैलाश कुशवाह (30) एवं रविन्द्र पिता तुलसीराम मराठा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें नगदी तथा सट्‌टाउपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को बीमा अस्पताल के पीछे से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें भागीरथपुरा निवासी गणेश पिता लक्ष्मीनारायण (26) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को चोईथराम चौराहा एवं पवनपुत्र नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें रघु पिता राम बंजारा (38), निवासी-अमर पैलेस कालोनी तथा राजेश पिता शंकरलाल सोलंकी (42), निवासी-पवनपुत्र नगर इन्दौर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 510 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को लाला का बगीचा कुएं के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी प्रवीण पिता लक्ष्मीनारायण वर्मा (23) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 230 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को इन्दौर बायपास सांवेर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सांवेर निवासी महेश पिता इन्दरमल लौहार एवं इमरानपिता नसरत को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 210 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2014- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पानदा नावदा रोड़ एवं ग्राम हरसोला से अवैध शराब ले जाते मिले  सालिगराम पिता अम्बाराम (45) निवासी-खेड़ा नावदा तथा बाबूलाल पिता मोहनलाल (37) निवासी-हरसोला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1110 रूपयें कीमत की 37 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को 19.30 बजे,  मधुर कोरियर के पास छोटीग्वालटोली से अवैध शराब ले जाते मिले मालवीय नगर निवासी राजेश पिता कालू बलाई (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 29 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जीरा फैक्ट्री के पास कीझोपड़पट्‌टी एवं धार रोड़ चंदू वाला रोड़ से अवैध शराब ले जाते मिले बबलू पिता मुन्नवर (40) निवासी-माली मोहल्ला लाबरिया भेरू तथा राजूबाई पति कालू सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर देशी एवं 20 क्वाटर देशी मसाला अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को 09.30 बजे,  अरण्डिया बायपास से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी प्रितमसिंह पिता सागर सिंह (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को 10.30 बजे,  जबरन कालोनी मरीमाता के बगीचे से अवैध शराब ले जाते मिले सिंधी कालोनी निवासी कैलाश पिता हरिराम राजपूत (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को 20.55 बजे,  नयापुरा से अवैध शराब ले जाते मिले नयापुरा अलवासा निवासी मोहन पिता जमनालाल (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 05 लीटरअवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को 15.30 बजे,  भील मोहल्ला लिम्बोदी से अवैध शराब ले जाते मिले ग्राम लिम्बोदी निवासी लीलाबाई पति मोहनलाल (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रूपयें कीमत की 02 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2014- पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को 11.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचमूर्ति नगर गली नं.-2 से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के निवासी विशाल उर्फ लग्गा पिता कन्हैयालाल सालवी (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गई। 
            पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को 21.30 बजे, मछली बाजार चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, शेखर नगर निवासी जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता रमेश बंजारा (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।