Thursday, January 23, 2014

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 21 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तंजीम नगर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑखेलते मिलें रमजान, इम्तियाज, आरिफ, मुन्नू, शकील, निजाम एंव अब्दुल रशीद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 19750 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अयोध्या कालोनी से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें राहुल पिता सुरेश, साकेत पिता वाहिद हुसैन, जावेद पिता मुंशी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 310  रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को रेडियो चौक बिजयबानी से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी भूरा पिता मांगीलाल सालवी (42), मुकेश पिता मांगीलाल सालवी (39) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7525 रूपयें नगदी, 02 मोबाईल, 02 केल्क्युलेटर तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को नंदानगर रोड़ नं.-03 से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी राजू पिता कैलाश कुशवाह (30) एवं रविन्द्र पिता तुलसीराम मराठा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें नगदी तथा सट्‌टाउपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को बीमा अस्पताल के पीछे से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें भागीरथपुरा निवासी गणेश पिता लक्ष्मीनारायण (26) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को चोईथराम चौराहा एवं पवनपुत्र नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें रघु पिता राम बंजारा (38), निवासी-अमर पैलेस कालोनी तथा राजेश पिता शंकरलाल सोलंकी (42), निवासी-पवनपुत्र नगर इन्दौर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 510 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को लाला का बगीचा कुएं के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी प्रवीण पिता लक्ष्मीनारायण वर्मा (23) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 230 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को इन्दौर बायपास सांवेर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सांवेर निवासी महेश पिता इन्दरमल लौहार एवं इमरानपिता नसरत को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 210 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment