Thursday, February 18, 2010

दिनांक १९-फरवरी-२०१० दषहरा मैदान पर भाजपा व्दारा आयोजित आमसभा के लिये यातायात का विषेष प्रबन्ध


दिनांक १९फरवरी-२०१० को दषहरा मैदान पर भारतीय जनता पार्टी की आम सभा व्यवस्था के लिये व्ही.व्ही.आय.पी./व्ही.आय.पी.का आगमन ओमेक्स सिटी से दषहरा मैदान तक होगा ।  सभी व्ही.व्ही.आय.पी./व्ही.आय.पी. का कारकेट ओमेक्स सिटी से बायपास होकर होकर रिंगरोड  तसल्ली ढाबा/अग्रवाल पब्लिक स्कूल से ,पिपल्याहाना चौराहा, मूसाखेड़ी चौराहा,तीन ईमली चौराहा,आषाराम बाबू चौराहा भॅवरकुॅआ  टॉवर चौराहा,जूनीइंदौर ब्रिज,पलसीकर चौराहा,कर्बला से महूनाका चौराहा होकर अन्नपूर्णा से सभास्थल दषहरा मैदान पर पहुॅचेगा ।  इन सभी व्ही.व्ही.आय.पी. तथा व्ही.आय.पी. का सभा स्थल पहुॅचने का कार्यक्रम दोपहर २ से प्रारम्भ हो जावेगा,जो एक साथ न होकर थोड़े-थोड़े अन्तराल पर लगातार जारी रहेगा । इन सभी व्ही.व्ही.आय.पी.तथा व्ही.आय.पी. के आवागमन की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही साथ रिंगरोड़ का सामान्य यातायात को लगातार सुचारू रूप से संचालित करने के लिये आवष्यकतानुसार कुछ स्थानों पर कुछ समय के लिये रिंगरोड़ का यातायात रोका जाना संभव है ।    सुरक्षा की दृष्टि से एवं यातायात की सुगमता हेतु पष्चिम क्षेत्र में ट्रान्सर्पोट नगर से निकलने वाले भारी वाहन दोपहर २ बजे शाम ६ बजे तक आवागमन के लिये प्रतिबंधित रहेगें,गाड़ी अड्डे से निकलने वाले सभी प्रकार के लोड़िग वाहन जो जबरन कॉलोनी होकर निकलते एैसे वाहन भी दोपहर २ बजे से शाम ६ बजे आवागमन हेतु  प्रतिबंधित रहेगें,चन्दननगर से गंगवाल की ओर भी कोई भी लोड़िग वाहन नहीं आ सकेगें । गॉधी नगर के शहर के अन्दर प्रवेष करने वाले लोड़िग वाहन भी उपरोक्त समय के लिये प्रतिबंधित रहेगें ।
 यथासंभव मार्ग परिवर्तन व्यवस्था के अन्तर्गत नौलखा बस स्टैण्ड से भॅवरकुॅआ होकर महू/खण्डवा की ओर जाने वाली बसे नौलखा बस स्टैण्ड से तीन ईमली होकर आषाराम बापू चौराहा होकर राजीवगॉधी से अपने गन्तव्य दिषा की ओर प्रस्थान कर सकेगी । इसी तरह लोहामण्डी की ओर से आने वाले भार वाहन नौलखा होकर उपरोक्त मार्ग से ही अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें । राजीव गॉधी चौराहे की ओर से आने वाले यात्री/भार वाहन जो नौलखा होकर ट्रान्सर्पोट नगर आना चाहते है अथवा नौलखा तक आना चाहते है,इसमें बस वाहन राजीव गॉधी चौराहा होकर  आषाराम बापू तीन ईमली होकर नौलखा जा सकेगी तथा लेकिन समस्त प्रकार के भार वाहन इस मार्ग पर २ बजे से शाम ६ बजे तक प्रतिबंधित रहेगे । इसके अलावा ट्रान्सर्पोट नगर से निकले वाले सभी भार वाहन का निकलना प्रतिबंधित रहेगा । इसके अतिरिक्त गाड़ी अड्डा से निकल जबरन कॉलोनी होते हुए आगे जाने वाले सभी प्रकार के लोड़िग वाहन दोपहर २ बजे से ६ बजे तक प्रतिबंधित रहेगें ।

पुलिस द्वारा संघन चैंकिग

 शहर मे सुरक्षा व्यवस्था बनायें रखने हेतु इन्दौर पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा संघन चैंकिग कार्यवाही की जा रही है। जिसमें मुख्य रूप से :- 
(१) जिन मकान मालिको द्वारा किरायेदारो की जानकारी सम्बधित पुलिस थाने पर नही दी गई है, ऐसे मकान मालिक अपने किरायेदारो की जानकारी तत्काल सम्बधित थाने को दे अन्यथा उनके विरूद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जावेगी ।
(२) शहर व देहात के बाहरी क्षैत्रो/आउटर के थानो द्वारा शहर व जिले मे  प्रवेश करने वाले वाहनो की नाकेबन्दी कर विशेष चैंकिग की जावेगी। जिसमें बगेर नम्बर वाले वाहनो, तीन सवारी वाले वाहन एवं अनाधिकृत रूप से वाहनो पर उपयोग की जा रही लाल बत्ती/पीली बत्ती के वाहनो को जप्त किये जायेगे।
(३) रेल्वे स्टेशन ,बस स्टेण्ड, विमानतल, तथा थानो क्षैत्र के मुख्य मार्गो पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जाकर सदिग्ध तत्वो, अनजान व्यक्तियो की गतिविधियो पर बारिकी से नजर रखी जावेगी, पूर्व से तयशुदा नाकाबन्दी स्थलो पर पुलिस द्वारा वाहनो एवं संदिग्ध व्यक्तियो की सघन जॉच की जावेगी।
(४) शहर के थाना क्षैत्रो के भीडभाड वाले स्थानो मुख्य बाजारो, धार्मिक स्थलो आदि पर भी विशेष निगाह रखी जावेगी।
(५) शहर मे विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत सभी होटल, ढाबा, लॉज, धर्मशाला,नवीन कालोनियों, फार्म हाउसो, बन्द पडे व निर्माणधीन भवनो एवं कारखानो तथा ऐसे ही अन्य स्थान जहां संदिग्ध व्यक्तियो की छुपने की सम्भावना रहती है, वहां पर सघंन जॉच की जाकर कडी नजर रखी जावेगी।
(६) शहर के सभी थानो की मोबाइलें सत्‌त रूप से अपने-अपने थाना क्षैत्रो मे पेट्रोलिंग करेगी।
(७) शहर मे सार्वजनिक स्थलो जैसे अस्पताल, बस स्टेण्ड,रेल्वे स्टेशन, फुटपाथ आदि स्थानो पर रात्री मे सोने वाले व्यक्तियो पर भी विशेष नजर रखी जावेगी।
(८) शहर मे किसी भी थाना क्षैत्रार्न्तगत उन्मादी, शरारती, एवं संदेही तत्व पाये जाने पर उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जावेगी , एवं विधि विरूद्ध/राष्ट्र विरोधी क्रियाकलापो से जुडे संदिग्ध व्यक्तियो की जॉच की जाकर उनके विरूद्ध भी कडी कार्यवाही की जावेगी। 
(९) शहर मे स्थित सभी एसटीडी/ पीसीओ एवं साइबर केफों की सघन चैकिंग कर, यहां पर आने जाने वाले व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जावेगी।
(१०) जनता के लिये विशेष निर्देश -:
१-किसी भी लावारिस वस्तु को न छुऐं एवं न ही किसी को छूने दे।
२-किसी भी वस्तु को न खोले न ही उसमे छेद करने का प्रयास करें।
३- संदिग्ध वस्तु के पास रेडियो,वायरलेस, व मोबाईल का उपयोग न करे।
४- लावारिस वस्तु पर टार्च की रोशनी न डालें।
५- संदिग्ध वस्तु को पानी मे न डाले।
६- संदिग्ध वस्तुओं को किसी भवन मे न रखें।
७- घबराहट मे आकर हडबडी न मचाऐं।
८- कोई भी संदिग्ध वस्तु प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस कन्ट्रोलरूम को फोन नं०-१००, २५२२५००, २५२२५०१ पर या आस-पास के पुलिस थानो को सूचित करें।

किरायेदारों की सूचना नही देने पर मकान मालिकों व होटल संचालकों के बिरूद्ध कार्यवाही की गई

पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०१० को अपने थाना क्षैत्र मे रहने वाले किरायेदारों की चैकिंग की गई, मकान मालिक कृष्णकुमार पिता रामाराव निवासी १७ फ्रीगंज मरीमाता इन्दौर, नरेन्द्र पिता अयोध्याप्रसाद (५०) निवासी २८ फ्रीगंज मरीमाता इन्दौर ,समाधान पिता गोविन्द (३८) निवासी रेडवाल कालोनी भागीरथपुरा इन्दौर, तथा  पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा थाना क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक दिनेश पिता राजेन्द्र (३२) निवासी १२५/१ मालवीयनगर इन्दौर तथा , पुलिस थाना जूनीइन्दौर क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक सन्तोष पिता गणेशराम (४२) निवासी ५४ रूपरामनगर इन्दौर,  द्वारा अपने मकानो मे किराये से रखे किरायेदारों की सूचना पुलिस थानो पर नही दी थी । पुलिस द्वारा सभी मकान मालिकों के विरूद्ध धारा १८८ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०१० को अपने थाना क्षैत्रन्तर्गत आ.के. लॉज नसिया रोड छोटी ग्वालटोली इन्दौर के संचालक परवेन्द्र पिता श्यामसुन्दर सोनी (४७) निवासी ३६२ सुखलिया इन्दौर तथा होटल त्रिवेणी के संचालक राजकिशोर पिता चन्द्रसेन (२३) निवासी नसिया रोड इन्दौर, द्वारा दिनांक १७ फरवरी २०१० के पूर्व दोनो संचालको ने दो युवकों को लॉज व होटल मे बिना पहचान के व बिना पहचान पत्र के ठहराया। पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा आ.के. लॉज व होटल के संचालक के विरूद्ध धारा १८८ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।

०४ आदतन अपराधी एवं ११ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

सायकल व स्टेपनी चुराते हुए दो गिरफ्तार

पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०१० के १८.३० बजे सुनील पिता मोहनलाल वर्मा (३१) निवासी ८९ नार्थतोडा इन्दौर की रिपोर्ट पर राजमोहम्मद पिता एहमद खान (२४) निवासी ४२ इमलीबाजार इन्दौर के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक १७ फरवरी २०१० को राधिका टेलीकॉम आडाबाजार इन्दौर के बाहर आम रोड से फरियादी की ५०० रूपये कीमत की एक सायकल चुराकर ले जाते हुए मौके पर ही पकड लिया। पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा आरोपी राजमोहम्मद को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
        इसी प्रकार पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०१० के ५.३५ बजे मोहम्मद शरीफ पिता मोहम्मद सफी (५०) निवासी ८८ उदयपुरा इन्दौर की रिपोर्ट पर कालू उर्फ कल्लू खान पिता एहमद (५०) निवासी ३४ रानीपुरा इन्दौर के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं । पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक १७ फरवरी २०१० को उदयपुरा नफीस बेकरी के पीछे फरियादी के ऑटो रिक्सा से एक स्टेपनी चोरी कर ले जा रहा था जिसे फरियादी द्वारा मौके पर ही पकड लिया। पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा आरोपी कालू उर्फ कल्लू खान को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०१ स्थाई, ४२ गिरफ्तारी व १५१ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई ४२ गिरफ्तारी व १५१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत  ०१ स्थाई ४२ गिरफ्तारी व १५१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते पॉच गिरफ्तार

पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा दिनांक १७ फरवरी २०१० को सरवटे बस स्टेण्ड के पास शिवमन्दिर के सामने इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही रहने वाले रमेश, अर्जुन तथा कुतुल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २६० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस हीरानगर द्वारा दिनांक १७ फरवरी २०१० को मेघदूतनगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही के रहने वाले जगदीश पिता महावीर प्रसाद यादव (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार १४० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक १७ फरवरी २०१० को पंचम की फैल इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही गोमा की फैल के रहने वाले उमेश पिता विश्वनाथ (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक १७ फरवरी २०१० को सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर निवासी रमेश पिता कन्हैयालाल प्रजापत (३६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।     पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक १७ फरवरी २०१० को भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही भागीरथपुरा इन्दौर निवासी संतोष पिता ओंकार सिह (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

पुलिस हातोद द्वारा दिनांक १७ फरवरी २०१० को बडागेट के पास हातोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही नई आबादी हातोद निवासी मंगल पिता बाबूलाल (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया। पुलिस हातोद द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।