Thursday, June 10, 2010

वेन चालक को कट्टा अडाकर लूटने के मामले मे चार के विरूद्ध प्रकरण एक आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १० जून २०१०- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ९ जून २०१० के ००.१० बजे रात ग्राम बडोदिया खान निवासी पप्पूसिह पिता प्रवीणसिह सोंलकी (३२) की रिपोर्ट पर भूरा उर्फ देवनाथ पिता मोतीलाल (२१) निवासी केसरीपुरा सांवेर, भीमा उर्फ जितेन्द्र पिता मोतीलाल निवासी चन्द्रभागा सांवेर, बबलू पिता नानूराम तथा लक्की पिता ओमप्रकाश के विरूद्ध धारा ३९४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की जॉच मे खुलासा हुआ कि फरियादी पप्पूसिह कल दिनांक ०८ जून २०१० के रात्री ११.३० बजे अपने किसी काम से उज्जैन रोड से अपनी मारूती वेन क्रंमाक एमपी-०९/बीए/२७२४ से सावेर आ रहा था तथी ग्राम किठोदा के पास उपरोक्त चारो आरोपियो ने पप्पूसिह की वेन को रोककर चाकू व देशी कट्टा अडाकर जेब मे रखे १०० रूपये नगद छीनकर  भागने लगे तभी आरोपी द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोगो की मदद से आरोपी भूरा उर्फ देवनाथ पिता मोतीलाल (२१) निवासी केसरीपुरा सांवेर को मौके पर ही पकड लिया। पुलिस सांवेर द्वारा आरोपी भूरा उर्फ देवनाथ को गिरफ्तार कर लिया है तथा इसके अन्य तीनो फरार साथियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जिनके के गिरफ्तार होने पर और भी कई लूट की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है। सभी आरोपियो के विरूद्ध पूर्व के भी कई आपराधिक प्रकरण पजींबद्ध है।

बेग मे रखा पर्स चुराने वाली महिला गिरफ्तार

  इन्दौर- दिनांक १० जून २०१०- पुलिस सराफा द्वारा कल दिनांक ९ जून २०१० को २०.१० बजे बेैक कालोनी अन्नपूर्णा इन्दौर निवासी श्री मती जयमाला गजेशवर पुत्री मुरलीधर (४०) की रिपोर्ट पर जमनाबाई पति किशनराव मराठा (४०) निवासी माताजी टैकरी के पास झोपडपट्टी जिला देवास के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक ९ जून २०१० के १७.३० बजे फरियादिया जयमाला गजेश्वर स्टेट बैंक राजवाडा परिसर मे अपने बैंक के काम से गई थी उसी समय आरोपिया जमनाबाई ने फरिदिया के बेग मे रखा एक पर्स जिसमें ५१० रूपये नगद रखे थे चुरा लिया जिसे फरियादी द्वारा देख लेने पर व चिल्लाने पर आसपास के लोगो की मदद से मौके पर ही पकड लिया। पुलिस सराफा द्वारा आरोपियो महिला जमनाबाई को गिरफ्तार कर इसके चुराया गया पर्स मय रूपये के बरामद कर लिया हैं।पुलिस सराफा द्वारा आरोपिया महिला जमनाबाई से अभी अन्य वारदातो के सम्बध मे पूछताछ की जा रही हैं इससे अन्य और भी वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

०७ आदतन अपराधी एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १० जून २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०६ स्थाई, ३७ गिरफ्तारी व २४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक १० जून २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०६ स्थाई, ३७ गिरफ्तारी व २४, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०६ स्थाई, ३७ गिरफ्तारी व २४, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित पॉच गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १० जून २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०९ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोविन्दनगर खारचा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले ओंकारसिह पिता बनारसीलाल शाह (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ०९ जून २०१० को झूलेलाल नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले विजय पिता अम्बारसिह बंजारा (३७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २८ क्वाटर बरामद की गई। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक ०९ जून २०१० को ग्राम चन्द्रवतीगंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुए ग्राम फतेहाबाद नीलगंगा जिला उज्जैन निवासी सोनू पिता रमेशचन्द्र कुमावत (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।    पुलिस बेटमा द्वारा कल दिनांक ०९ जून २०१० को ग्राम रावत बेटमा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही बजरंगपुरा बेटमा निवासी पीन्टू पिता खाक पारदी(२०),तथा आनन्द पिता खाक पारदी (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८'१८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त चार जुऑरी गिरफ्तार

 इन्दौर- दिनांक १० जून २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक ०९ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रगतिनगर कनाडियारोड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही यहीकनाडिया रोड इन्दौर निवासी राजकुमार पिता गोरेलाल जैन (४०) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५७० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक ०९ जून २०१० को सिमरोल बस स्टेण्ड यात्री प्रतिक्षायलय से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही सिमरोल के रहने वाले दिनेश पिता रमेश गवली (४०), राजू पिता रामेश्वर (३६), तथा राजेश पिता राधेश्याम अग्रवाल (३०) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ५४५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १० जून २०१०- पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक ०९ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गंगाबगीची के पास नन्दननगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही १० मिश्रावाला रोड चन्दननगर इन्दौर निवासी अनिस पिता मोहम्मद खां (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया। पुलिस चन्दननगर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।