Thursday, June 12, 2014

अज्ञात हत्याकाण्ड का पर्दाफाश, आरोपीगण पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर -दिनांक 12 जून 2014-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन-2 श्री रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 10 जून 2014 को थाना कनाड़िया अन्तर्गत टे्रजर टाउनशिप के पीछे झलारिया बायपास क्षेत्र में एक खेत मे एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षप्त शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, लाश गर्मी और धूप की वजह से खराब हो गया था, जिसे तत्काल पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक की पहचान हेतु तत्काल आस-पास के थानो एवं जिलों को सूचित किया गया। मृतक के पोस्टमार्टम के उपरांत पाया गया कि मृतक की हत्या मारपीट एवं गला घोंटने के कारण हुई है, इस पर पुलिस द्वारा हत्या का प्रकरण दर्ज कर पृथक-पृथक टीमें बनाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। मृतक के कपड़ो एवं जूतो के आधार पर आसपास के जिलो के थानो से भी जानकारी प्राप्त की गयी, जिसमें अन्य गुमइंसानो के साथ ही पता लगा कि ग्राम अजंन थाना भीकनगांव जिला खरगोन से दिन शुक्रवार 06.06.14 को कालूपिता मनिया भील अपनी मोटर सायकल से ग्राम डालियाखेड़ी गया था, जहां से वह वापस घर नहीं आया। पुलिस टीम द्वारा अजंन गांव से उसके परिजनो को इंदौर लाकर शव की शिनाखत करवाने पर उसे कालू पिता मनिया भील (35) निवासी अंजन गांव थाना-भीकनगांव के रूप में पहचाना। इसी के साथ यह भी स्पष्ट हो गया कि मृतक कालू की मोटर सायकल एवं मोबाइल गायब है
    पुलिस ने अविलंब परिजनो से पूछताछ के आधार पर विभिन्न टीमें बनाकर मृतक की मोटर सायकल, मोबाइल एवं आरोपियों की तलाश प्रारंभ की। तुरंत किए अनुसंधान से यह तथ्य ज्ञात हुआ कि मृतक की दो पत्नियों के अतिरिक्त एक अन्य महिला सुरलीबाई निवासी डालिया खेड़ी थाना-सनावद जिला खरगोन में तीसरी पत्नि के रूप में रहती है, जिसके पुराने पति से 04 बच्चे तथा दो बच्चे कालू के भी है। पुलिस ने सुरलीबाई से पूछताछ की एवं संदेह के आधार पर सुरलीबाई के दामाद संजू जो ग्राम डकाच्या मे रहता है, भूरू निवासी-बड़वानी, तथा अनिल निवासी-सबलगढ़ एवं सुरलीबाई के पूर्व पति के लड़के राकेश से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होने सच्चाई उगल दी। सभी आरोपियों ने बताया कि मृतक कालू तथा सुरलीबाई उसके पूर्व पतिकी लड़की भारती के विवाह का झगड़ा लेने के लिये डकाच्या आये थे। संजू को विवाद होने की आशंका होने से उसने भूरू, राकेश तथा अनिल को भी बुलवा लिया था। कालू एवं सुरलीबाई के आने पर सब लोगो ने शराब पी तथा पूर्व योजना जिसमें सुरलीबाई भी शामिल थी, उन्होने कालू पर टॉमी और पत्थर से वार किया, एक साथ हुए इस हमले से कालू की मौके पर हीे मौत हो गई। आरोपियों ने पत्थर से मृतक का चेहरा क्षत-विक्षप्त कर दिया ताकि पहचाना ना जा सके एवं मृतक को मृत हालत में उसकी मोटर सायकल पर बैठाकर टे्रजर टाउनशिप के पीछे झलारिया बायपास क्षेत्र में एक खेत में डाल दिया और उस पर मिट्‌टी डाल दी। आरोपियों के कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन तथा तिन्छा फाल से जली हुई हालत में मोटर सायकल भी बरामद कर ली गई है। 
          पुलिस द्वारा 24 घंटे के अन्दर ही त्वरित कार्यवाही कर इस अज्ञात हत्याकाण के सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर लिया है।

नकबजन गिरोह क्राईम बांच की गिरफ्त में लाखो रूपये के सोने चांदी के जेवरात बरामद

इन्दौर -दिनांक 12 जून 2014-उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने शहर में नकबजनी की घटनाओ को रोकने हेतु अति0 पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री दिलीप सोनी को निर्देशित किया था। इस पर अपराध शाखा के उप पुलिस अधीक्षक आर0सी0 राजपूत के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति सेक्योरिटी गार्ड की वर्दी में अपने साथी के साथ चोरी कर माल बेचने के लिये अन्नपूर्णा क्षैत्र मे घूम रहा हैं । इस पर टीम ने मुखबिर द्वारा बताए हुलिया के व्यक्तियो की सघन तलाश की तो इस प्रकार के दो व्यक्ति मिले जिनकी तलाशी ली गई तो उनके पास सोने चादी के जेवरात मिले। इनसे जेवरातो के संबंध में टीम द्वारा कड़ी पूछताछ की गई तो उन दोनो व्यक्तियो द्वारा अन्नपूर्णा क्षैत्र से कई चोरियॉ करना कबूल किया। आरोपियो ने अपना नाम बाल किशन उर्फ बालू (सिक्यूरिटी गार्ड) पिता गेंदालाल जाति हरिजन (45) निवासी-सुदामानगर झोपडपटटी हाल-राऊ कांकड इंदौर तथा गुना उर्फ देवेन्द्र पिता राजू जातिभील (18) निवासी-सुदामानगर झोपडपटटी हाल-विनयनगर इंदौर का रहना बताया। आरोपी चोरी किये गये माल को बेचने की फिराक में थे कि  टीम ने इन्हे पकड़ लिया। क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना अन्नपूर्णा के स्टाफ की मदद से आरोपियो की निशादेही पर करीब 02 लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरात जप्त किये । आरोपियो ने अन्नपूर्णा क्षैत्र मे पांच स्थानो पर चोरियॉ करना बताया ,जिनका थाना अन्नपूर्णा पर रिकार्ड देखते अपराध क्रं. 02/14 ,107/14, 321/14, 439/14,228/14 धारा 457,380 भादवि0 एंव 454,380 भादवि0 के अपराध पंजीबद्व हैं।  
    आरोपियो से अन्य मामलो के संबंध में पूछताछ की जा रही है । कई अन्य मामलो के खुलासा होने की संभावना हैं। आरोपी बाल किशन पूर्व मे हत्या व मारपीट के प्रकरणों मे अजीवन कारावास की सजा पा चुका हैं तथा आरोपी गुना भी पूर्व मे चोरी के मामले मे पकडा जा चुका है। दोनो आरोपियों को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु मय माल मुलजिम के थाना अन्नपूर्णा के सुपुर्द किया गया। 
     इस कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक कैलाश पाटीदार ,सउनि. नाथूराम दुबे,  प्र.आर. तेजसिंह, राजभान, आरक्षक सुभाषसूर्यवंशी, दीपक वर्मा, अजीज खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

15 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 जून 2014 को शहरमें अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 01 फरारी, 37 गिरफ्तारी तथा 126 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 12 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 जून 2014 को 05 स्थायी, 01 फरारी, 37 गिरफ्तारी तथा 126 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 17 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 जून 2014- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 11 जून 2014 को 20.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जूनी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें दीपक, सरदार, सुनील, शब्बीर, आबीद, लोकेश, रमेश, अजय, पैम तथा गौरव को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कलदिनांक 11 जून 2014 को 17.00 बजे, नयापुरा गौतमपुरा से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें शरीफ, राधेश्याम, नजर तथा सिद्‌दीक को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 955 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 11 जून 2014 को 20.45 बजे, भीमनगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले मनोज उर्फ मधु पिता प्रभाकर मराठा (25) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 11 जून 2014 को 17.00 बजे, रामानंद नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें राजनगर इंदौर निवासी डालचंद्र पिता माधोलाल साहू (59) तथा भरत पिता गब्बू सिंह (41) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 190 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 जून 2014- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 11 जून 2014 को 17.45 बजे,मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ई सेक्टर चंदननगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले जुवेर उर्फ डनी पिता मोहम्मद शाहीद मंसूरी (20) तथा नंदननगर निवासी फरीद उर्फ भय्‌यू उर्फ सेवड़ा पिता मुन्ना रफीक (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 16 हजार रूपयें कीमत 400 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 11 जून 2014 को 15.30 बजे, मैकेनिक नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले पालदा निवासी अरूण पिता चंपालाल (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 जून 2014- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा  कल दिनांक 11 जून 2014 को 11.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खातीवाला टैंक इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, ग्राम गढ़ी निवासी चेतन पिता मुन्नालाल यादव (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस द्वारा आरोपी कोगिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।