Thursday, June 12, 2014

अज्ञात हत्याकाण्ड का पर्दाफाश, आरोपीगण पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर -दिनांक 12 जून 2014-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन-2 श्री रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 10 जून 2014 को थाना कनाड़िया अन्तर्गत टे्रजर टाउनशिप के पीछे झलारिया बायपास क्षेत्र में एक खेत मे एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षप्त शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, लाश गर्मी और धूप की वजह से खराब हो गया था, जिसे तत्काल पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक की पहचान हेतु तत्काल आस-पास के थानो एवं जिलों को सूचित किया गया। मृतक के पोस्टमार्टम के उपरांत पाया गया कि मृतक की हत्या मारपीट एवं गला घोंटने के कारण हुई है, इस पर पुलिस द्वारा हत्या का प्रकरण दर्ज कर पृथक-पृथक टीमें बनाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। मृतक के कपड़ो एवं जूतो के आधार पर आसपास के जिलो के थानो से भी जानकारी प्राप्त की गयी, जिसमें अन्य गुमइंसानो के साथ ही पता लगा कि ग्राम अजंन थाना भीकनगांव जिला खरगोन से दिन शुक्रवार 06.06.14 को कालूपिता मनिया भील अपनी मोटर सायकल से ग्राम डालियाखेड़ी गया था, जहां से वह वापस घर नहीं आया। पुलिस टीम द्वारा अजंन गांव से उसके परिजनो को इंदौर लाकर शव की शिनाखत करवाने पर उसे कालू पिता मनिया भील (35) निवासी अंजन गांव थाना-भीकनगांव के रूप में पहचाना। इसी के साथ यह भी स्पष्ट हो गया कि मृतक कालू की मोटर सायकल एवं मोबाइल गायब है
    पुलिस ने अविलंब परिजनो से पूछताछ के आधार पर विभिन्न टीमें बनाकर मृतक की मोटर सायकल, मोबाइल एवं आरोपियों की तलाश प्रारंभ की। तुरंत किए अनुसंधान से यह तथ्य ज्ञात हुआ कि मृतक की दो पत्नियों के अतिरिक्त एक अन्य महिला सुरलीबाई निवासी डालिया खेड़ी थाना-सनावद जिला खरगोन में तीसरी पत्नि के रूप में रहती है, जिसके पुराने पति से 04 बच्चे तथा दो बच्चे कालू के भी है। पुलिस ने सुरलीबाई से पूछताछ की एवं संदेह के आधार पर सुरलीबाई के दामाद संजू जो ग्राम डकाच्या मे रहता है, भूरू निवासी-बड़वानी, तथा अनिल निवासी-सबलगढ़ एवं सुरलीबाई के पूर्व पति के लड़के राकेश से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होने सच्चाई उगल दी। सभी आरोपियों ने बताया कि मृतक कालू तथा सुरलीबाई उसके पूर्व पतिकी लड़की भारती के विवाह का झगड़ा लेने के लिये डकाच्या आये थे। संजू को विवाद होने की आशंका होने से उसने भूरू, राकेश तथा अनिल को भी बुलवा लिया था। कालू एवं सुरलीबाई के आने पर सब लोगो ने शराब पी तथा पूर्व योजना जिसमें सुरलीबाई भी शामिल थी, उन्होने कालू पर टॉमी और पत्थर से वार किया, एक साथ हुए इस हमले से कालू की मौके पर हीे मौत हो गई। आरोपियों ने पत्थर से मृतक का चेहरा क्षत-विक्षप्त कर दिया ताकि पहचाना ना जा सके एवं मृतक को मृत हालत में उसकी मोटर सायकल पर बैठाकर टे्रजर टाउनशिप के पीछे झलारिया बायपास क्षेत्र में एक खेत में डाल दिया और उस पर मिट्‌टी डाल दी। आरोपियों के कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन तथा तिन्छा फाल से जली हुई हालत में मोटर सायकल भी बरामद कर ली गई है। 
          पुलिस द्वारा 24 घंटे के अन्दर ही त्वरित कार्यवाही कर इस अज्ञात हत्याकाण के सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर लिया है।

No comments:

Post a Comment