Sunday, October 14, 2012

नशीले पदार्थ खिलाकर चार पहिया वाहनों को चुराने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार



दिनांक 29 अगस्त 2012 को दो अज्ञात आरोपियों द्वारा टवेरा वाहन बुक कराकर रास्ते में ड्रायवर को चाय में नशीली गोली मिलाकर, टवेरा लेकर भाग गये थे, चोरी का वाहन खरीदने वाला सह आरोपी भी गिरफ्तार, टवेरा कीमती करीबन 4 लाख रूपयें की बरामद, पूर्व में भी चोरी के आरोपो में गिरफ्तार हो चुके है आरोपी
इन्दौर -दिनांक 14 अक्टूबर 2012- इंदौर शहर में बढती चोरी एवं लूट की घटनाओं को देखते हुये पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) डॉ आशीष द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षकद्वय अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय एवं जितेन्द्र सिह को निर्देशित किया गया था। थाना बाणगंगा के अप0क्रं. 802/12 धारा 328, 379 भादवि में अज्ञात आरोपीयों द्वारा दिनांक 29/8/12 को जिला झाबुआ से एक टवेरा क्रं. एमपी-45 टी 0272 झाबुआ से इंदौर व इंदौर से दाहोद गुजरात जाने के लिये बुक कराकर ड्रायवर को चाय में नशीली गोलीयॉ मिलाकर पिला दी एवं अरविंदो अस्पताल बस स्टाप पर ड्रायवर को बेहोशी की हालत में पटककर पर्स में रखे रूपये, मोबाईल एवं टवेरा वाहन लेकर चले गये थे। निरी0जंयत राठौर के नेतृत्व में उप निरी0 आमोद सिह राठौर, सउनि अशोक गुर्जर, आर0 रामप्रकाश बाजपेयी, बशीर खान, सुरेश मिश्रा की एक टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा उक्त अपराध में पतारसी करने पर पाया कि आरोपीयो द्वारा ड्रायवर को नशीली चाय पिलाने के बाद छोटी ग्वालटोली बस स्टेंड पर खाना खिलाया गया जिनका हुलिया ड्रायवर द्वारा बताये गये हुलिये से मिलता जुलता एवं उनकी आपस में बातचीत की भाषा गुजराती थी।
             टीम को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की बताये गये हुलिये के व्यक्ति ग्राम बालसिनोर जिला खेडा गुजरात के रहने वाले है। उक्त टीम द्वारा गुजरात मे बालसिनोर जिला खेडा पहुचकर पतारसी की तो हुलिये वाले व्यक्तियों के नाम 1. मुस्तफा पिता हकिमउद्‌दीन बोहरा (44) निवासी बोहरवड, बोहरा मस्जिद के पास ग्राम बालसिनोर, जिला खेडा 2. अहमद पिता रसुलभाई शेख (47) निवासी लोहारवाडा मेन बाजार ग्राम बालसिनोर जिला खेडा गुजरात पाया गया । टीम द्वारा उक्त नामों के व्यक्तियों को पकडकर थाना बालसिनोर ले जाकर सखती से पूछताछ की तो उन्होने डायवर देवचंद पिता दीता भील निवासी अमरपुरा झाबुआ को नशीली गोली (ativan 2 mg) जो कि मुबंई के भंयदर इलाकेसे खरीदी गई थी , चाय में मिलाकर पिलाकर ड्रायवर के बेहोश होने पर टवेरा ले जाना स्वीकार किया। उक्त टवेरा वाहन को दोनो आरोपीयों द्वारा लगातार चलाकर कच्छ भुज (गुजरात) पहुचे और वहा अवैध शराब ठेकेदार अनुपसिह पिता अभयसिह (30) निवासी ग्राम केरा बडदिया भुज जिला कच्छ को 90,000/- रूपये में बेच दी ।
         आरोपी मुस्तफा पिता हकीमउद्‌दीन पूर्व में इसी प्रकार की घटना कर महाराष्ट व मुबंई के थाना मसगवा जे0जे0 रोड, थाना पायदुनी, थाना मुम्बरा व गुजरात के अहमदाबाद जीआरपी थाना, से दो क्वालिस और दो टवेरा सहित पकडा जा चुका है तथा  राजस्थान के थाना जालोर, व गुजरात के थाना नडियाद में टे्रक्टर के फर्जी दस्तावेज बनाने में पकडा जा चुका है । उक्त मामलों में आरोपी मुस्तफा को सजा हो जाने पर पेशी के दौरान पुलिस वालो को चकमा देकर फरार हो गया था जिस पर राजस्थान के आबु रोड थाने पर मुकदमा दर्ज हुआ था।
           अनुपसिह पिता अभयसिह निवासी ग्राम केरा बडदिया भुज जिला कच्छ गुजरात का अवैध शराब का बडा ठेकेदार है इस पर थाना भुज जिला कच्छ , गांधीधाम गुजरात तथा राजस्थान के चुरू, थाना रतनगढ में लगभग 50 अपराध अवैध शराबके कायम है । गुजरात में ही तीन बार पासा एक्ट में भी बंद हो चुका है।
           उक्त आरोपीयों से टवेरा वाहन कीमत रूपये 4,00,000/- मय रजिस्ट्रेद्गान व मोबाईल बरामद किया जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया जाकर पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

डॉ. एन.के. गुप्ता हत्याकाण्ड के सभी आरोपी गिरफ्तार

 
इन्दौर -दिनांक 14 अक्टूबर 2012- दिनांक 04 अक्टूबर 2012 को शाम लगभग 07.00 बजे डॉ.एन. के. गुप्ता की उनकी क्लीनिक पटेल नगर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी.त्रिपाठी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी के मार्गदशन में नगर पुलिस अधीक्षक  विजयनगर प्रशांत चौबे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक ए.के.शेषा एवं उनि राजकुमार यादव की टीम गठित की जो कि घटना के कुछ ही घंटो के बाद पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुये न केवल आरोपियों के नाम का खुलासा किया बल्कि घटना के आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। घटना के आरोपी सचिन चीना, हरीद्गा पिन्टू एवं सोनी मजरा घटनादिनांक से फरार हो गये थे जिनकी पुलिस तत्परता से तलाद्गा कर रही थी। उक्त आरोपियों का पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा 5-5 हजार रूपयें का नगद पुरूस्कार भी घोषित किया गया था। आरोपियों की लगातार उनके निवास एवं रिद्गतेदारो के घर तलाद्गा की जा रही थी। नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर प्रशांत चौबे को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपियान उज्जैन पहुॅचने वाले है। पैसो का बंदोबस्त कर दूर भागने की तैयारी में सूचना पर थाना खजराना के उनि राजकुमार यादव, प्रआर राकेश, ओमप्रकाश तिवारी, विजय सिंह आरक्षक नरेन्द्र, क्राईम ब्रांच के आरक्षक योगेन्द्र तथा थाना विजयनगर के आरक्षक शेलेन्द्र की टीम को संयुक्त रूप से रवाना किया गया। टीम ने कुशलतापूर्वक कार्यवाही करते हुये कुल 15 हजार के ईनामी फरार बदमाश सचिन चीना, सोनू मजरा एवं हरीश उर्फ पिन्टू को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
        आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हथियार 2 चाकू, 2 मोटरसाईकिल, खून लगे कपड़े एवं 01 पिस्टल बरामद की गई है। आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि भीम यादव ने सचिन को डॉ. गुप्ता को चमकाने एवं डराने के लिये भेजा था ताकि दबाव बन सके, इसी दौरान जूते उतारने पर विवाद में आरोपियों के द्वारा जघन्य हत्या घटित की गई। अभी तक की विवेचना में भीम यादव सहित 05 आरोपी नामजद किये गये है एवं धारा 120बी भादवि, 25/27 आर्म्स एक्ट बढ़ायी गयी है। आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर घटना के संबंध में साक्ष्य एवं तथ्य एकत्रित किये जा रहे है। खजराना पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की टीम की सराहनीय कार्यवाही पर वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है। 

शातिर नकबजन गिरफ्तार, 05 तोला सोना करीब 1.5 लाख रूपयें का बरामद

इन्दौर -दिनांक 14 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर प्रशांत चौबे के निर्देशन में, थाना प्रभारी एमआईजी रामनारायण सिंह व उनकी टीम के उपनिरीक्षक निर्मल श्रीवास, प्रआर. कमलाकांत, आरक्षक देवेन्द्र, विनोद तथा प्रवीण द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर शातिर नकबजन सूरज पिता जगदीश जाति बैरवा (26) निवासी पंचम की फेल इंदौर को पकड़ा तथा पूछताछ की तो इसने करीब डेढ़ माह पूर्व ज्योति यादव निवासी श्रीनगर एक्सटेंशन इंदौर के घर से चोरी करना स्वीकार किया, आरोपीको गिरफ्तार कर इससे चोरी किया गया 05 तोला सोना करीबन 1.5 लाख रूपयें का बरामद किया गया।
          उल्लेखनिय है कि आरोपी पूर्व में भी कई बार चोरी/नकबजनी की वारदाते कर चुका है, इसने विजयनगर क्षैत्र से भी चोरी की वारदाते करना स्वीकार की है। आरोपी सूरज को आज कोर्ट पेद्गा किया गया जहॉ से उसका पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर इससे पूछताछ की जा रही है। अभी इससे और भी चोरी/नकबजनी की वारदाते पता चलने की प्रबल संभावना है।

डकैती की योजना बनाते हुए 04 बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक 14 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना चंदननगर क्षैत्रान्तर्गत आज दिनांक 14 जनवरी 2012 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग ग्राम कलारिया बायपास फोरलेन धार रोड़ इंदौर पर वाहनो को लूटने तथा डकैती की योजना बना रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी चंदननगर शिवपाल सिंह व उनकी टीम के उपनिरीक्षक आर.एस. ठाकुर, सउनि राजेन्द्र ओझा, सउनि बामनिया, प्रआर भोलासिंह, जगदीश आरक्षक रतनसिंह, राजभान, अनामत, आरीफ, सुरेश तथा रामनरेश द्वारा उपरोक्त घटना स्थल ग्राम कलारिया बायपास फोरलेन धार रोड़ इंदौर से डकैती की योजना बनाते हुए मिले1. फारूख पिता जमात अली (25) निवासी भट्‌टपुरा जिला हरदा, 2. सलीम पिता रहीम (32) निवासी जगन्नाथपुरी सिरपुर इंदौर, 3. जहूर पिता रफीक शेख (32) निवासी जगन्नाथपुरी सिरपुर इंदौर तथा 4. वरूण पिता प्रेम कुमार (22) निवासी बुधनी जिला सिहोर को पकडा। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 01 स्कार्पियों बिना नंबर की, 03 तलवार, 02 पटिये कील लगे हुये बरामद किये गये है।
         पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपीयान आने जाने वाले वाहनो को लूटने व डकैती डालने की योजना बना रहे थे, इनका एक साथी रवि चम्पया निवासी चंदननगर इंदौर फरार है जिसकी पुलिस द्वारा तलाद्गा की जा रही है। पुलिस चंदननगर द्वारा उपरोक्त आरोपियान के विरूद्ध धारा 399, 402 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

11 आदतन तथा 06 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिककार्यवाही करते हुए 11 आदतन तथा 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थाई, 27 गिरफ्तारी, 128 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 14 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 अक्टूबर 2012 को 06 स्थाई, 27 गिरफ्तारी व 128 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले 11 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2012 को 15.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शासकीय मा.वि. क्रं. 4 कडावीन की दीवान की आड से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विपिन, राज, लाखन तथा योगेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3 हजार 343 रूपयें नगदीतथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
  पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2012 को 16.00 बजे रेडीमेड काम्प. परदेद्गाीपुरा से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले चन्द्रद्गोखर, विजय तथा प्रकाद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 260 रूपयें नगदी, 02 मोबाईल फोन तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
  पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2012 को 08.00 बजे कम्पैल बरगत के पेड के नीचे से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले बाबूलाल तथा संजूसिंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
  पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2012 को 15.10 बजे मालवीय नगर चौराहा से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले छोटीखजरानी नया बसेरा निवासी अजय पिता भंवर (28) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 450 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2012 को 17.25 बजे सिख मोह. भोग छोटे की दुकान के पास से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 8 कैलाद्गापुरी बंगाली चौराहा निवासी राकेद्गा पिता गणेद्गा पाण्डे(47) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 470 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।