इन्दौर -दिनांक 14 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर प्रशांत चौबे के निर्देशन में, थाना प्रभारी एमआईजी रामनारायण सिंह व उनकी टीम के उपनिरीक्षक निर्मल श्रीवास, प्रआर. कमलाकांत, आरक्षक देवेन्द्र, विनोद तथा प्रवीण द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर शातिर नकबजन सूरज पिता जगदीश जाति बैरवा (26) निवासी पंचम की फेल इंदौर को पकड़ा तथा पूछताछ की तो इसने करीब डेढ़ माह पूर्व ज्योति यादव निवासी श्रीनगर एक्सटेंशन इंदौर के घर से चोरी करना स्वीकार किया, आरोपीको गिरफ्तार कर इससे चोरी किया गया 05 तोला सोना करीबन 1.5 लाख रूपयें का बरामद किया गया।
उल्लेखनिय है कि आरोपी पूर्व में भी कई बार चोरी/नकबजनी की वारदाते कर चुका है, इसने विजयनगर क्षैत्र से भी चोरी की वारदाते करना स्वीकार की है। आरोपी सूरज को आज कोर्ट पेद्गा किया गया जहॉ से उसका पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर इससे पूछताछ की जा रही है। अभी इससे और भी चोरी/नकबजनी की वारदाते पता चलने की प्रबल संभावना है।
उल्लेखनिय है कि आरोपी पूर्व में भी कई बार चोरी/नकबजनी की वारदाते कर चुका है, इसने विजयनगर क्षैत्र से भी चोरी की वारदाते करना स्वीकार की है। आरोपी सूरज को आज कोर्ट पेद्गा किया गया जहॉ से उसका पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर इससे पूछताछ की जा रही है। अभी इससे और भी चोरी/नकबजनी की वारदाते पता चलने की प्रबल संभावना है।
No comments:
Post a Comment