इन्दौर- दिनांक 14 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना चंदननगर क्षैत्रान्तर्गत आज दिनांक 14 जनवरी 2012 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग ग्राम कलारिया बायपास फोरलेन धार रोड़ इंदौर पर वाहनो को लूटने तथा डकैती की योजना बना रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी चंदननगर शिवपाल सिंह व उनकी टीम के उपनिरीक्षक आर.एस. ठाकुर, सउनि राजेन्द्र ओझा, सउनि बामनिया, प्रआर भोलासिंह, जगदीश आरक्षक रतनसिंह, राजभान, अनामत, आरीफ, सुरेश तथा रामनरेश द्वारा उपरोक्त घटना स्थल ग्राम कलारिया बायपास फोरलेन धार रोड़ इंदौर से डकैती की योजना बनाते हुए मिले1. फारूख पिता जमात अली (25) निवासी भट्टपुरा जिला हरदा, 2. सलीम पिता रहीम (32) निवासी जगन्नाथपुरी सिरपुर इंदौर, 3. जहूर पिता रफीक शेख (32) निवासी जगन्नाथपुरी सिरपुर इंदौर तथा 4. वरूण पिता प्रेम कुमार (22) निवासी बुधनी जिला सिहोर को पकडा। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 01 स्कार्पियों बिना नंबर की, 03 तलवार, 02 पटिये कील लगे हुये बरामद किये गये है।
पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपीयान आने जाने वाले वाहनो को लूटने व डकैती डालने की योजना बना रहे थे, इनका एक साथी रवि चम्पया निवासी चंदननगर इंदौर फरार है जिसकी पुलिस द्वारा तलाद्गा की जा रही है। पुलिस चंदननगर द्वारा उपरोक्त आरोपियान के विरूद्ध धारा 399, 402 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपीयान आने जाने वाले वाहनो को लूटने व डकैती डालने की योजना बना रहे थे, इनका एक साथी रवि चम्पया निवासी चंदननगर इंदौर फरार है जिसकी पुलिस द्वारा तलाद्गा की जा रही है। पुलिस चंदननगर द्वारा उपरोक्त आरोपियान के विरूद्ध धारा 399, 402 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment