Wednesday, August 24, 2011

चार चैन स्नैचर गिरफ्तार, ०९ सोने की चैन, ०२ मोटरसायकल कीमती करीबन ०५ लाख रूपये से अधिक का मश्रुका बरामद

इन्दौर -दिनांक २४ अगस्त २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम क्षेत्र इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री राकेष कुमार सिंह के निर्देषन, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्षन में, थाना प्रभारी मल्हारगंज सुरेष सैजवार व उनकी टीम के प्रआर. हनुमानप्रसाद, आरक्षक प्रमोद, पवन, सत्येन्द्र तथा जितेन्द्र द्वारा चैन स्नैचिंग के ०४ आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से, ०९ सोने की चैन, ०२ मोटरसायकल कीमती करीबन ०५ लाख से अधिक का मश्रुका बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
        पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ युवक गोराकुण्ड चौराहा इंदौर पर सोने की चैन बेचने की फिराक में घूम रहे है जिनकी गतिविधिया संदिग्ध है। पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर तथा हुलिया के अनुसार संदिग्ध युवको को पकड़ा तथा पूछताछ की तो वे संतोषजनक जवाब नही दे पाये। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होने चैन स्नैचिंग की वारदाते करना स्वीकार की। पुलिस मल्हारगंज द्वारा उक्त संदिग्धो को गिरफ्तार कर इनकी निषादेही पर विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गत से लूटी गई ०९ सोने की चैन तथा चैन स्नैचिंग में प्रयुक्त दो मोटरसायकल जिसमें ०१ हिरोहोण्डा पेषन मोटरसायकल तथा ०१ बजाज पल्सर मोटरसायकल कुल कीमती करीबन ०५ लाख रूपये से अधिक की बरामद की है।             
            पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियो का नाम पता निम्नानुसार है-  १. विष्णु उर्फ नाना पिता गोकुलप्रसाद बघेल जाति दर्जी (२४) निवासी मकान नं. ११३७ स्कीम नं. ७१ इंदौर, २. नवीन पिता सियाराम वर्मा जाति भील (२२) निवासी ६७३ महेषयादव नगर इंदौर, ३. ललित उर्फ पिन्टू पिता गजानंद (२५) निवासी दुर्गानगर इंदौर तथा ४. अतुल उर्फ सोनू पिता वासुदेव नाई (२४) निवासी कुम्हारखाड़ी बाणगंगा इंदौर ।
            आरोपियो को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ पर उन्होने थाना मल्हारगंज क्षेत्र से ०४ चैन स्नैचिंग, थाना अन्नपूर्णा क्षैत्र से ०१, थाना एरोड्रम क्षैत्र से ०१ तथा थाना सदर बाजार क्षैत्र से ०१ चैन स्नैचिंग की वारदात करना स्वीकार किया है। उपरोक्त चारो आरोपियो थाना मल्हारगंज के अपराध क्रं. १८९/११, २०९/११, २८०/११ तथा ३३८/११ धारा ३९२ भादवि में में गिरफ्तार कर इनका पुलिस रिमाण्ड लेकर विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी चैन स्नैचिंग की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है। आरोपियो को पकड़ने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।

०५ आदतन, १८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २३ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा १८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ४७ गिरफ्तारी व ११८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २४ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २३ अगस्त २०११ को ०२ स्थाई, ४७ गिरफ्तारी व ११८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ अगस्त २०११- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक २३ अगस्त २०११ को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हिल्स रेस्टोरेंट पातालपानी तथा ग्राम कोदरिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले क्रमषः पातालपानी निवासी जगदीष पिता ब्रजलाल (४०) तथा बड़िया निवासी सेवाराम पिता मानसिंह (४०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ११ हजार १५० रूपये कीमत की ७८ बॉटल तथा ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २३ अगस्त २०११ को ०९.३५ बजे मुंडला तेजकरण फांटे के पास अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले छोटी खुड़ैल निवासी धुलजी पिता सालिकराम (६०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६८० रूपये कीमत की ४८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २३ अगस्त २०११ को १५.३५ बजे नई आबादी हातोद अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली प्रेमबाई पति राकेष (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०० रूपये कीमत की ०२ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।