Wednesday, August 24, 2011

चार चैन स्नैचर गिरफ्तार, ०९ सोने की चैन, ०२ मोटरसायकल कीमती करीबन ०५ लाख रूपये से अधिक का मश्रुका बरामद

इन्दौर -दिनांक २४ अगस्त २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम क्षेत्र इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री राकेष कुमार सिंह के निर्देषन, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्षन में, थाना प्रभारी मल्हारगंज सुरेष सैजवार व उनकी टीम के प्रआर. हनुमानप्रसाद, आरक्षक प्रमोद, पवन, सत्येन्द्र तथा जितेन्द्र द्वारा चैन स्नैचिंग के ०४ आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से, ०९ सोने की चैन, ०२ मोटरसायकल कीमती करीबन ०५ लाख से अधिक का मश्रुका बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
        पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ युवक गोराकुण्ड चौराहा इंदौर पर सोने की चैन बेचने की फिराक में घूम रहे है जिनकी गतिविधिया संदिग्ध है। पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर तथा हुलिया के अनुसार संदिग्ध युवको को पकड़ा तथा पूछताछ की तो वे संतोषजनक जवाब नही दे पाये। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होने चैन स्नैचिंग की वारदाते करना स्वीकार की। पुलिस मल्हारगंज द्वारा उक्त संदिग्धो को गिरफ्तार कर इनकी निषादेही पर विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गत से लूटी गई ०९ सोने की चैन तथा चैन स्नैचिंग में प्रयुक्त दो मोटरसायकल जिसमें ०१ हिरोहोण्डा पेषन मोटरसायकल तथा ०१ बजाज पल्सर मोटरसायकल कुल कीमती करीबन ०५ लाख रूपये से अधिक की बरामद की है।             
            पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियो का नाम पता निम्नानुसार है-  १. विष्णु उर्फ नाना पिता गोकुलप्रसाद बघेल जाति दर्जी (२४) निवासी मकान नं. ११३७ स्कीम नं. ७१ इंदौर, २. नवीन पिता सियाराम वर्मा जाति भील (२२) निवासी ६७३ महेषयादव नगर इंदौर, ३. ललित उर्फ पिन्टू पिता गजानंद (२५) निवासी दुर्गानगर इंदौर तथा ४. अतुल उर्फ सोनू पिता वासुदेव नाई (२४) निवासी कुम्हारखाड़ी बाणगंगा इंदौर ।
            आरोपियो को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ पर उन्होने थाना मल्हारगंज क्षेत्र से ०४ चैन स्नैचिंग, थाना अन्नपूर्णा क्षैत्र से ०१, थाना एरोड्रम क्षैत्र से ०१ तथा थाना सदर बाजार क्षैत्र से ०१ चैन स्नैचिंग की वारदात करना स्वीकार किया है। उपरोक्त चारो आरोपियो थाना मल्हारगंज के अपराध क्रं. १८९/११, २०९/११, २८०/११ तथा ३३८/११ धारा ३९२ भादवि में में गिरफ्तार कर इनका पुलिस रिमाण्ड लेकर विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी चैन स्नैचिंग की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है। आरोपियो को पकड़ने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।

No comments:

Post a Comment