Sunday, January 11, 2015

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात के प्रति जागरूकता हेतु यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा कई आयोजन किये गये

इन्दौर-दिनांक 11 जनवरी 2015-यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह 2015 के अन्तर्गत आज दिनांक 11 जनवरी 2015 को सत्यसॉई स्कूल से कार रैली  का आयोजन किया गया,। इस आयोजन में पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेवरी, डी.आई.जी श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी.त्रिपाठी, सत्यसॉई स्कूल की प्राचार्या सुश्री पुनीता नेहरू तथा ऑटोमोबाईल एसोशिएन के श्री प्रवीण भाई पटेल एवं श्री गौरव एरन उपस्थित थे । इस रैली को पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेवरी एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक श्री राके गुप्ता व्दारा झण्डी दिखा कर रवाना किया गया । यह रैली पॉच भागों में विभाजित होकर शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरती हुई निकली। इस रैली का समापन यातायात पार्क रेडियो कॉलोनी में हुआ। 
            डीएसपी यातायात गोविन्दसिंह रावत जी के नेतृत्व में ट्रूबो कॉलेज के सौजन्य से मूकबधिर बच्चों ''खमो अपील'' नुक्कड़ नाटक का मंचन सेन्ट्रल मॉल, टी.आईमॉल, सी-21 मॉल, मेगा मॉल, में किया गया,जिसके माध्यम से वाहन चालकों को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने, बिना लायसेन्स वाहन चालन न करने तथा चौराहों पर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी । 
डीएसपी यातायात विजयसिंह पंवार एवं उनकी टीम व्दारा विजय नगर चौराहे पर आयोजित राहगीर कार्यक्रम के तहत उपस्थित जनसमुदाय को यातायात नियमों से सम्बधित पम्पलेट्‌स के वितरण की कार्यवाही की गयी तथा महूनाका,भॅवरकुॅआ चौराहा,टॉवर चौराहा,राजमोहल्ला आदि चौराहों पर यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करने की कार्यवाही की गयी । 
डीएसपी यातायात विक्रम रधुवंद्गाी व्हाईट चर्च,पलासिया चौराहा, हाईकोर्ट चौराहा रीगल चौराहा पर एन.सी.सी. एवं आर.आई.ग्रुप बच्चों के माध्यम से चौराहों पर वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन कराने,यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार की कार्यवाही की गयी तथा इन बच्चों व्दारा रीगल चौराहे से शास्त्री ब्रिज के बीच यातायात नियमों की जागरूकता उत्पन्न करने के उद्‌देय से मानव श्रृंखला बनाई गयी । 
यातायात विभाग एवं नापतौल विभाग से संयुक्त अभियान के तहत आज मृगनयनी चौराहे परआटोरिक्द्गाा वाहनों की मीटर तथा सत्यापन की जॉच कार्यवाही की गयी जिसमें 90-100 आटोरिक्शl वाहनों की जॉच करने पर 11 वाहनों में मीटर तथा सत्यापन दस्तावेज अनियमित पाये जाने पर उनके विभाग नापतौल विभाग के माध्यम से कार्यवाही करायी गयी ।  

           यातायात पुलिस इन्दौर के व्दारा आयोजित '' सड़क सुरक्षा सप्ताह '' के अवसर पर यातायात पुलिस एवं अभ्यास मंडल के सयुक्त तत्वाधान में प्रीतमलाल दुआ सभाकक्ष में   '' यातायात नियमों का पालन एवं नागरिक सुरक्षा एक दूसरे के पूरक ''  विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ता के रूप  श्री ओ.पी.भाटिया, यातायात विद्गोषज्ञ/पूर्व निदेक जीएसटीआईटीएस इंदौर,सामाजिक कार्यकर्ता श्री किद्गाोर कोड़वानी,यातायात विद्गोषज्ञ श्री जगतनारायण जोद्गाी, महानिरीक्षक श्री विपिन माहेवरी,पुलिस उप-महानिरीक्षक श्री राके गुप्ता आदि वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये । इस अवसर पर अभ्यास मण्डल के सचिव श्री परवेज खान,संयोजक श्री अद्गाोक कोठारी,पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा,पुलिस अधीक्षक पूर्व ओ.पी.त्रिपाठी,पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री आबिद खान सहित अभ्यास मण्डल के सदस्य एवं शहर के गणमान्य नागरिक भीउपस्थित रहे।

अवैध हथियारों के सौदागर क्राईमब्रांच की गिरफ्‌त में 06 अवैध पिस्टल एवं 06 जिंदा कारतूस बरामद

इन्दौर-दिनांक 11 जनवरी 2015-अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री दिलिप सोनी ने बताया कि, पुलिस महानिदेशक म.प्र. द्वारा अवैध शस्त्र की खरीद फरोखत का पता लगाकर उनके विरूद् आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के पालन में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री विपिन माहेशवरी, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच को अवैध शस्त्र की खरीद-फरोखत का पता लगाकर अपराधों की रोकथाम हेतू निर्देशित किया गया। नगर निगम चुनाव के मद्‌दे नजर गुंडों व अवैध हथियारों की धरपकड हेतु क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान एवं निरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 1. मुनीष उर्फ मोटा जायसवाल पिता श्रीलाल जायसवाल निवासी-46 पेनजान कालोनी इंदौर, 2. मो. बबलू उर्फ शहशlह पिता मो.फरीद (32) निवासी-ग्राम बरकुदारपुरा थाना नसीराबाद जिला रायबरेली उ.प्र. हाल मुकाम198 असरफ नगर खजराना इंदौर, 3. मो.इरफान पिता अब्दुल मुहीद (33) निवासी ग्राम बरकुदारपुरा थाना नसीराबाद जिला रायबरेली उ.प्र. हाल मुकाम हीना कालोनी बिलाल किराना के पास खजराना इंदौर को शहर के अलग-अलग स्थानों से पकड़ा। 
आरोपी मुनीष को किला मैदान से पकड़ा, उसके पास से 02 पिस्टल एवं 02 कारतूस मिलें। इरफान को वेयर हाउस रोड़ कैलाश कुटी के पास से पकड़ा, जिससे 02 पिस्टल एवं 02 कारतूस मिलें, जिसने पूछताछ में बताया कि उसके दोस्त बबलू निवासी खजराना को मैने 15-20 दिन पहले 02 पिस्टल और  02 कारतूस दिये थे। इस सूचना पर आरोपी बबलू को उसके घर से पकड़ा, तो उसने इरफान से 02 पिस्टल एवं 02 कारतूस खरीदना बताया। आरोपियों से कुल 06 पिस्टल एवं 06 जिंदा कारतूस बरामद किये गये।
आरोपियों ने पूछताछ पर इन अवैध हथियारों को धानी जिला धार से खरीदना बताया, ये इन पिस्टल को 10000 रू. में खरीदकर उसे दुगनें दामों में शहर में बेचते थे। इनसे अवैध हथियार बनाने वालो के बारें में पूछताछ की जा रही है तथा इन आरोपियों से हथियार खरीदने वालों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। उ.प्र. के रहने वाले दोनों आरोपियों के रायबरेली जिले के नसीराबाद थाने से इनके अपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली जा रही है।
इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक सलीम खान के नेतृत्व में निरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि भारतसिंह यादव, सउनि ओमप्रकाश तिवारी, सउनि उमाशकर यादव, प्रआर विजयसिंह चौहान, प्रआर रमेश योगेशवर, आर. महेन्द्र, आर. योगेन्द्रसिंह चौहान, आर. श्याम पटेल, आर. सुरेश मिश्रा तथा आर. शैलेन्द्र सिंह का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा । 



50 आदतन, 08 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 जनवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 50 आदतन तथा 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 14 गिरफ्तारी, 97 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 11 जनवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहरमें विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 जनवरी 2015 को 02 स्थायी, 14 गिरफ्तारी व 97 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 11 जनवरी 2015- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2015 को 15.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 141 शालीमार पैलेस के सामने इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले अकील पिता सलीम खान तथा कैलाश पिता नानकराम बैरवा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1254 रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2015 को 11.45 बजे, डमरू उस्ताद चौराहा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले लालगली परदेशीपुरा निवासी धर्मेन्द्र पिता भगवानदास कुशवाह को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2015 को 20.30 बजे, चंद्रभागा मेनरोड़ इंदौर से सट्‌टे कीगतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले महेश पिता रमेश फतेचंदानी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2015 को 10.00 बजे, राजकुमार ब्रिज के नीचे इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले विशlल तथा सोनू को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 285 रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। श शि शी

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 11 जनवरी 2015-पुलिसथाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2015 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राम लक्ष्मण बाजार इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले गंगानगर धार रोड़ चंदननगर इंदौर निवासी धर्मेन्द्र पिता कमल किद्गाोर गैहलोत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 11 जनवरी 2015- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2015 को 19.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नंदानगर रोड़ नं. 10 इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले जनता र्क्वाटर निवासी गोपाल पिता नारायण वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।