Saturday, February 1, 2020

यातायात सलाह




इन्दौर दिनांक 01 फरवरी 2020- दिनांक 02.02.2020 को एन.आर.सी एवं सी.ए.ए. के विरोध में भगत सिंह के दिवाने संस्था व्दारा महालक्ष्मी नगर मैदान में आम सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें काफी संख्या में आमजन एकत्रित होने की सम्भावना है, जो इन्दौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से महालक्ष्मी नगर मैदान पहुॅचगें, सभा स्थल पर पहुचने हेतु यातायात पुलिस व्दारा निम्नानुसार यातायात मार्ग व्यवस्था लगायी गयी है-
1-   सदर बाजार क्षेत्र से सभा स्थल जाने वालो के लिये मार्ग - इस क्षेत्र से सभा स्थल आने वाले दरगाह टी, राजकुमार ब्रिज, जीएसटीआईएस, लेन्टर्न चैराहा, जंजीरावाला चैराहा, इण्डट्रीज हाउस, एल.आई.जी., विजयनगर ,रेडीसन चैराहा, साईकृपा कालोनी से  सभा स्थल महा लक्ष्मीनगर ग्राउण्ड पर जायेंगे।
2-   चन्दन नगर क्षेत्र से सभा स्थल जाने वालों के लिये मार्ग - इस क्षेत्र से सभा स्थल आने वाले फूटी कोठी, चाणक्यपूरी, गोपूर चैराहा, चोईथराम चैराहा, राजीव गाॅधी चैराहा, आई.टी.पार्क, तीन इमली चैराहा, मूसाखेड़ी ,पिपलियाहाना चैराहा , बंगाली चैराहा ,रेडिसन चैराहा, साईकृपा कालोनी से सभा स्थल महा लक्ष्मीनगर ग्राउण्ड पर जायेगें। 3-बाम्बे बाजार, लोहार पटटी की ओर से सभा स्थल जाने के लिये मार्ग- इस क्षेत्र से सभा स्थल आने वाले जवाहर मार्ग,यशवन्त चैराहा, नन्दलालपुरा, संजय सेतु,पटेल प्रतिमा,मधुमिलन,एम.वाय.एच., व्हाईट चर्च,ए.बी.रोड़ ,विजयनगर, रेडिसन चैराहा,.साईकृपा कालोनी से सभा स्थल महा लक्ष्मीनगर ग्राउण्ड पर जायेगें।
4-    मल्हारगंज, बडवानी चैकी, जूनारिषाला की ओर से सभा स्थल जाने के लिये मार्ग- इस क्षेत्र से सभा स्थल आने वाले नेताजी सुभाष मार्ग, नगर निगम चैराहा, मृगनयनी चैराहा, शास्त्री ब्रिज, रीगल चैराहा, हाईकोर्ट चैराहा, पलासिया चैराहा, ए.बी.रोड़ से विजयनगर, रेडिसन चैराहा, साईकृपा कालोनी से सभा स्थल महा लक्ष्मीनगर ग्राउण्ड पर जायेगें।
सभा स्थल में आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग-
1. बाम्बे हास्पिटल चैराहे से महालक्ष्मी नगर कार्यक्रम स्थल तक का मार्ग पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
2. कार्यक्रम स्थल पर आने वाले रेडिसन चैराहा से एम.आर 10 होते हुए साईकृपा काॅलोनी टर्निंग से अन्दर पार्किग मैदान की ओर जा सकेगें।
3. कार्यक्रम स्थल पर आने वाले चार पहिया वाहनों को रेडिसन चैराहा से एम.आर 10 होते हुए साई कृपा काॅलोनी टर्निंग से अन्दर मंच के बाई ओर मैदान पार्किग करेगे।


आम रहवासियों के वाहनों के लिये डायवर्सन प्लान-
1.  नरीमन चैराहा -बी.सी.एम. पेराडाईस की ओर से महालक्षमी नगर की ओर आने वाले वाहनोें को नरीमन चैराहा के पहले से डायवर्ट कर रिंग रोड की ओर भेजा जाएगा।
2.  गौरस दूध डेरी-नरीमन कालोनी की ओर से नरीमन चैराहा की ओर आने वाले वाहनों को गौरस दूध डेरी से डायवर्ट कर रिंग रोड की  तरफ भेजा जाएगा।
3.  बाम्बे हास्पिटल चैराहा-महालक्षमी नगर की ओर जाने वाहनों को सर्विस रोड से होते हुए गौरस दूध डेरी की तरफ से डायर्वट किया जा सकेगा।
4.  महालक्षमी नगर कालोनी गेट-बाम्बे हास्पिटल से नरीमन चैराहा की ओर जाने वाले आम वाहनों को महालक्षमी नगर कालोनी गेट से डायवर्ट किया जा सकेगा।
5.  कन्टेनजेन्सी प्लान- पार्किंग स्थल भर जाने के बाद वाहनों को रेडिसन से स्टार चैराहा की बांई ओर पार्क होंगे। रोड के दाहिने ओर वाहनों का आना7जाना किया जा सकेगा।
भारी वाहनों का डायवर्सन-
1.        देवास नाका- जो वाहन बापट चैराहा से आकर रेडिसन चैराहा होते हुए बाई पास जाना चाहते हैं उन्हें लसूडिया होते हुुए बाई पास की ओर डायवर्स किया जाएगा।
2.  लाभ गंगा- जो भारी वाहन बाई पास से स्टार चैराहा रेडिसन होते हुए देवास नाका कि ओर जाना चाहते हैं उन्हें बाई पास से मांगलिया होकर डायवर्ट किया जाएगा।





मैराथन दौड के दौरान निम्नानुसार रहेगे यातायात व्यवस्था




इन्दौर दिनांक 02 फरवरी 2020- दिनांक 02 फरवरी 2020 को नेहरू स्टेण्डियम एवं राजवाड़ा से 04 मैराथन दौड आयोजित की जा रहा है, मैराथन दौड में काफी संख्या में प्रतिभागी भाग लेगे, आमजनता की सुविधा को देखते हुए, दौड के लिये गुजरने वाले प्रतिभागियों के लिये मार्ग आवश्यकता अनुरूप कुछ-कुछ समय के लिये मार्ग डायवर्ड किया जायेगा, मैराथन दौड मार्ग निम्नानुसार रहेगा-
1.        5 कि.मी.मैराथन- समय 830 बजे से राजवाड़ा से पलासिया चैराहा, राईट टर्न होकर नेहरू स्टेडियम तक रहेगी।
2.        10 कि.मी. मैराथन समय 645 बजे से नेहरू स्टेडियम से एल.आई.जी. चैराहा,से वापस पलासिया चैराहा से नेहरू स्टेडियम तक रहेगा।
3.        21.097 कि.मी. समय 600 बजे से नेहरू स्टेडियम से पलासिय चैराहा,राजवाड़ा से वापस पलासिया चैराहा, से एल.आई.जी. चैराहा से तीन पुलिया से वापस एल.आई.जी. चैराहा,विजय नगर से वापस नेहरू स्टेडियम पर समाप्त होगी।
4.        42.195 कि.मी. समय 500 बजे से नेहरू स्टेडियम, राजीव गाॅधी चैराहा से वापस भवरकुॅआ, पलसीकर चैराहा से पलासिया राजवाडा से वापस एल.आई.जी. चैराहा से तीन पुलिया चैराहा, से वापस विजयनगर चैराहा, सुखलिया से वापस नेहरू स्टेडियम तक रहेगा।
      उपरोक्त मार्गो के चैराहों पर मैराथन के दौरान वाहनों के आवागमन को सामान्तर परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जायेगा।
परिवर्तित मार्ग -
1. जो वाहन चालक एयरपोर्ट की ओर जाना चाहते है मैराथन के दौरान रिगं रोड़ का उपयोग कर राजीगाॅधी चैराहा, चैईथराम चैराहा, माणिक बाग ब्रिज, महूनाका से एयरपोर्ट/रेडिसन चैराहा,बाम्बे हास्पीटल चैराहा,देवास नाका चैराहा,नई लोहामण्डी,बापट चैराहा, सुपर काॅरीडोर होकर एयरपोर्ट आ-जा सकते है।
2. रेल्वे स्टेषन आने वाले वाहन नोलखा चैराहा,अग्रसेन चैराहा,छावनी,मधुमिलन होकर रेल्वे स्टेषन आ-जा सकते है।
      वाहन चालकों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिये उपरोक्तानुसार मार्गो का उपयोग करे।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 142 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 01 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 01 फरवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 142 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

43 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 43 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 49 गिरफ्तारी एवं 142 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 जनवरी 2020 को 06  गैर जमानती 49 गिरफ्तारी एवं 142 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्टें की कार्यवाही मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2020 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे क्रासिंग टिगरिया बादशाह मेन रोड से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, बालोदा टाकुन इन्दौर निवासी विजय जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 480 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2020 को 16.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास पवनपुरी कालोनी से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 150 श्रीराम नगर पालदा इन्दौर निवासी राहुल सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 190 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नदी के किनारे खुडैल से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, राहुल पिता राजाराम, सुरेश पिता बद्रीलाल राठौर, प्रहलाद पिता घीसाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2020 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जुना रिसाला गली न 3 बगीचें के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 74/3 जुना रिसाला इन्दौर निवासी नारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 130 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पवन जेंटस पार्लर के पास सात रास्ता मंहु से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, आटा चक्की के पीछे देवपुरी कालोनी गुजरखेडा मंहु निवासी भुलबल सेन और 116/42 ऋषि गार्डन मंहु इन्दौर निवासी प्रदीप नरवल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2020 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केलोद कुटी से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, केलोद कुटी इन्दौर निवासी कमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 710 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2020 को 0130 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 31 शिव शक्ति नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 31 शिव शक्ति नगर इन्दौर निवासी संजय मेहता और प्रखर मेहता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 29200 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
 पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2020 को 1240 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवशक्ति नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 601 कुलकर्णी भट्टा इंदौर निवासी लखन उर्फ लख्खा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें मालवीय मोहल्ला नायता मुण्डला इन्दौर और पटेल कालेज के पास रालामण्डल से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 520 मुण्डला नायता इंदौर निवासी संजु और रालामण्डल थाना तेजाजी नगर निवासी सरदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ओटला बाडी मोहल्ला राऊ इंदौर निवासी रेखाबाई और रंगवासा नयापुरा राऊ निवासी हजारी सोलंकी और 4/2 सियागंज थाना सेट्रल कोतवाली निवासी सतीश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर व 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2020 को 08.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाट मैदान मंहु से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, हाट मैदान मंहु निवासी मदननाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2020 को 16.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंडी गेट के सामनें डोगंरगांव से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम कोदरिया निवासी महेश देवडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2020 को 18.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चार पाई ढाबे के पास तराना इन्दौर उज्जैन रोड से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 95 आदर्श बिजासन नगर परदेशीपुरा निवासी विनोद राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2020 को 14.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें ग्राम मेठवाडा काकड से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम मेठवाडा काकड बेटमा निवासी धमेंद्र पिता दरियावी सिंह बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3250 रूपयें कीमत की 65 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टाप के पास सार्वजनिक स्थान मालवा मिल चैराहा और टीआई माल के पास सार्वजनिक स्थान पर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 126 साठ फिट रोड पल्हार नगर इन्दौर निवासी प्रकाश और 10 गायत्री नगर मांगलिया निवासी मयुर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा कल दिनांक 31 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों सेे अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें,  230/11 कोली मोहल्ला लाल गलि परदेशीपुरा इंदौर निवासी नितिन और 181/11 लालगली परदेशीपुरा निवासी दीपक और 86 राधिका सोसायटी श्याम नगर इन्दौर निवासी राहुल भामोैरिया  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किये गये।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 31 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो पर अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, भील कालोनी इन्दौर निवासी आयुष और दीपु भ्ुारीया ओर रामनगर मुसाखेडी इन्दौर निवासी रामप्रवेश राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।