Saturday, February 1, 2020

यातायात सलाह




इन्दौर दिनांक 01 फरवरी 2020- दिनांक 02.02.2020 को एन.आर.सी एवं सी.ए.ए. के विरोध में भगत सिंह के दिवाने संस्था व्दारा महालक्ष्मी नगर मैदान में आम सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें काफी संख्या में आमजन एकत्रित होने की सम्भावना है, जो इन्दौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से महालक्ष्मी नगर मैदान पहुॅचगें, सभा स्थल पर पहुचने हेतु यातायात पुलिस व्दारा निम्नानुसार यातायात मार्ग व्यवस्था लगायी गयी है-
1-   सदर बाजार क्षेत्र से सभा स्थल जाने वालो के लिये मार्ग - इस क्षेत्र से सभा स्थल आने वाले दरगाह टी, राजकुमार ब्रिज, जीएसटीआईएस, लेन्टर्न चैराहा, जंजीरावाला चैराहा, इण्डट्रीज हाउस, एल.आई.जी., विजयनगर ,रेडीसन चैराहा, साईकृपा कालोनी से  सभा स्थल महा लक्ष्मीनगर ग्राउण्ड पर जायेंगे।
2-   चन्दन नगर क्षेत्र से सभा स्थल जाने वालों के लिये मार्ग - इस क्षेत्र से सभा स्थल आने वाले फूटी कोठी, चाणक्यपूरी, गोपूर चैराहा, चोईथराम चैराहा, राजीव गाॅधी चैराहा, आई.टी.पार्क, तीन इमली चैराहा, मूसाखेड़ी ,पिपलियाहाना चैराहा , बंगाली चैराहा ,रेडिसन चैराहा, साईकृपा कालोनी से सभा स्थल महा लक्ष्मीनगर ग्राउण्ड पर जायेगें। 3-बाम्बे बाजार, लोहार पटटी की ओर से सभा स्थल जाने के लिये मार्ग- इस क्षेत्र से सभा स्थल आने वाले जवाहर मार्ग,यशवन्त चैराहा, नन्दलालपुरा, संजय सेतु,पटेल प्रतिमा,मधुमिलन,एम.वाय.एच., व्हाईट चर्च,ए.बी.रोड़ ,विजयनगर, रेडिसन चैराहा,.साईकृपा कालोनी से सभा स्थल महा लक्ष्मीनगर ग्राउण्ड पर जायेगें।
4-    मल्हारगंज, बडवानी चैकी, जूनारिषाला की ओर से सभा स्थल जाने के लिये मार्ग- इस क्षेत्र से सभा स्थल आने वाले नेताजी सुभाष मार्ग, नगर निगम चैराहा, मृगनयनी चैराहा, शास्त्री ब्रिज, रीगल चैराहा, हाईकोर्ट चैराहा, पलासिया चैराहा, ए.बी.रोड़ से विजयनगर, रेडिसन चैराहा, साईकृपा कालोनी से सभा स्थल महा लक्ष्मीनगर ग्राउण्ड पर जायेगें।
सभा स्थल में आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग-
1. बाम्बे हास्पिटल चैराहे से महालक्ष्मी नगर कार्यक्रम स्थल तक का मार्ग पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
2. कार्यक्रम स्थल पर आने वाले रेडिसन चैराहा से एम.आर 10 होते हुए साईकृपा काॅलोनी टर्निंग से अन्दर पार्किग मैदान की ओर जा सकेगें।
3. कार्यक्रम स्थल पर आने वाले चार पहिया वाहनों को रेडिसन चैराहा से एम.आर 10 होते हुए साई कृपा काॅलोनी टर्निंग से अन्दर मंच के बाई ओर मैदान पार्किग करेगे।


आम रहवासियों के वाहनों के लिये डायवर्सन प्लान-
1.  नरीमन चैराहा -बी.सी.एम. पेराडाईस की ओर से महालक्षमी नगर की ओर आने वाले वाहनोें को नरीमन चैराहा के पहले से डायवर्ट कर रिंग रोड की ओर भेजा जाएगा।
2.  गौरस दूध डेरी-नरीमन कालोनी की ओर से नरीमन चैराहा की ओर आने वाले वाहनों को गौरस दूध डेरी से डायवर्ट कर रिंग रोड की  तरफ भेजा जाएगा।
3.  बाम्बे हास्पिटल चैराहा-महालक्षमी नगर की ओर जाने वाहनों को सर्विस रोड से होते हुए गौरस दूध डेरी की तरफ से डायर्वट किया जा सकेगा।
4.  महालक्षमी नगर कालोनी गेट-बाम्बे हास्पिटल से नरीमन चैराहा की ओर जाने वाले आम वाहनों को महालक्षमी नगर कालोनी गेट से डायवर्ट किया जा सकेगा।
5.  कन्टेनजेन्सी प्लान- पार्किंग स्थल भर जाने के बाद वाहनों को रेडिसन से स्टार चैराहा की बांई ओर पार्क होंगे। रोड के दाहिने ओर वाहनों का आना7जाना किया जा सकेगा।
भारी वाहनों का डायवर्सन-
1.        देवास नाका- जो वाहन बापट चैराहा से आकर रेडिसन चैराहा होते हुए बाई पास जाना चाहते हैं उन्हें लसूडिया होते हुुए बाई पास की ओर डायवर्स किया जाएगा।
2.  लाभ गंगा- जो भारी वाहन बाई पास से स्टार चैराहा रेडिसन होते हुए देवास नाका कि ओर जाना चाहते हैं उन्हें बाई पास से मांगलिया होकर डायवर्ट किया जाएगा।





No comments:

Post a Comment