Sunday, April 15, 2012

नकबजन गिरफ्तार, सोने की चैन तथा मोबाईल बरामद

इन्दौर -दिनांक 15 अप्रैल 2012- इंदौर शहर में चोरी के बढ़ते अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को अपराधों को नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर एवं उपनिरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बड़ी ग्वालटोली थाना पलासिया क्षेत्र का रहने वाला पूनम सिलावट चोरी के अपराध कर रहा हैं। टीम ने घेराबंदी कर आरोपी पूनम को पकड़ा, पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पूनम पिता अमरीका प्रसाद नि0 खटीक मोहल्ला बड़ी ग्वालटोली हाल मालवीय नगर इन्दौर में किराये से रहना बताया। सखती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बड़ी ग्वालटोली क्षेत्र से एक मकान के अंदर से चोरी करना स्वीकार किया तथा आरोपी के कब्जे से 2 घरेलू गैस टंकी, सोने की एक चैन बरामद की गई।
        आरोपी पूनम से विस्तृत पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी पलासिया क्षेत्र से ही मोबाईल चोरी कर सस्ते दामों मेंबेचता था। आरोपी के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 10 मोबाईल जप्त किये गये। उपरोक्त दोनों मामलों में आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना पलासिया सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी को पकडने में टीम के प्रआर नरेन्द्रसिंह गौर, आरक्षक संतोष सेंगर, भगवानसिंह, मनीष तिवारी, जितेन्द्रसिंह, अशोक दांगी, रामदुलारे यादव  का सराहनीय योगदान रहा ।

08 आदतन, 13 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 15 अप्रैल 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन तथा 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

65 स्थाई, 30 गिरफ्तारी व 140 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 15 अप्रैल 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 अप्रैल 2012को 65 स्थाई, 30 गिरफ्तारी व 140 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 15 अप्रैल 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2012 को 13.25 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टापू नगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही 78/5 टापूनगर निवासी गोपाल पिता कन्हैयालाल (60) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 810 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 15 अप्रैल 2012- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2012 को 21.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राऊ इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले रंगवासा निवासी विक्रम पिता बाबू बैरागी (38) तथा पंजाबी ढाबाबायपास रोड़ राऊ निवासी वासुदेव पिता धनीराम (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।   
       पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2012 को 14.00 बजे ग्राम कछालिया से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले नरेन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 07 बॉटल बियर बरामद की गई।   
      पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2012 को 17.00 बजे न्यू गुराड़िया से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले महेन्द्र पिता मोहनलाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 15 अप्रैल 2011- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2012 को 16.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बैंक ऑफ इंडिया के सामने गली सदरबाजार से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले रामबाग इंदौर निवासी विद्गाालपिता कृष्णराव (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 गंडासा जप्त किया गया।
     पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2012 को 20.30 बजे हातोद से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले बंटी पिता धन्नालाल (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
     पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।