Tuesday, September 4, 2018

पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्र के शातिर बदमाश सागर बसोड़ के विरुद्ध की गयी जिलाबदर की कार्यवाही ।



इन्दौर- दिनांक 04 सितंबर 2018- शहर मे अपराध नियत्रंण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र मे अपराधिक गतिविधियों मे संचालित करनें वाले गुंडे बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण रखने हेतु उन पर कड़ी नजर रख, सख्त व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा क्षेत्र के शातिर बदमाश सागर बसोड़ पिता कालू बसोड़ निवासी 42 सेठी नगर के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी है।
   आरोपी सागर, क्षेत्र का कुखयात बदमाश है, जो लम्बे समय से लगातार अपारधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। इसके विरूद्ध मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, डराना धमकाना, अवैध शराब बैचना, अवैध हथियार रखना, छेड़छाड़, स्त्री लज्जाभंग जैसे विभिन्न प्रकार के 11 से अधिक अपराध पुलिस थाना छत्रीपुरा व शहर के अन्य थानों पर पंजीबद्ध है। पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा इसके विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने के उपरांत भी इस्की आपराधिक कृत्यों में कोई कमी नही आई है। इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्‌देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री शैलेन्द्र सिंह जादौन व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिलादण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी सागर को आगामी 6 माह के लिए इंदौर जिले की राजस्व सीमा से निष्कासित करने का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में  पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा उक्त आरोपी उक्त आदेश की तामीली करवाकर, जिलाबदर की कार्यवाही की गई हैं।
       उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री शैलेन्द्र सिंह जादौन व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।



लाखों रूपयें मूल्य की कृषि दवाईयों कि हेरा-फेरी कर, उसे बेचने की फिराक में घूम रहा आरोपी, पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 04 सितम्बर 2018-शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-2 श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा लाखों रूपयें मूल्य की कृषि दवाईयों की हेरा-फेरी कर उसे बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपी को मय दवाईयों के कार्टून के पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 04.09.2018 को थाना प्रभारी लसुडिया श्री संतोष दूधी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नीले कलर का शर्ट व जींस पहना है व बिना नंबर की पिकअप बोलेरो लेकर ग्राम ढाबली के पास खडा है और कृषि दवाईया सस्ते दाम पर बेचने कि बात कर रहा है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी लसुडिया द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत करवाते हुए,उनके मार्गदर्शन में एक टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया गया। टीम के ग्राम ढाबली पुलिया के पास पहुँचने पर संदेही बिना नम्बर की बोलेरो वाहन के पास खडा था जो, पुलिस को देख हडबडा गया एवं भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने अपना नाम वैभव पिता नरेन्द्र अग्रवाल उम्र 26 साल  निवासी पुराने थाने सामने क्षिप्रा जिला इन्दौर हा.मु. मयूर नगर गली नं. 03 इऩ्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा बोलेरो पीकअप को चेक किया तो उसमे कृषि दवाईयो के कार्टून भरे होना पाया गया, जिसके संबंध मे पूछने पर उसने शिवरतन होटल के पास से माल ले जाना बताया, जो कि थाना लसुडिया के अपराध क्रमांक 610/18 धारा 407 भादवि का असल मश्रुका होना से कुल 244 कार्टून कृषि दवाईया कीमती 12,32,846 /- रुपये का विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसुडिया श्री सन्तोष दूधी के नेतृत्व में, उऩि. हेमन्त निशोद, आर.3820 नितेश राय तथा आर. 2172 परसराम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।



राह चलते व्यक्तियों के साथ लूट करने वाले तीनों आरोपी, पुलिस थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त में। · अपनी महिला मित्रों को घुमाने-फिराने के लिये देते थे वारदात को अंजाम।


·        

इन्दौर-दिनांक 04 सितम्बर 2018-पुलिस थाना परदेशीपुरा पर दिनांक 03.09.18 को फरियादी शाहरुख पिता अकरम उम्र 22 साल निवासी 12 काजी की चाल इंदौर ने रिपोर्ट किया कि वह तथा उसका साथी अज्जू निवासी काजी की चाल इंदौर का दोनों पैदल-पैदल काम से नयापुरा जा रहे थे कि चारभुजा राजकुमार ब्रिज के नीचे कुछ काम से मेरे दोस्त अज्जू ने मुझसे पैसे माँगे तो, मैं जेब से पर्स निकालकर उसे पैसे देने लगा तभी तीन अज्ञात लङके एक मोटर सायकल से आए और फिल्मी स्टाइल में तीनों ने मेरे उपर झूम कर मेरे हाथ से पर्स छीन लिया। मैं और मेरा दोस्त अज्जू चिल्लाए तो तीनों बोले कि चिल्लाओगे तो जान से खत्म कर देंगे, हम चिल्लाये लेकिन कोई मदद के लिये नहीं आया। मेरे उक्त पर्स में नगदी 9800 रुपए एवं ड्राइविंग लाइसेंस व मतदाता परिचय पत्र रखे थे, जिसे उक्त तीनों अज्ञात लङके छीन कर मोटर सायकल से भाग गए। रिपोर्ट पर थाना परदेशीपुरा पर तत्काल अपराध क्र 460/18 धारा 392 भादवि का पंजीबद्धकर, विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना पर उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा तत्काल आरोपियों की पतारसी कर उनकी गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक पूर्व जोन-3 श्री प्रशान्त चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी द्वारा थाना प्रभारी परदेशीपुरा के नेतृत्व में टीम का गठन कर, उन्हे योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही हेतु लगाया गया। विवेचना के दौरान पूछताछ व जानकारी के आधार पर प्रकरण के आरोपीगण 1. आयुष पिता बबलू जाधव उम्र 19 साल निवासी लाबरियाभैरु छत्रीबाग इंदौर, 2. अनिरुद्ध पिता विजय चौहान उम्र 26 साल निवासी 407 मानसी पैलेस फूटी कोठी इंदौर तथा 3. अंकित पिता सुरेश राजौरिया उम्र 22 साल निवासी द्वारकापुरी इन्दौर को गिरफ्तार कर घटना में लूटे गए 8800 रु व फरियादी का ड्राइविंग लाइसेंस व मतदाता परिचय पत्र बरामद कर जप्त किए गए हैं। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमाँक डच्.09ध् फम्.1623 जप्त की गयी है तथा आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
पकड़े गये तीनों आरोपीगण में सेअंकित राजौरिया, जो ड्रायवरी करता है, उसके विरुद्ध पूर्व में थाना द्वारकापुरी में नकबजनी का मामला दर्ज है। आरोपीगणों ने पूछताछ में बताया कि उनकी तीन-चार गर्लफ्रेंड हैं जिन्हें गिफ्ट देने तथा उज्जैन घुमाने हेतु ले जाने के लिए पैसों की जरूरत थी इसलिए वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद तीनों ने शराब पी और मोटर सायकल चलाते समय अरविंदो के सामने एक्सिडेंट हो जाने से मोटर सायकल क्र. डच्.09ध् फम्.1623 क्षतिग्रस्त हो गयी थी।
           प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरोह को गिरफ्तार करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री रत्नेश मिश्रा, उनि. पी.एल.शर्मा, उनि. टी.आर.चौहान, सउनि कप्तानसिंह यादव, आर. गोविन्द, आर. कुलदीप, आर.जगदीश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। डीआईजी इन्दौर ने उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा की हैं।

ट्रक चोरी करने वाला आरोपी ड्रायवर, चोरी के ट्रक सहित पुलिस थाना लसूड़िया की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 04 सितम्बर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने तथा पूर्व में चोरी गये वाहनों की पतारसी कर बरामदगी तथा संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-2 श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा ट्रक चोरी करने वाले आरोपी ड्रायवर को ट्रक सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना लसूड़िया पर दिनांक 22.08.2018 को फरियादी निकुंज पिता ब्रजमोहन अग्रवाल निवासी अग्रवाल नगर इन्दौर ने रिपोर्ट किया कि, दिनांक 20.08.2018 को मेरा ट्रक क्रमांक KA-01/AG-4419 को मित्तल तौल कांटे के पास से चोरी चला गया है। फरियादी कि रिपोर्ट पर से थाना लसुडिया पर अपराध क्रमांक 747/18 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी व ट्रक कीपतारसी हेतु पुलिस टीम को लगाया गया । टीम द्वारा दौराने विवेचना संदेही आरोपी व ट्रक की पतारसी करते संदेही ड्रायवर दिनेश पिता रामेश्वर कटारा उम्र 37 साल निवासी ग्राम बवला पोस्ट इन्द्रवल थाना कानवन जिला धार को पकड़कर, चोरी गये ट्रक क्रमांक KA-01/AG-4419 के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की गयी तो, आरोपी द्वारा बताया गया कि ट्रक को चुराकर कनाडिया रोड पर टिगरिया राव के सुनसान इलाके मे छुपाकर खडा किया है। पुलिस द्वारा ट्रक क्रमांक KA-01/AG-4419 कीमती 20 लाख रुपये को थाना कनाडिया पुलिस की मदद से जप्त किया व आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसुडिया श्री सन्तोष दूधी के नेतृत्व में, उनि. बलवीर सिहं रधुवंशी एवं आर. 1541 विजय सिहं रधुवंशी की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।




v इंदौर पुलिस द्वारा सिटीजन कॉप एप्प पर प्राप्त शिकायतों पर की जा रही हैं प्रभावी कार्यवाही।



v माह अगस्त में चोरी तथा मोबाईल गुमने के 345 प्रकरणों की पतासाजी की गई।
v ट्राफिक संबंधी प्राप्त शिकायतों पर भी की गई प्रभावी कार्यवाही।
v शहर में बढ़ा है ऑनलाईन शिकायत करने की ओर जनता का रूझान।
v आवेदकों को कृत कार्यवाही से अवगत करायेगी पुलिस।

इन्दौर-दिनांक 04 सितंबर 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही ''सिटीजन कॉप' एण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन के विषय में शहर में जागरूकता नजर आई हैं। पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच इंदौर में सिटीजन कॉप एप्प पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित उचित वांछनीय वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु संबंधितों को दिशा निर्देश जारी किये गये थे। जिसके परिणास्वरूप माह अगस्त 2018 में सिटीजन कॉप पर कुल 803 शिकायतें प्राप्त हुई जिनके संबंध में यथोचित कार्यवाही कराई जाकर, निराकरण कराया गया।
               इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही ''सिटीजन कॉप' वास्तव में एक एण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन है जिसे आमजन द्वारा गूगन प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन में प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के संपंर्क के अलावा, अन्य महत्वपर्ण फीचर किसी घटना के संबंध में सीधे ऑनलाईन शिकायत अथवा पुलिस तक सूचना पहुंचाये जाने हेतु Report an incident, और किसी वस्तु के चोरी अथवा गुम होने पर पुलिस में आनलाईन रिपोर्ट दर्ज कराये जाने हेतु Report lost article की सुविधा मुहैया कराई गई है। Report lost article में मोबाईल फोन अथवा अन्य वस्तु के गुमने पर साधे इस फीचर के माध्यम से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है जिसमें आवेदक को आनलाईन ही शिकायत क्रमांक सहित रिपोर्ट से संबंधित रसीद प्राप्त होता है जिसका उपयोग वह मोबाईल में गुम हुई सिम को बंद कराने, अथवा नई सिम प्राप्त करने के लिये कर सकता है इसकी कार्यप्रणाली की ऑनलाईन पद्धति होने से आवेदक को थाने अथवा अन्य कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगें। आवेदक द्वारा की गई संपत्ति गुम/चोरी होने की शिकायत पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा ऑनलाईन शिकायत के परिपेक्ष्य में पतारसी की जाती है जिसके परिणामस्वरूप माह अगस्त की अवधि में प्राप्त कुल 803 शिकायतों पर कार्यवाही करते हुये 345 मामलों में पतारसी की जाकर बरामद करने में पुलिस टीम को सफलता मिली है।
              समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार की आपराधिक गतिविधियों, तथा सायबर क्राईम के संबंध में पुलिस रिपोर्ट करने के लिये लोगों द्वारा सिटीजन कॉप एप्प के अन्य फीचर Report an incident, का उपयोग किया जा सकता है जिसके माध्यम से आवेदकों द्वारा आपराधिक गतिविधियों की सूचना/रिपोर्ट सीधे ऑनलाईन पुलिस को की जा सकती है, इसके माध्यम से प्राप्त 32 शिकायतों की जांच की जा रही है। इस फीचर के अतंर्गत ट्राफिक सें संबंधित भी बहुतायात में शिकायतें प्राप्त होती है जिसमें ड्राईविंग के गलत तरीके वाहनों के यातायात संबंधी नियमों के उल्लंघन के विषय में प्राप्त शिकायतों पर उचित चालानी कार्यवाही कराई जाती है। इस संदर्भ में माह अगस्त में प्राप्त कुल 249 शिकायतों पर  कार्यवाही की गई है। इस फीचर के संबंध में आमजन के हित की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि समय समय पर धार्मिक त्यौहारों के दौरान शहर में ट्राफिक संबंधी विभिन्न मार्गो में अस्थायी परिवर्तन किया जाता है जिसकी जानकारी सिटीजन कॉप एप्प के इस फीचर के माध्यम से ज्ञात की जा सकती है। इस प्रकार आमजन शहर में जुलूस अथवा अन्य आयोंजनों के दौरान ट्राफिक जाम में फंसने से बचकर समय का सदुपयोग कर सकते हैं।
               सिटीजन कॉप एप्प में उपलब्ध व्हीकल सर्च आप्शन का उपयोग कर लोग पुराने वाहनों की खरीददारी करते समय उसके वास्तविक वाहन स्वामी तथा वाहन की अपराधिक पृष्ठभूमि को ज्ञात कर सकते हैं।
              ''इंदौर पुलिस द्वारा आमजनता से यह अपील की जाती है कि ''सिटीजन कॉप' एण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन का उपयोग कर आपराधिक गतिविधयों की सूचनायें तथा इससे संबंधित शिकायतें घर बैठे सीधे ऑनलाईन पद्धति  के माध्यम से पुलिस तक पहुचायें यह ना केवल आपकी समय की बचत करेगा बल्कि आपकी शिकायतों अथवा सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के लिये पुलिस को मदद प्रदाय करेगा।''

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 93 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 04 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 33 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 60 आरोपियों, इस प्रकार कुल 93 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

01 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 04 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी एवं 40 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 04 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 सितंबर 2018 को 02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 40 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 सितंबर 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2018 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह नगर चौराहा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 1177 माता मंदिर के सामनें स्कीम न 51 निवासी नितेश पिता डालूराम सितोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 सितंबर 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोंटी खजरानी आम रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रूस्तम का बगीचा चौकी के पास निवासी मन्नु उर्फ मनोज पिता किशन वर्मा और रोहित पिता कमल नानेरिया और मोहित पिता जगन्नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 85 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सूखलिया तिराहा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1017 भागीरथपुरा निवासी जितेंद्र पिता ओमप्रकाश कुशवाह और रूस्तम का बगीचा निवासी गोविंद पिता किशन वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 85 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04सितंबर 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 568 बजरंग नगर निवासी गोपाल पिता राजेंश निहोरे और 10 कबीटखेडी सुखलिया निवासी राहुल पिता रामलाल खरें और 266/5 मेघदुत नगर इन्दौर निवासी श्ुाभम पिता कैलाश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 सितंबर 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2018 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेडिसन चौराहे पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, गुलाब बाग कालोनी इन्दौर निवासी राहूल पिता रामू जी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

07 आदतन व 15संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 04 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 15 बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 25 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 04 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 सितंबर 2018 को 03 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 25 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 23 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 सितंबर 2018- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2018 को 16.25 बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर नयापीठा खाडी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शाबिर पिता मो अफजल, याकूब पिता अहमद नुर, रशिद पिता अब्दुल बदुर, इकबाल पिता शफाअत हुसैन, असरफ पिता इंतिजा हुसैन, सलीम पिता मसीउद्दीन, हबीब पिता मजीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 11630 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गन्नुलाल पिता भगवानदीन चौधरी, चेतराम पिता घासीराम और सुभाष पिता रतनलाल झाला, कमल पिता मांगीलाल कश्यप और दिलीप पिता सिद्धनाथ कश्यप, विष्णु पिता खन्नू कश्यप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेंड और मंगलेश्वर मार्ग देपालपुर आम रोड पर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ग्राम जलोदिया पंथ निवासी रामरतन पिता भैरूसिंह परिहार और मेहबुब और ग्रामसेमदा मकसुद देपालपुर निवासी मदरू पिता भैरूसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2018 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई आबादी के पीछे नाले के पास गौतमपुरा से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दिनेश पिता अम्बाराम, जाबीर पिता सलीम खां, सलाम पिता मो हुसैन, विक्की पिता जगदीश गोसर, राजू पिता रफीक शाह, अकील पिता लियाकत, पारलें उर्फ नामालूम पिता नारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 सितंबर 2018- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2018 को 00.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रिलेक्स गार्डन के पीछे वाली गली खंबे के नीचे द्वारकापुरी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, म न 1283 द्वारकापुरी निवासी संदीप उर्फ भय्यु पिता मगंलसिंह यादव को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 रूपयें कीमत की 7 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2018 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पीछे चैनल गेट के पास भोई मोहल्ला इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1972 भोई मोहल्ला निवासी आदर्श उर्फ कद्दू पिता शशीकांत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18000 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2018 को 16.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मानकर मोहल्ला कम्पेल थाना खुडैल इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मानकर मोहल्ला कम्पेल निवासी सेराज बी पति स्व नासीर खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 सितंबर 2018- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2018 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम फुलकराडिया सेअवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम फुलकराडिया इन्दौर निवासी किशोर पिता बाबूसिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
       पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2018 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडे गणपति के सामनें शीतला माता वाली गली से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 89 बक्शीबाग इमली बाजार थाना सदर बाजार इन्दौर निवासी कालू उर्फ मोहित पिता कैलाश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 03 सितंबर 2018 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जुना रिसाला मकान के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 181/3 जूना रिसाला इन्दौर निवासी नाजीम पिता सईद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।