Tuesday, September 4, 2018

राह चलते व्यक्तियों के साथ लूट करने वाले तीनों आरोपी, पुलिस थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त में। · अपनी महिला मित्रों को घुमाने-फिराने के लिये देते थे वारदात को अंजाम।


·        

इन्दौर-दिनांक 04 सितम्बर 2018-पुलिस थाना परदेशीपुरा पर दिनांक 03.09.18 को फरियादी शाहरुख पिता अकरम उम्र 22 साल निवासी 12 काजी की चाल इंदौर ने रिपोर्ट किया कि वह तथा उसका साथी अज्जू निवासी काजी की चाल इंदौर का दोनों पैदल-पैदल काम से नयापुरा जा रहे थे कि चारभुजा राजकुमार ब्रिज के नीचे कुछ काम से मेरे दोस्त अज्जू ने मुझसे पैसे माँगे तो, मैं जेब से पर्स निकालकर उसे पैसे देने लगा तभी तीन अज्ञात लङके एक मोटर सायकल से आए और फिल्मी स्टाइल में तीनों ने मेरे उपर झूम कर मेरे हाथ से पर्स छीन लिया। मैं और मेरा दोस्त अज्जू चिल्लाए तो तीनों बोले कि चिल्लाओगे तो जान से खत्म कर देंगे, हम चिल्लाये लेकिन कोई मदद के लिये नहीं आया। मेरे उक्त पर्स में नगदी 9800 रुपए एवं ड्राइविंग लाइसेंस व मतदाता परिचय पत्र रखे थे, जिसे उक्त तीनों अज्ञात लङके छीन कर मोटर सायकल से भाग गए। रिपोर्ट पर थाना परदेशीपुरा पर तत्काल अपराध क्र 460/18 धारा 392 भादवि का पंजीबद्धकर, विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना पर उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा तत्काल आरोपियों की पतारसी कर उनकी गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक पूर्व जोन-3 श्री प्रशान्त चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी द्वारा थाना प्रभारी परदेशीपुरा के नेतृत्व में टीम का गठन कर, उन्हे योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही हेतु लगाया गया। विवेचना के दौरान पूछताछ व जानकारी के आधार पर प्रकरण के आरोपीगण 1. आयुष पिता बबलू जाधव उम्र 19 साल निवासी लाबरियाभैरु छत्रीबाग इंदौर, 2. अनिरुद्ध पिता विजय चौहान उम्र 26 साल निवासी 407 मानसी पैलेस फूटी कोठी इंदौर तथा 3. अंकित पिता सुरेश राजौरिया उम्र 22 साल निवासी द्वारकापुरी इन्दौर को गिरफ्तार कर घटना में लूटे गए 8800 रु व फरियादी का ड्राइविंग लाइसेंस व मतदाता परिचय पत्र बरामद कर जप्त किए गए हैं। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमाँक डच्.09ध् फम्.1623 जप्त की गयी है तथा आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
पकड़े गये तीनों आरोपीगण में सेअंकित राजौरिया, जो ड्रायवरी करता है, उसके विरुद्ध पूर्व में थाना द्वारकापुरी में नकबजनी का मामला दर्ज है। आरोपीगणों ने पूछताछ में बताया कि उनकी तीन-चार गर्लफ्रेंड हैं जिन्हें गिफ्ट देने तथा उज्जैन घुमाने हेतु ले जाने के लिए पैसों की जरूरत थी इसलिए वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद तीनों ने शराब पी और मोटर सायकल चलाते समय अरविंदो के सामने एक्सिडेंट हो जाने से मोटर सायकल क्र. डच्.09ध् फम्.1623 क्षतिग्रस्त हो गयी थी।
           प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरोह को गिरफ्तार करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री रत्नेश मिश्रा, उनि. पी.एल.शर्मा, उनि. टी.आर.चौहान, सउनि कप्तानसिंह यादव, आर. गोविन्द, आर. कुलदीप, आर.जगदीश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। डीआईजी इन्दौर ने उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा की हैं।

No comments:

Post a Comment