Monday, October 3, 2011

०१ पिस्टल ३२ बोर के साथ आरोपी, क्राईम ब्रांच द्वारा पकड़ा गया

इन्दौर -दिनांक ०३ अक्टूबर २०११- श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इन्दौर श्री मनोज कुमार राय को सूचना प्राप्त हुई थी कि अन्नपूर्णा क्षेत्र का नीलेश उपाध्याय का सतीश भाउ गैंग के संपर्क में रहता हैं एवं गैंग द्वारा संचालित अवैध कार्यो में संलिप्त हैं। सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्रसिंह के निर्देशन में निरीक्षक जयंतसिंह राठौर व उनकी टीम को इस सूचना की तस्दीक हेतु लगाया। टीम के सदस्य जितेन्द्र सेन, इफि्‌तखार, रविन्द्र कुशवाह, रणवीरसिंह ने निलेष को थाना भंवरकुआ क्षेत्र में होने की सूचना मिलने पर थाना भंवरकुआ के उप निरीक्षक एस.एन. पाण्डे के साथ आरोपी निलेश उपाध्याय पिता रविन्द्र उपाध्याय (३७) निवासी ६९ उमेश नगर इन्दौर को पकड़ा तथा आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल ३२ बोर ६ जिंदा राउण्ड जप्त किये गये। आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट का प्रकरण थाना भंवरकुआ पर पंजीबद्ध किया गया हैं।
        आरोपी निलेश उपाध्याय प्रापटी ब्रोकरशिप की आड में जमीनों पर अवैध रूप से कब्जे करवाता हैं। पूर्व में थाना राजेन्द्र नगर पर इसके विरूद्ध जमीन के मामले में प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

०१ आदतन, १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०३ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ०९ गिरफ्तारी व ७९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०३ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०११ को ०२ स्थाई, ०९ गिरफ्तारी व ७९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले २२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०३ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुरमीत नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संतोष, सुरेष, हरीष, मातादीन तथा संतोष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६७०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०११ को १७.२५ बजे चोईथराम मंडी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रामेष्वर, इंदरसिंह, मांगीलाल, पंकज तथा कैलाष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २००० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०११ को १६.०० बजे विनोबा नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजकुमार, सोनू, राजेष तथा आषीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २१०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०११ को १६.०० बजे हासलपुर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जॉनी, मोहन, हीरालाल तथा राजेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८२४ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०११ को १५.०० बजे भूसामंडी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजेष, मुकेष, मनोज तथा राजेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११९० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०६ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०३ अक्टूबर २०११-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०११ को लसूड़िया थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ढाबली निवासी श्याम पिता नवलसिंह (३५), कमल पिता नवलसिंह (२०) तथा निरंजनपुर निवासी पप्पू पिता रामलाल परिहार (३६) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०३ चाकू बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०११ को ११.५५ बजे सब्जी मार्केट महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गफ्फार रोड़ महूॅ निवासी मोहम्मद फईम पिता अब्दुल मतीन (२५) तथा सेना मार्ग महूॅ निवासी मोहम्मद काषीम पिता मोहम्मद सलीम (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०३ छुरे बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०३ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०११ को १५.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ऋषिनगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले टून्ना नेपाली , मोनू पिता विद्यासागर मौर्य तथा इमलीबाजार इंदौर निवासी पिन्टू पिता सूरज यादव (२४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६ हजार ७६० रूपये कीमत की ४१९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०११ को २०.३० बजे पालीवाल नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले संविद नगर इंदौर निवासी दीपक पिता संतोष सोलंकी (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४००० रूपये कीमत की १०४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०११ को १९.१५ बजे निरंजनपुर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले विष्णू पिता शंकरलाल चौहान (३२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५०० रूपये कीमत की ६५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०११ को १९.३० बजे नवलाखेड़ी से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले राजाराम पिता चुन्नीलाल (६०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५५० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।