इन्दौर -दिनांक ०३ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०११ को १५.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ऋषिनगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले टून्ना नेपाली , मोनू पिता विद्यासागर मौर्य तथा इमलीबाजार इंदौर निवासी पिन्टू पिता सूरज यादव (२४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६ हजार ७६० रूपये कीमत की ४१९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०११ को २०.३० बजे पालीवाल नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले संविद नगर इंदौर निवासी दीपक पिता संतोष सोलंकी (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४००० रूपये कीमत की १०४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०११ को १९.१५ बजे निरंजनपुर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले विष्णू पिता शंकरलाल चौहान (३२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५०० रूपये कीमत की ६५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०११ को १९.३० बजे नवलाखेड़ी से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले राजाराम पिता चुन्नीलाल (६०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५५० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०११ को २०.३० बजे पालीवाल नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले संविद नगर इंदौर निवासी दीपक पिता संतोष सोलंकी (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४००० रूपये कीमत की १०४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०११ को १९.१५ बजे निरंजनपुर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले विष्णू पिता शंकरलाल चौहान (३२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५०० रूपये कीमत की ६५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०११ को १९.३० बजे नवलाखेड़ी से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले राजाराम पिता चुन्नीलाल (६०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५५० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment