Friday, June 12, 2020

पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही में, कार मे मिली अवैध शराब, पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा अवैध शराब सहित कार को किया जप्त




इंदौर- दिनांक 12जून 2020- पुलिस थाना गौतमपुरा को आज दिनांक 12.06.2020 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम फूलान से अरूण गूर्जर नामक व्यक्ति कार नंबर डच्.09ध्ब्ठ.7371 में अवैध शराब लेकर जाने वाला है। मुखबिर की सूचना पर ग्राम फूलान के पास रेल्वे क्रासिंग पर उक्त कार का पीछा कर रोका गया तो आरोपी गाडी छोडकर भाग गया। फोर्ड फियेस्टा कार की तलाशी लेते कार में 13 पेटी देशी मशाल शराब व 8 पेटी देशी दुबारा शराब कुल 21 पेटी शराब कीमती 86,500/- रूपये एवं कार की कीमत 2,10,000/- रूपये कुल कीमती 2,96,500 /- रूपये का मश्रुका जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना गौतमपुरा के प्रशिक्षु उप.पु.अधी. श्री कमलसिंह चैहान, उ.नि. व्ही.पी.मंडलोई व आर.विजय वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिन्हे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्धारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।



वाहन चोर पुलिस थाना अन्नपूर्णा की गिरफ्त में।


·        
·        आरोपी से चोरी के पांच दोपहिया वाहन जप्त।
·        पूछताछ में कई चोरियों का भी हुआ खुलासा।

इंदौर - दिनांक 12 जून 2020- पुलिस महानिरीक्षक महोदय इंदौर तथा पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा वाहन चोरी तथा संपत्ति संबंधी अपराधों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम श्री महेश चंद जैन के द्वारा संपत्ति संबंधी आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गहलोत द्वारा थाना प्रभारी श्री सतीश द्विवेदी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।
                इस तारतम्य में आज थाना अन्नपूर्णा में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना अन्नपूर्णा के आदतन अपराधी रवि पिता देवेंद्र सिंह ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी घनश्याम दास नगर इंदौर इस समय वाहन चोरी तथा दुकानों में चोरी कर रहा है। उक्त सूचना पर रवि पिता देवेंद्र ठाकुर को घेराबंदी कर पकड़ कर उससे तीन एक्टिवा तथा दो बाइक जप्त की गई है। एक्टिवा थाना अन्नपूर्णा से दिनांक19/03/20 को चोरी हुई थी जिस पर अपराध क्रमांक 131/20 धारा 379 भादवी कायम हुआ था तथा एक एक्टिवा थाना कोतवाली इंदौर से चोरी हुई थी जिसका अपराध क्रमांक 50/20 धारा 379 भादवि कायम है। इसी प्रकार एक पल्सर गाड़ी थाना बड़वानी जिला बड़वानी से चोरी हुई थी तथा अन्य दो गाड़ियों का पता लगाया जा रहा है।
                इसके अलावा आरोपी रवि ने जूनी इंदौर क्षेत्र में दुकान से बैटरियाँ चोरी करना बताया है जिस के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी से विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस पूछताछ कर रही है इससे और चोरियों का खुलासा होने की संभावना है।
                इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा निरीक्षक श्री सतीश द्विवेदी व उनकी टीम के प्रधान आरक्षक कमलेश डावर आरक्षक जोगेश लस्करी  आरक्षक धर्मेंद्र आरक्षक जयंत आरक्षक सुनील की महत्वपूर्ण भूमिका रही है पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम ने थाना अन्नपूर्णा की टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की है




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 33 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 12 जून 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 11 जून 2020 के सुबह से आज दिनांक 12 जून 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 33 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

14 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 जून 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन एंव 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती व 01 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 जून 2020 को 04 गैर जमानती व 01 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रंगुन गार्डन के पीछे खजराना इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रंगुन गार्डन के पीछे झोपडी मनोज चैहान का खेत खजराना निवासी भूरा गिरारे और रंगुन गार्डन के पीछे खजराना निवासी न्यूरू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 जून 2020 को 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धर्मशाला के पास लालगली परदेशीपुरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1/6 परदेशीपुरा निवासी दीपक शाक्यवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 11 जून 2020 को 0.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सत्यम विहार कालोनी इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सत्यम विहार कालोनी निवासी ललित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 11 जून 2020 को 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंहु सिमरोल रोड हरसोला फाटा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, तारापुरी पीथमपुर धार निवासी गुलाब सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 11 जून 2020 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खंडेलवाल पेट्रोल पंप चैराहा उज्जैन रोड सांवेर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 106 गणेश नगर नागझिरी निवासी जितेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2850 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।