Friday, June 12, 2020

वाहन चोर पुलिस थाना अन्नपूर्णा की गिरफ्त में।


·        
·        आरोपी से चोरी के पांच दोपहिया वाहन जप्त।
·        पूछताछ में कई चोरियों का भी हुआ खुलासा।

इंदौर - दिनांक 12 जून 2020- पुलिस महानिरीक्षक महोदय इंदौर तथा पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा वाहन चोरी तथा संपत्ति संबंधी अपराधों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम श्री महेश चंद जैन के द्वारा संपत्ति संबंधी आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गहलोत द्वारा थाना प्रभारी श्री सतीश द्विवेदी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।
                इस तारतम्य में आज थाना अन्नपूर्णा में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना अन्नपूर्णा के आदतन अपराधी रवि पिता देवेंद्र सिंह ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी घनश्याम दास नगर इंदौर इस समय वाहन चोरी तथा दुकानों में चोरी कर रहा है। उक्त सूचना पर रवि पिता देवेंद्र ठाकुर को घेराबंदी कर पकड़ कर उससे तीन एक्टिवा तथा दो बाइक जप्त की गई है। एक्टिवा थाना अन्नपूर्णा से दिनांक19/03/20 को चोरी हुई थी जिस पर अपराध क्रमांक 131/20 धारा 379 भादवी कायम हुआ था तथा एक एक्टिवा थाना कोतवाली इंदौर से चोरी हुई थी जिसका अपराध क्रमांक 50/20 धारा 379 भादवि कायम है। इसी प्रकार एक पल्सर गाड़ी थाना बड़वानी जिला बड़वानी से चोरी हुई थी तथा अन्य दो गाड़ियों का पता लगाया जा रहा है।
                इसके अलावा आरोपी रवि ने जूनी इंदौर क्षेत्र में दुकान से बैटरियाँ चोरी करना बताया है जिस के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी से विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस पूछताछ कर रही है इससे और चोरियों का खुलासा होने की संभावना है।
                इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा निरीक्षक श्री सतीश द्विवेदी व उनकी टीम के प्रधान आरक्षक कमलेश डावर आरक्षक जोगेश लस्करी  आरक्षक धर्मेंद्र आरक्षक जयंत आरक्षक सुनील की महत्वपूर्ण भूमिका रही है पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम ने थाना अन्नपूर्णा की टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की है




No comments:

Post a Comment