इन्दौर -दिनांक १६ सितम्बर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि टयूटर कोचिंग क्लासेस का संचालक प्रकाश वर्मा ग्रामीण अंचल के भोले-भाले छात्रों से १०वी, १२वी की परीक्षा में एडमिशन दिलाकर पास कराने की ग्यारंटी देकर छात्रों के साथ ठगी कर रहा है।
सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक, अपराध जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में टीम प्रभारी महेन्द्रसिंह परमार, नरेन्द्रसिंह गौर, सुरेश मिश्रा, योगेश परमार, मनीष तिवारी एवं प्रेमचंद्र प्रजापति को सूचना की तस्दीक करने हेतु लगाया गया। टयुटर कोचिंग क्लासेस के संचालक प्रकाश पिता स्व. नीरज वर्मा (३५) निवासी ५२ पवनपुरी कालोनी से पूछताछ की तो पाया कि उसके द्वारा छात्र राहुल नामदेव व राहुल कुमरावत से ४२०००/- रू. लेकर राहुल नामदेव को १०वी की इलाहबाद बोर्ड की किसी अन्य छात्र की अंकसूची को स्केन करके राहुल नागदे के नाम से अंकसूची तैयार कर अंकसूची की फोटो कॉपी देकर उसे मूल अंकसूची दिलवाने का आश्वासन देकर छात्रों के साथ धोखाधडी की हैं।
आरोपी के विरूद्ध धोखाधडी का प्रकरण दर्ज करने हेतु एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना-भंवरकुआ के सुपूर्द किया गया है।
सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक, अपराध जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में टीम प्रभारी महेन्द्रसिंह परमार, नरेन्द्रसिंह गौर, सुरेश मिश्रा, योगेश परमार, मनीष तिवारी एवं प्रेमचंद्र प्रजापति को सूचना की तस्दीक करने हेतु लगाया गया। टयुटर कोचिंग क्लासेस के संचालक प्रकाश पिता स्व. नीरज वर्मा (३५) निवासी ५२ पवनपुरी कालोनी से पूछताछ की तो पाया कि उसके द्वारा छात्र राहुल नामदेव व राहुल कुमरावत से ४२०००/- रू. लेकर राहुल नामदेव को १०वी की इलाहबाद बोर्ड की किसी अन्य छात्र की अंकसूची को स्केन करके राहुल नागदे के नाम से अंकसूची तैयार कर अंकसूची की फोटो कॉपी देकर उसे मूल अंकसूची दिलवाने का आश्वासन देकर छात्रों के साथ धोखाधडी की हैं।
आरोपी के विरूद्ध धोखाधडी का प्रकरण दर्ज करने हेतु एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना-भंवरकुआ के सुपूर्द किया गया है।