Friday, September 16, 2011

फर्जी मार्कषीट के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ सितम्बर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि टयूटर कोचिंग क्लासेस का संचालक प्रकाश वर्मा ग्रामीण अंचल के भोले-भाले छात्रों से १०वी, १२वी की परीक्षा में एडमिशन दिलाकर पास कराने की ग्यारंटी देकर छात्रों के साथ ठगी कर रहा है।
        सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक, अपराध जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में टीम प्रभारी महेन्द्रसिंह परमार, नरेन्द्रसिंह गौर, सुरेश मिश्रा, योगेश परमार, मनीष तिवारी एवं प्रेमचंद्र प्रजापति को सूचना की तस्दीक करने हेतु लगाया गया। टयुटर कोचिंग क्लासेस के संचालक प्रकाश पिता स्व. नीरज वर्मा (३५) निवासी ५२ पवनपुरी कालोनी से पूछताछ की तो पाया कि  उसके द्वारा छात्र राहुल नामदेव व राहुल कुमरावत से ४२०००/- रू. लेकर राहुल नामदेव को १०वी की इलाहबाद बोर्ड की किसी अन्य छात्र की अंकसूची को स्केन करके राहुल नागदे के नाम से अंकसूची तैयार कर अंकसूची की फोटो कॉपी देकर उसे मूल अंकसूची दिलवाने का आश्वासन देकर छात्रों के साथ धोखाधडी की हैं।
        आरोपी के विरूद्ध धोखाधडी का प्रकरण दर्ज करने हेतु एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना-भंवरकुआ के सुपूर्द किया गया है।

०९ आदतन, २९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन तथा २९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०९ स्थाई, ६८ गिरफ्तारी व १५३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १६ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १५ सितम्बर २०११ को ०९ स्थाई, ६८ गिरफ्तारी व १५३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ सितम्बर २०११- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कालानी नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले पप्पू, गब्बू, कमल, विजय, मनोज तथा जितेन्द्र तथा विकास को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०४० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०११ को १७.१० बजे कनार रोड़ दतोदा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले भारत, बद्री, राधाकिषन तथा मोहन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६७० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०११ को २०.३० बजे हरिजन कॉलोनी न्यू पलासिया इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले नितिन, मिथुन, हरीष, राहुल तथा अंकित को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६६० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०११ को १३.१५ बजे जवाहर मार्ग पटेल ब्रिज के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले आनंद नगर रेल्वे पुल के पास इंदौर निवासी रामचंद्र पिता भरतलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४८० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ सितम्बर २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०११ को १४.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अन्नपूर्णा मंदिर के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुदामा नगर झोपड़पट्टी इंदौर निवासी अर्जुन पिता छोगालाल पारदी (३५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०११ को १३.०० बजे प्रगति नगर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले चंद्रबाग इंदौर निवासी संजय पिता गोपाल सोनी (३४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गुप्ती बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपिायो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।