Friday, September 16, 2011

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ सितम्बर २०११- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कालानी नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले पप्पू, गब्बू, कमल, विजय, मनोज तथा जितेन्द्र तथा विकास को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०४० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०११ को १७.१० बजे कनार रोड़ दतोदा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले भारत, बद्री, राधाकिषन तथा मोहन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६७० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०११ को २०.३० बजे हरिजन कॉलोनी न्यू पलासिया इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले नितिन, मिथुन, हरीष, राहुल तथा अंकित को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६६० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०११ को १३.१५ बजे जवाहर मार्ग पटेल ब्रिज के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले आनंद नगर रेल्वे पुल के पास इंदौर निवासी रामचंद्र पिता भरतलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४८० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment