Friday, November 15, 2019

ट्रेफिक वॉलिंटियर्स को देखते ही, वाहन चालकों ने स्वतः ही स्टाप लाईन के पहले रोके अपनी गाड़ियों के पहियें



इन्दौर दिनांक 15 नवबंर 2019 - इन्दौर शहर में यातायात के सुगम प्रबंधन हेतु ''विजन 2022'' के नाम से एक विस्तृत योजना लागू की है। जिसके तहत शहर के यातायात सुधार में लोगों की जनभागीदारी सुनिश्चित कर, जनजागृति लाने हेतु अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर के निर्देशन में पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा तक के मार्ग को ''आदर्श मार्ग'' के रूप में चिन्हित कर, स्कूल/कॉलेज एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स के माध्य़म से नागरिकों में  यातायात के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है।

इसी क्रम में आज दिनांक 15.11.19, शुक्रवार को आदर्श मार्ग, पलासिया से रीगल के बीच सभी चौराहों पर महाराजा रणजीतसिंह कॉलेज के (महिला/पुरुष) 110 वॉलेंटियरर्स द्वारा आदर्श मार्ग पर ट्राफिक नियमों के पालन कराने एवं सुरक्षित व सुव्यवस्थित ट्रैफिक संचालित कराने में यातायात पुलिस इंदौर को सहयोग किया।

वालंटियर्स द्वारा रोड़ पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु पुलिसको सहयोग प्रदान कर, लोगों को सुव्यवस्थित यातायात के लिए विभिन्न तरीकों से प्रेरित किया गया, जिनको देखते ही आमजन ने स्वतः ही रेड लाईट व स्टाप लाईन का पालन कर अपने वाहनों को रोककर, ''आदर्श मार्ग'' पर लोगों के लिये आदर्श बने। इस दौरान शाम कों भारत व बाग्लादेश की क्रिकेट टीमें भी इन मार्गो से निकली तो, वालंटियर्स ने बहुत ही शानदार तरीके से यातायात व्यवस्था को बखूबी अंजाम दिया।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 86 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 15 नवबंर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 14 नवबंर 2019 के सुबह से आज दिनांक 15 नवबंर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 86 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 नवबंर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती, 52 गिरफ्तारी एवं 165 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 14 नवबंर 2019 को 11 गैर जमानती, 52 गिरफ्तारी एवं 165 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 14 नवबंर 2019 को 02.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मकान न 2620 ई सेक्टर सुदामा नगर के सामनें बिजली के खंबे के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मदनसिंह, सोहन सोलंकी, जितेंद्र उर्फ जितु, रोहित राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुंआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 14 नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आई आई टी चौराहा और लवकुश आवास विहार कालोनी से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 124लवकुश आवास विहार सुखलिया निवासी करण उर्फ भुरा और आकाश उर्फ पप्पी को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 14 नवबंर 2019 को 14.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आतेश ढाबे के पीछे नाले के किनारें राजीव गांधी चौराहा से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, फ्लेट न 104 कुश विहार अपार्टमेंट शिवमपुरी कालोनी निवासी निब्बु उर्फ अनिल पिता प्रभुलाल खटीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 14 नवबंर 2019 को 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 56 दुकान से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, कमलेश कीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 नवबंर 2019 को 14.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्‌टाआम रोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, 891 कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी अशोक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 नवबंर 2019 को 13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट के पास बाणगंगा से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, श्याम बैंड के सामने जयहिंद नगर निवासी रमेश चावरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।