Wednesday, May 3, 2017

दो शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 7 मोटर सायकल बरामद गाड़ियों के कलपुर्जे अलग-अलग कर, उसे लगाते थे ठिकाने


इन्दौर-दिनांक 03 मई 2017- इन्दौर शहर में  वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों व संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधिक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा गाड़ियों के कलपुर्जे अलग-अलग कर, गाड़ियों को ठिकाने लगाने वाले दो शातिर वाहन चोरों को 7 दोपहिया वाहन सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त कीहै।
दिनांक 02.05.17 की रात्रि में इलाका भ्रमण करते पुलिस थाना रावजी बाजार के उनि. प्रतीक शर्मा व पी.एस.आई. रमेश जाट को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की राधा गोविन्द का बगीचा में नाले के किनारे दो व्यक्ति दो पहिया वाहन औजारो से काट रहे हैं तथा लगभग 6-7 वाहन उनके पास खडे है जिन्हे तुरन्त दबिश देकर पकडा जाये तो सफलता मिल सकती है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी आर.डी. कानवा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंची तो वहां पर दो व्यक्ति वाहनो को आड़ा लेटाकर उनके पुर्जे औजारो की मदद से अलग अलग करते नजर आये, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घेरा बन्दी कर पकडा गया। घटना स्थल पर पाया कि आरोपी सन्नी पिता नारायण कौशल उम्र 23 साल निवासी राधा गोविन्द का बगीचा इन्दौर तथा आरोपी मोहन पिता भोलाराम जसवार उम्र 30 साल निवासी सदर व्दारा एक पल्सर मोटर सायकल के पुर्जे अलग-अलग कर दिये गये थे तथा आसपास खडे अन्य वाहनो पर भी धुल चडी हुई थी जिससे यह प्रतीत हो रहा था की उक्त 7 दो पहिया वाहन छिपाकर रखे हुये है।  आरोपियो से दो पहिया वाहनो के संबंध मे पुछताछ करते संतोषजनक जबाब नही दिया तथापुलिस को गुमराह करने का प्रयास करने लगे। वाहन चुराये गये प्रतीत होने से तथा चोरी का संदेह होने से उक्त 07 मोटर सायकिल व एक मेटल कटर मशीन , हथोडी, छेनी, प्लायर आदि सामान आरोपियो के कब्जे से जप्त किये गये। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावजी बाजार श्री आर.डी. कानवा के नेतृत्व में, उनि प्रतीक शर्मा, पीएसआई रमेश जाट, प्रआर. 2560 रामप्रकाश, प्रआर. 1701 देवेन्द्र, आर. 676 धर्मेन्द्र, आर. 2504 दिनेश तथा आर. 3215 प्रतिपाल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

.



गाडी की डिक्की से रूपये चोरी करने वाले, चार आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में आरोपियों के कब्जे से तीन लाख रुपये व एक पिस्टल बरामद आरोपियों की व्यापारीयो को लुटने की थी योजना


इन्दौर-दिनांक 03 मई 2017- इन्दौर शहर में चोरी, नकबजनी व लूट आदि की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों व संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधिक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधिक्षक क्राइम ब्राचं श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राइम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गए।
क्राईम ब्रांच की टीमों द्वारा गाडियों की डिक्कीयों से चोरी करने वाले चोरो की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर पिपल्हाना क्षेत्र से आरोपी 1. मनीष पिता माल सिंह चौहान (18) नि. ग्राम दडथाना उदयनगर देवास, 2. रवि पिता स्व. मदन चौहान (22) नि. ग्राम दड थाना उदयनगर देवास, 3. अस्सु पिता धर्मवीर सिंह ठाकुर (25) नि. 32 न्यू लिंक रोड ओसी वारा ग्रीन पार्क विंडरमेर फ्‌लेट नम्बर 1 बी-32 अंधेरी मुम्बई तथा 4. लेखराज पिता प्रेम सिंह कोरी (32) नि. 21/07 परदेशीपुरा इन्दौर को एक्टिवा की डिक्की से रूपये चोरी में पकडा गया। आरोपी मनीष एवं रवि से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी मनीष द्वारा रवि के साथ मिलकर मनीष जहां पर काम करता है, उस दुकान के सेठ की एक्टिवा से रूपये निकालने की योजना रवि के साथ मिलकर बनाई थी जिसकी रैकी अस्सु उर्फ अश्विन तथा लेखराज द्वारा की गई थी। जो पूर्व से ही अपराध करने के आदी है इन दोनों पर शहरके कई थानों पर हत्या, हत्या के प्रयास, अवैघ वसूली के कई प्रकरण चल रहे है।
आरोपी मनीष द्वारा सेठ की दुकान पर काम करने वाले लोकेश के दोस्त की एक्टिवा लेकर, उसकी चाबी से योजनाबंद्ध तरीके से अपने सेठ की एक्टिवा की डिक्की खोलकर देखाी थी जो आसानी से खुल जाती थी। घटना वाले दिन मनीष अपने गांव दड जाकर रवि से मिला था व उक्त घटना को अंजाम देने के लिये सेठ के घर जाने के समय घटना को अंजाम को देने की योजना रवि के साथ मिलकर बनाई। घटना दि. 6.3.17 को जब मनीष अपने सेठ राजेश के साथ दुकान से घर जाते हुए रास्ते में हनुमान मंदिर जहां पर अक्सर सेठ दर्शन करने के लिये रूकते थे, वहां पर सेठ राजेश एक्टिवा से उतरकर मंदिर तक गया, जब आरोपी मनीष एक्टिवा के पास ही खडा था। इस दौरान मनीष द्वारा उक्त चाबी का इस्तेमाल कर एक्टिवा की डिक्की में रखे सफेद रंग का बैग उठाकर रवि को दे दिया जिसमें ढाई लाख रू व दुकान के बिल एवं दस्तावेज आदि रखे थे। आरोपी रवि जो पहले से की रास्ते में दुकान से पीछा करता हुआ बाईक पर खडा था, उसने बैग लेकर उक्त रूपये लेकर देवास जिले में अपने गांव चला गया तथा गांव के बाहर एक तालाब के पास गाड़ दिये तथा कुछ दिनों बाद उक्त रूपयें आपस में बांट लिये।
मनीष ने पूछताछ मे ंबाताया कि वह उक्त सेठ की दुकान पर तीन माह से काम कर रहा था। उसकी सगाई दिनांक 19.04.17 को थी, जिसमें पैसों की जरूरत थी तथा उसके ऊपर उधारी भी थी जिस हेतु उसको पैसों की  जरूरत थी इस कारण उक्त घटना को अपने दोस्त के साथ मिलकर अंजांम दिया।
                रवि ने पूछताछ मे बताया कि वह इंदौर में ही सातमील देवगुराडिया में गाडी चलाने का काम करता है जिससे अस्सु व लेखराज से परिचय हो गया। रवि को मालूम था कि अस्सु व लेखराज अपराधी प्रवृत्ति के है जो इस काम उनकी मदद कर देगें। 
       अस्सु उर्फ अश्विन ने पूछताछ में बताया कि वह 2007 से अपराधों में लिप्त है उसके उपर हत्या के दो मामले, 307 जैसे मामले विचाराधीन है तथा वर्ष 2010 मे विष्णुकाला हत्याकांड में भी वह शामिल रहा है। वर्तमान में वह बीच बीच मे मुम्बई आता जाता रहता है तथा नये-नये लडकों को शामिल कर अपराध करवाता है। आरोपी अस्सु नशा करने का आदी है तथा 16 साल की उम्र से ही अपराध मे लिप्त है।
                लेखराज ने पूछताछ में बताया कि वह 2002 से अपराधों मे लिप्त है उसके ऊपर मारपीट, हत्या का प्रयास, अपहरण के प्रकरण है। पूछताछ मे लेखराज तथ अस्सु ने बताया कि वह सतीश भाऊ के साथ काम कर चुका है व हम दोनों सतीश भाऊ की गैंग मे सक्रिय रूप से जुड़े रहे है। दोनों आरोपियों ने बताया कि हम नये लडकों को अपराध करने मे जोडते है और अपराध करने के बाद अपनी गैंग में शामिल कर लेते है।
                आरोपीगणो ने पूछताछ पर बताया की उन्होने ने सिकलीकर से रिवाल्वर खरीदी जो महारानी रोड सियागंज के व्यापारियो को लूटने में उपयोग की जाना थी। सिकलीकर की तलाश  की जा रही हैं। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

                शहर एवं शहर के आसपास इस प्रकार के चोरों व अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये उपरोक्त आरोपियों ने कहां-कहां और चोरियां की है तथा इसमें और कौन-कौन संलिप्त है इसकी पतारसी की जा रही है, जिसमें अन्य आरोपियो के विरू़द्ध भी सखत कार्यवाही की जा रही है। इस घटना मे लोकेद्गा नाम के लडके का नाम भी आ रहा है जिसके सबंध में पूछताछ कर उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 95 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 03 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 52 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
10 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 मई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 03 मई  2017-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 मई 2017 को 04 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

क्रिकेट का सट्‌टा लगाते हुए मिलें, 02 ़आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 03 मई 2017-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 02 मई 2017 को 23.55 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर म.न.ं 450 सेक्टर एमआर-5 महालक्ष्मी नगर  से क्रिकेट मैच के हार जीत का सट्‌टा चलाते हुए मिलें, यहीं रहने वाले दर्शित पिता देवीदास पाटील तथा 77 रामकृष्णाबाग कालोनी वेलासिटी के पीछे रहने वाले पीयूष पिता सतीश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से लाखों का हिसाब किताब, एक एलईडी टीवी, 7 मोबाईल तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 मई  2017- पुलिस थानापरदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 मई 2017 को 13.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टापूनगर नाले के पास परदेशीपुरा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 152/2 टापू नगर इंदौर निवासी अमित पिता मारूतिराव दराड़े एवं 152 पुरानी जीवन की फेल इंदौर निवासी शुभम पिता राजू तम्बोली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 मई  2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 मई 2017 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर-4 भेरू बाबा मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 1250 गौरी नगर इंदौर निवासी देवराज पिता ह्‌दयराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी जप्त की गयी।
                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 02 मई 2017 को 20.15 बजे, बड़ीग्वालटोली प्रहलाद के बाडे के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 401 बड़ीग्वालटोली गवली मोहल्ला इंदौर निवासी विशाल पिताअनोखीलाल विसोपिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 03 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 43 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 मई  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 63 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर-दिनांक 03 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 मई 2017 को 06 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 63 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला ़आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 03 मई 2017- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 02 मई 2017 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड देपालपुर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, मंगलेश्वर मार्ग देपालपुर निवासी मेहबूब खान पिता लतीफ खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 मई  2017- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 02 मई 2017 को 10.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दस्तूद गार्डनके सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 26 आस्था पैलेस कालोनी इंदौर निवासी अजय पिता महेश कनासिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।