Tuesday, September 10, 2013

बम की झूठी सूचना का आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 सितंबर 2013- दिनांक 09.09.13 के लगभग 08:03 मिनट पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाईल से पुलिस कंट्रोल इंदौर के 100 नंबर डायल कर सूचना दी गई की बिजासन मंदिर परिसर में बम होने की सूचना दी गई। सूचना उपरांत स्थानीय पुलिस एवं बी डी डी एस प्रभारी द्वारा सूचना की तस्दीक की गई। जो कि बम की झूठी सूचना की पुष्ठि की गई। तब थाना छोटी ग्वाल टोली में अज्ञात सूचनाकर्ता के विरूद्ध बम की झूठी सूचना देने के संबध में अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसके पश्चात थाना प्रभारी छोटी ग्वाल टोली एवं क्राईम ब्रांच द्वारा अज्ञात सूचनाकर्ता की तलाश की गई। तलाश करने पर उक्त नंबर के मोबाईल धारक सुरेश सोनी पिता कैलाश चंद्र सोनी 29साल नि. 53 शिक्षक नगर इंदौर पर रहना पाया गया। पूछताछ करने पर उक्त अपराध में उपयोग की गई सिम व मोबाईल हेंडसेट थाना छोटी ग्वाल टोली के द्वारा जप्त कर उक्त अरोपी द्वारा शहर की फिजा खराब करने की साजिश नाकाम कर दी गई। गिरफ्‌तार आरोपी से घटना के संबध में कडी पूछताछ की जा रही है कि उसके द्वारा उक्त कृत्य क्यों किया गया। 
आरोपी को पकडने में अपराध शाखाके सउनि रोहित डेविड, सउनि (अ) अमित दीक्षित, प्रआर ओमप्रकाश तिवारी, विजय सिहं आर महेन्द्र, बलवंत का सराहनीय योगदान रहा।

14 आदतन व 39 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आतदन व 39 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

19 स्थायी, 43 गिरफ्तारी व 190 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 10 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 सितंबर 2013 को 19 स्थायी, 43 गिरफ्तारी व 190 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिले 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 सितंबर 2013- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2013 को 16.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम भानगढ़ देशी कलाली के सामने से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलेराजेन्द्र, अनिल, महेश तथा प्रतीक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 38 हजार 40 रूपयें नगदी, तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2013 को ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले अजय, अमृत, राजकुमार, बबलू, राकेश, भागीरथ, पिंटू तथा मोनू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8260 रूपयें नगदी, तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 सितंबर 2013- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2013 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शुभम नगर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले धर्मेन्द्र पिता रमेशचंद्र चौहान (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1280 रूपये कीमत की 32 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2013 को 20.05 बजे, सुदामानगर झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही रहने वाले संजय पिता शंकरलाल (26) को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2013 को 17.30 बजे, ग्राम खुड़ैल से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले नवल पिता रामस्वरूप (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2013 को 13.30 बजे, हातोद रोड़ से अवैध शराब ले जाते हुये मिले काकड़िया भेड़िया निवासी मानसिंह पिता हीरालाल (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2013 को 18.40 बजे, ग्राम हरकियाखेड़ी से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले युसूफ पिता हीरा खान (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 570 रूपये कीमत की 19 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 सितंबर2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2013 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर धारनाका रोड़ इंदौर से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुदामानगर झोपड़पट्‌टी इंदौर निवासी मुकेश उर्फ गुड्‌डा उर्फ मजरा पिता माधव सोलंकी (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी पिस्टल जप्त की गयी।
          पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2013 को 18.05 बजे, मृगनयनी चौराहा इंदौर से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जिला अस्पताल के सामने गुजराती कॉलेज निवासी अंकित पिता मुकेश गहलोद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 गुप्ती जप्त की गयी।
           पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 09 सितंबर 2013 को 18.30 बजे, गौरीनगर इंदौर से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गणेशनगर इंदौर निवासी आनंद पिता श्रीपाल नाईक (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 गुप्ती जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।