Tuesday, September 10, 2013

बम की झूठी सूचना का आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 सितंबर 2013- दिनांक 09.09.13 के लगभग 08:03 मिनट पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाईल से पुलिस कंट्रोल इंदौर के 100 नंबर डायल कर सूचना दी गई की बिजासन मंदिर परिसर में बम होने की सूचना दी गई। सूचना उपरांत स्थानीय पुलिस एवं बी डी डी एस प्रभारी द्वारा सूचना की तस्दीक की गई। जो कि बम की झूठी सूचना की पुष्ठि की गई। तब थाना छोटी ग्वाल टोली में अज्ञात सूचनाकर्ता के विरूद्ध बम की झूठी सूचना देने के संबध में अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसके पश्चात थाना प्रभारी छोटी ग्वाल टोली एवं क्राईम ब्रांच द्वारा अज्ञात सूचनाकर्ता की तलाश की गई। तलाश करने पर उक्त नंबर के मोबाईल धारक सुरेश सोनी पिता कैलाश चंद्र सोनी 29साल नि. 53 शिक्षक नगर इंदौर पर रहना पाया गया। पूछताछ करने पर उक्त अपराध में उपयोग की गई सिम व मोबाईल हेंडसेट थाना छोटी ग्वाल टोली के द्वारा जप्त कर उक्त अरोपी द्वारा शहर की फिजा खराब करने की साजिश नाकाम कर दी गई। गिरफ्‌तार आरोपी से घटना के संबध में कडी पूछताछ की जा रही है कि उसके द्वारा उक्त कृत्य क्यों किया गया। 
आरोपी को पकडने में अपराध शाखाके सउनि रोहित डेविड, सउनि (अ) अमित दीक्षित, प्रआर ओमप्रकाश तिवारी, विजय सिहं आर महेन्द्र, बलवंत का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment