Saturday, June 5, 2021

· पुलिस परिवार की माहिलाओं ने भी बढ़ाया, जरुरतमंद लोगों के लिए मदद का हाथ।

 

·        पुलिस अधिकारियों की पत्नियों द्वारा रक्षा शक्ति समूह के माध्यम से की जाएगी जरूरतमंदों की सहायता।

·        विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीआरपी लाईन में वृक्षारोपण कर, पुलिस परिवारों ने ली पर्यावरण संरक्षण व अपने पौधों की देखभाल करने की शपथ।

 

इंदौर -दिनांक 05 जून 2021- पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए कई   कल्याणकारी कार्यक्रम तथा अन्य सामाजिक कार्य किए जाते हैं, जिसके लिए म प्र पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन गठित हैं, इसी प्रकार इंदौर में भी पुलिस अधिकारियों की पत्नियों का एक क्लब है। इसी के तहत वर्तमान के इस कठिन समय में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए रक्षा शक्ति नाम के एक ग्रुप का गठन श्रीमती अनुपमा विवेक जौहरी के मार्गदर्शन में और श्रीमती मीनाक्षी हरिनारायणचारी मिश्र की अध्यक्षता में किया गया है, जिसकी  सह अध्यक्ष श्रीमती नवनीता मनीष कपूरिया हैं व कार्यकारी सचिव अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती पाठक सोनी हैं तथा इसमें सीनियर रैंक के कई पुलिस अधिकारी व रिटायर्ड अधिकारियों की पत्नियां भी सक्रिय सदस्य रूप में जुड़ी हुई हैं।

 

            रक्षा शक्ति समूह द्वारा जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए इस अभियान की शुरुआत आज दिनांक 05.06.2021 को डीआरपी लाईन इंदौर में जरूरतमंद लोगों को राशन के पैकेट वितरण कार्यक्रम से हुई, जिसे पूरे कोविड नियमो का पालन करते हुए आयोजित किया गया । जिसके तहत रक्षा शक्ति समूह की ओर से श्रीमती मीनाक्षी हरिनारायणचारी मिश्र, श्रीमती नवनीता मनीष कपूरिया, श्रीमती काकोली अरविंद तिवारी, श्रीमती उषा महेश जैन, श्रीमती प्रतिमा आर.पी. सिंह, श्रीमती ऋतु अखिलेश झक, श्रीमति आराधना देवेंद्र पाटीदार, श्रीमती मनीषा पाठक सोनी सहित अन्य सदस्यों व पुलिस अधिकारियों द्वारा आवश्यक सामग्रियों के राशन पैकेट 56 जरूरतमंद सीनियर सिटीजन व लोगों के परिवारों को  वितरित किए गए। रक्षा शक्ति समूह द्वारा इस प्रकार के कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगे।

           

            आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रक्षा शक्ति समूह के उपरोक्त उपस्थित माननीय सदस्यों व पुलिस परिवारों द्वारा डीआरपी लाइन इंदौर अंतर्गत शासकीय आवासो के सामने स्थित मैदान में वृक्षारोपण भी किया गया। इसमें वहां रहने वाले प्रत्येक पुलिस परिवार ने अपने नाम का एक पौधा लगाया जिसकी देखभाल आदि की जिम्मेदारी भी उसी परिवार द्वारा पूरी ईमानदारी के साथ निभाने व पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने की शपथ भी सभी ने ली।

           

            इस अवसर पर श्रीमती मीनाक्षी हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि, हम पुलिस परिवार के सदस्य है तो पुलिस की तरह ही जनसेवा की हमारी भी जिम्मेदारी बनती है, और वर्तमान महामारी के इस कठिन दौर में जरूरतमंद लोगों के हम कुछ काम आ सके, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, हमारे रक्षा शक्ति समूह का यह छोटा सा प्रयास है। साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उन्होनें पौधारोपण करते हुए कहा कि, पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखना व पर्यावरण संरक्षण हम सभी की एक नैतिक जिम्मेदारी है, इसके लिये हम सभी को अपनी ओर से हरसंभव प्रयास करते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे ही नहीं लगाने है वरन उनकी देखभाल के साथ पर्यावरण के हित में अपने स्तर पर जो संभव हो सके वो करें।









बाजार में खड़ी गाड़ी में से दिनदहाड़े रूपये चोरी करने वाला बदमाश, पुलिस थाना महूँ की गिरफ्त में


इंदौर- दिनांक 5 जून 2021 - पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में चोरी/नकबजनी व संपत्ति संबंधी अपराधों में पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचन्द जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/महूं श्री पुनित गेहलोद द्वारा एस डी ओ पी महू श्री विनोद शर्मा को सम्पत्ति संबंधी अपराधो में प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

           दिनाँक 04.06.2021 को थाना महू पर फरियादी राजकुमार परमार पिता श्री बीरी सिह परमार  निवासी 160 बी अयोद्यापुरी कालोनी कोदरिया नें रिपोर्ट किया था कि मिलेक्ट्री अस्पताल महू केंट मेन गेट के सामने से  उसकी गाडी में रखे पचास हजार रुपये नकदी कोई अज्ञात चुराकर ले गया । जिस पर थाना महू पर अपराध क्रं. 211/2021 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु थाना प्रभारी दिलीप कुमार पुरी  पारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर आरोपी की पतारसी हेतू रवाना गिया गया ।

            पुलिस टीम ने  घटनास्थल मिलेक्ट्री अस्पताल महू मेन रोड , मालरोड एवं एस बी आई बैक टाउन हाल शाखा महू व अन्य इलाको के सी सी टी व्ही फुटैज देखे जिन्हे चेक करते पाया की एक व्यक्ति फरियादी की मोटरसाईकिल जिस पर पैसो का बैग बंधा था उसके आसपास घुम रहा है तथा उक्त व्यक्ति का आचरण संदिग्ध प्रतीत हो रहा है उक्त संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाईकिल से घुमता हुआ दिखा जिसकी मोटरसाईकिल का नम्बर सी सी टी व्ही फुटैज मे अधुरा सा 9021 दिखाई दे रहा है । उक्त मोटरसाईकिल की तलाश हेतु नंबर की गाड़ी की हर जगह तलाश की गई तथा  कस्बा महूं में जगह जगह चेकिंग लगाई गई। दौराने चेकिंग के ड्रीमलैंड पाईंट पर एक मोटरसाईकिल क्रमांक  एमपी 09 वी डी 9021 सिमरोल तरफ से आती हुई दिखी जिसे उनि देवेश पाल , आरक्षक 88 हितेष, आरक्षक 1482 नीरज द्वारा रोककर चालक का नाम पता पूछते उसने अपना नाम मनीष मालीवाड पिता जसवंत सिह उम्र 26 साल निवासी ग्राम सेंडल सिमरोल महू का होना बताया, उससे उक्त घटना के संबंध में काफी हिकमातमली से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया । जिससे प्रकरण में चोरी गये 50 हजार रुपये नगदी जप्त कर गिरफ्तार किया गया । आरोपी से अन्य चोरीयों के संबंध में पुछताछ की जा रही है ।

            उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महूं निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी ,उ नि देवेश पाल , आरक्षक 88 हितेष , आरक्षक 1482 नीरज यादव का सराहनीय योगदान रहा ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 45 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 05 जून 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 04 जून 2021 के सुबह से आज दिनांक 05 जून 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 45 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

05 आदतन व 30 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 जून 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 30 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 जून 2021 को 02 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 जून 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धीरज नगर मेन रोड और श्रध्दा कालोनी के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, महालक्ष्मी नगर निवासी संजय सिंह जाटव और संदीप बातिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1320 रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त कियें गयें। 

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 04 जून 2021 को, 21.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दौलता बाद मेन रोड के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ग्रा्रम दौलताबाद निवासी अकील पिता वहीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 04 जून 2021 को 13.30 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरंजनपुर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 411 ए ब्लाक निरंजनपुर निवासी प्रिन्स शरद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 04 जून 2021 कों 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिचैली हप्सी चैराहा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 23 राम बलराम नगर निवासी कुलदीप शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1600 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 04 जून 2021 कोंे 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बगोदा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नयागांव बगोदा निवासी बाताराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1000 रुपयें कीमत की 20 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 04 जून 2021 कोंे 20.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क सर्विस रोड के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, सुन्दर नगर निवासी विकार्श उॅॅर्फ बिक्की केसरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 जून 2021 कोंे 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मयुर अस्पताल के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 18/2 नेहरु नगर निवासी सुनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना गांधीनगर  द्वारा कल दिनांक 04 जून 2021 कोंे 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया बसेरा गोमटगिरी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 201 निवासी कन्नू उर्फ करण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 जून 2021 को 20.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  सुभाष नगर निवासी परदेशीपुरा इन्दौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 81/2 पंचमुर्ति नगर निवासी संदीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।





























17 वर्षीय नाबालिक को बहला-फुसलाकर अपहरण करने वाला आरोपी, क्रॉईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


आरोपी करीब चार-पांच माह से छिपकर काट रहा था फरारी।

पुलिस ने 5000 रुपये के उदघोषित फरार आरोपी को गिरफ्तार कर, अपहर्ता  को किया दस्तयाब


इंदौर - दिनांक 5 जून 2021 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा (शहर) में फरार एवं ईनामी अपराधियों धरपकड हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे फरार एवं ईनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था । 


इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना बाणगंगा क्षेत्र में थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक 498/ 2021 धारा 363 भादवि की अपहर्ता एवं अज्ञात फरार आरोपी छिपकर रह रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बाणगंगा की संयुक्त टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर योजना अनुसार आरोपी जतिन उर्फ सोनू पिता अशोक बैरागी उम्र 21 वर्ष नि 161/2 महेश यादव नगर थाना बाणगंगा जिला इंदौर को पकडा  तथा  उसके कब्जे से 17 वर्षीय नाबालिक अपहर्ता   को दस्तयाब किया । 

आरोपी नाबालिक को बहला-फुसलाकर अपहरण कर अपने साथ ले गया था व जब से ही फरार हो छिपकर रह रहा था।  था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयासरत थी। उक्त आरोपी की गिरफ़्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर द्वारा 5000/- रुपये नगद पुरस्कार देने की उदघोषणा की गई थीं ।  


थाना बाणगंगा पर अपराध क्रमांक 498/2021 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध होने से अपह्रता को दस्तयाब किया गया तथा आरोपी जतिन उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया हैं । प्रकरण में पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।