Saturday, June 5, 2021

· पुलिस परिवार की माहिलाओं ने भी बढ़ाया, जरुरतमंद लोगों के लिए मदद का हाथ।

 

·        पुलिस अधिकारियों की पत्नियों द्वारा रक्षा शक्ति समूह के माध्यम से की जाएगी जरूरतमंदों की सहायता।

·        विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीआरपी लाईन में वृक्षारोपण कर, पुलिस परिवारों ने ली पर्यावरण संरक्षण व अपने पौधों की देखभाल करने की शपथ।

 

इंदौर -दिनांक 05 जून 2021- पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए कई   कल्याणकारी कार्यक्रम तथा अन्य सामाजिक कार्य किए जाते हैं, जिसके लिए म प्र पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन गठित हैं, इसी प्रकार इंदौर में भी पुलिस अधिकारियों की पत्नियों का एक क्लब है। इसी के तहत वर्तमान के इस कठिन समय में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए रक्षा शक्ति नाम के एक ग्रुप का गठन श्रीमती अनुपमा विवेक जौहरी के मार्गदर्शन में और श्रीमती मीनाक्षी हरिनारायणचारी मिश्र की अध्यक्षता में किया गया है, जिसकी  सह अध्यक्ष श्रीमती नवनीता मनीष कपूरिया हैं व कार्यकारी सचिव अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती पाठक सोनी हैं तथा इसमें सीनियर रैंक के कई पुलिस अधिकारी व रिटायर्ड अधिकारियों की पत्नियां भी सक्रिय सदस्य रूप में जुड़ी हुई हैं।

 

            रक्षा शक्ति समूह द्वारा जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए इस अभियान की शुरुआत आज दिनांक 05.06.2021 को डीआरपी लाईन इंदौर में जरूरतमंद लोगों को राशन के पैकेट वितरण कार्यक्रम से हुई, जिसे पूरे कोविड नियमो का पालन करते हुए आयोजित किया गया । जिसके तहत रक्षा शक्ति समूह की ओर से श्रीमती मीनाक्षी हरिनारायणचारी मिश्र, श्रीमती नवनीता मनीष कपूरिया, श्रीमती काकोली अरविंद तिवारी, श्रीमती उषा महेश जैन, श्रीमती प्रतिमा आर.पी. सिंह, श्रीमती ऋतु अखिलेश झक, श्रीमति आराधना देवेंद्र पाटीदार, श्रीमती मनीषा पाठक सोनी सहित अन्य सदस्यों व पुलिस अधिकारियों द्वारा आवश्यक सामग्रियों के राशन पैकेट 56 जरूरतमंद सीनियर सिटीजन व लोगों के परिवारों को  वितरित किए गए। रक्षा शक्ति समूह द्वारा इस प्रकार के कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगे।

           

            आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रक्षा शक्ति समूह के उपरोक्त उपस्थित माननीय सदस्यों व पुलिस परिवारों द्वारा डीआरपी लाइन इंदौर अंतर्गत शासकीय आवासो के सामने स्थित मैदान में वृक्षारोपण भी किया गया। इसमें वहां रहने वाले प्रत्येक पुलिस परिवार ने अपने नाम का एक पौधा लगाया जिसकी देखभाल आदि की जिम्मेदारी भी उसी परिवार द्वारा पूरी ईमानदारी के साथ निभाने व पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने की शपथ भी सभी ने ली।

           

            इस अवसर पर श्रीमती मीनाक्षी हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि, हम पुलिस परिवार के सदस्य है तो पुलिस की तरह ही जनसेवा की हमारी भी जिम्मेदारी बनती है, और वर्तमान महामारी के इस कठिन दौर में जरूरतमंद लोगों के हम कुछ काम आ सके, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, हमारे रक्षा शक्ति समूह का यह छोटा सा प्रयास है। साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उन्होनें पौधारोपण करते हुए कहा कि, पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखना व पर्यावरण संरक्षण हम सभी की एक नैतिक जिम्मेदारी है, इसके लिये हम सभी को अपनी ओर से हरसंभव प्रयास करते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे ही नहीं लगाने है वरन उनकी देखभाल के साथ पर्यावरण के हित में अपने स्तर पर जो संभव हो सके वो करें।









No comments:

Post a Comment