इन्दौर-दिनांक
09 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 सितंबर 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 47 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 61
आरोपियों, इस प्रकार कुल 108 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
06
आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 09 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 08 सितंबर 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 07
संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
11
गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 51 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 09 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 सितंबर 2018 को
11 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 51
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
09 सितंबर 2018-पुलिस थाना एलआईजी द्वारा कल दिनांक 08
सितंबर 2018 को 16.40 बजें, भोलेनाथ
मंदिर के पास सोमनाथ की चाल इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए
मिलें, धर्मेद्र पिता सीताराम पाटीदार, महेश पिता
नानूराम खांडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद
कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 04 आरोपी
गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
09 सितंबर 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08
सितंबर 2018 को 22.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर आस्था टाकिज के पीछे कास्लीवाल गोडाउन के पास सुनसान
जगह पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 331 छोटी भमौरी
इंदौर निवासी विकास उर्फ सांईराम पिता मनोहर गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 08
सितंबर 2018 को बजरंग नगर काकड गुमटी की आड में और लोहा
मंडी देवास नाका के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 17/17
राहुल गांधी नगर इंदौर निवासी राजू पिता सीताराम राठौर और देवास नाका एसार कंपाउंड
सुनिल का राजस्थानी ढाबा इमली के पास निवासी हरिराम पिता घनश्याम कुशवाह को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08
सितंबर 2018 को 12.40 बजें, बाणगंगा
नाका के पास सुलभ काम्पलेक्स इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
रवि
पिता बालकी दास मोरले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त
कीगयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पीतें हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
09 सितंबर 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 08
सितंबर 2018 को 22.55 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पुलिस सहायता केंद्र के पास सयाजी चौराहा विजय नगर पर
से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, अजय पिता नाथुराम त्यागी, पकंजसिंह पिता रामलाल नाथ को पकडा गया।
पुलिस
थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 08
सितंबर 2018 को
01.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंद्रगुप्त
मौर्य चौराहें पर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, रवि पिता ओम खटिक, अर्जुन पिता मनोहर खटिक, ललित पिता दिनेशचंद्र खटीक को पकडा
गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
22
आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 09 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 08 सितंबर 2018 को
शहर में अपराधकरने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन व 12
बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 45 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 09 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 सितंबर 2018 को
05 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 45
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
09 सितंबर 2018-पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 08
सितंबर 2018 को 23.35 बजें, तीन
इमली बस स्टेंड पालदा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 183
श्रीराम नगर पालदा निवासी राजेश पिता रामसिंह मीणा को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके
कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना पढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 08
सितंबर 2018 को 11.30 बजें, बालबाडी
के पीछे मैदान इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,
राजू
उर्फ भूरा पिता हबीब खान, मो अनीस पिता छोटे खान, वहीद
पिता रमजान खान, सादिक पिता हबीब खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जें से 5000 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 08
सितंबर 2018 को 23.15 बजें, दस्तुर
गार्डन के सामनें सर्विस रोड स्कीम न 71 इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में
लिप्त मिलें, सिलीकान सिटी राजेंद्र नगर निवासी गगन पिता
राजेंद्र अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 650
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 04
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
09 सितंबर 2018- पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल
दिनांक 08 सितंबर 2018 को 16.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला बिजलपुर इन्दौर सेअवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, हरिजन मोहल्ला बिजलपुर इंदौर निवासी संतोषीबाई
पति सुभाष चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 08
सितंबर 2018 को 20.0 बजें, ग्रीड
रोड कस्बा बेटमा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम चायडीपुरा
इंदौर निवासी मुन्ना पिता चंद्रसिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 08
सितंबर 2018 को आरोपी के घर के सामनें ग्राम आठमील और
ग्राम राजधरा सुरेश के घर के सामनें इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
ग्राम
राजधरा इंदौर निवासी सुरेश पिता रामप्रसाद और ग्राम आठमील निवासी लक्ष्मी पति
विष्णु हनातिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
09 सितंबर 2018- पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 08
सितंबर 2018 को 12.50 बजें, मुखबिर
सेमिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के सामनें हातोद रोड से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, 16/17 वदंन नगर निवासी प्रदीप पिता रामफल पाठक को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।