Sunday, September 9, 2018

सामाजिक कार्यक्रम में भी दिया गया यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता लाने का पाठ



इन्दौर-दिनांक 09 सितम्बर 2018-माननीय मुखयमंत्री महोदय द्वारा प्रदेश में वाहन दुर्घटनाओं व इनसे होने वाली मृत्यु पर नियत्रंण के लिए प्रदेद्गा स्तर पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मौहम्मद यूयुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु उक्त अभियान दिनांक 04.09.18 से 11.09.18 तक चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 09.09.2018 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र कुमार जैन व्दारा जैन सोशल ग्रुप के वार्षिक अधिवेशन, कार्यक्रम स्थान- सरूचि गार्डन में सड़क सुरक्षा एवं जन जागरूकता अभियान के तहत 500 लोगो को यातायात नियमों के पालन के प्रति प्रेरित किया गया। इसके साथ ही यातायात पुलिस के सुबेदार सुरेन्द्र चौहान व्दारा भौरासला चौराहे , सूबेदार राजेन्द्र सिंहं चौहान व सउनि डोगंर सिंह पंवार व्दारा पिपलियाहाना चौराहा, सूबेदार सुमित बिलोनिया व्दारा नवलखा चौराहा, सूबेदार सैयद काजिम हुसैन रिजवी व्दारा विजयनगर चौराहा, सूबेदार शौरभ कुशवाह व सूबेदार अशोक भार्गव व्दारा महूनाका चौराहा पर अपने स्टॉफ के साथ सड़क सुरक्षा एवं जन जागरूकता अभियान चलाया गया एवं यातायात नियमों से संबंधित लगभग 3000 पम्पलेट का वितरण किया गया।  इन्दौर यातायात पुलिस के अन्य अधिकारियों व्दारा भी शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात व्यवस्था के दौरान आमजनता को यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईश दी गयी।




हत्या के प्रकरण में जिला भिण्ड से फरार 10 हजार रूपये का ईनामी आरोपी, क्राईम ब्रांच की कार्यवाही में गिरफ्तार।


·       
  • ·        दिल्ली व इन्दौर में फरारी काट रहा था आरोपी।
  • ·       पारिवारिक दुश्मनी में बदला लेने की नीयत से, दुश्मन की गोली मारकर हत्या करने के बाद से ही चल रहा था, आरोपी फरार।

         
इन्दौर-दिनांक 09 सितंबर 2018- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा जघन्य अपराधों को अंजाम देकर, इंदौर क्षेत्र में फरारी काट रहे आरोपियों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ करने बाबत्‌ इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
       आगामी म0प्र0 विधानसभा चुनाव के मद्‌देनजर शहर में स्थायी/फरारी वारण्टियों की धरपकड़ के लिये पुलिस ने सक्रिय होकर प्रभावी कार्यवाही हेतु मुखबिर तंत्र स्थापित किया। क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना देहात जिला भिण्ड के प्रकरण क्रमांक 605/17 धारा 302, 341, 294, 147, 148, 149 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट में 15 हजार रूपये का उद्‌घोषित ईनामी व फरार आरोपी श्रीप्रकाश तिवारी पिता स्व. श्री सालिगराम तिवारी, गायत्री नगर, केसरबाग रोड इंदौर में ठहरकर फरारी काट रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांचइंदौर की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये गायत्री नगर में दबिश देकर आरोपी श्रीप्रकाश तिवारी को गिरफ्तार किया गया जोकि इंदौर में अपने पुत्र के यहां छुपकर फरारी काट रहा था। आरोपी श्रीप्रकाश ने बताया कि वर्ष 1999 में उसके बहन के पति तेजराम और माताप्रसाद की हत्या, उनकी पारिवारिक दुश्मनी के चलते विरगंवा जिला भिण्ड के निवासी लोगों द्वारा की गई थी जिसके संबंध में थाना पावई में अपराध क्रमांक 367/1999 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। उपरोक्त प्रकरण का श्रीप्रकाश प्रत्यक्षदर्शी गवाह था। बाद अपने बहनोई की हत्या का बदला लेने की नीयत से वर्ष 2017 में आरोपी श्रीप्रकाश एवं अन्य ने संगनमत होकर अटेर रोड भिण्ड में अपने दुश्मन की ट्रेक्टर चलाते वक्त  गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी और उक्त हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपीगण फरार हो गये थे, जिसमें अन्य संलिप्त आरोपियों की पतारसी के उपरांत उन्हें भिण्ड पुलिस द्वारा तत्समय गिरफ्तार किया जा चुका था किंतु आरोपी श्रीप्रकाश वर्तमान में भी प्रकरण में फरार चल रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पतारसी कर उसे धरदबोचा।


10 वर्षो से फरार स्थायी वारंटी, पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा गिरफ्तार। · अपनी उपस्थिति छुपाने के लिये आरोपी ने धारण कर रखी थी साधु की वेश-भूषा।


·       
इन्दौर-दिनांक 09 सितंबर 2018-शहर में अपराध एवं अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रकरणों में फरार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है साथ ही आगामी चुनावों को देखते हुए, थाना क्षेत्र के स्थायी व फरार वारंटियों को पकड़ने के लिये विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-02 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा 10 साल से फरार एक स्थायी वारंटी को पकड़ने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            थाना क्षेत्र के सभी फरार व स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु एक विशेष कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही के लिये, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज इंदौर श्री शेषनारायण तिवारी द्वारा थाना प्रभारी सदर बाजार व उनकी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर थाना प्रभारी सदर बाजार श्रीमती सविता चौधरी द्वारा टीमें गठित कर, वारंटियों की पतारसी हेतु लगाया गया। इसी दौरान टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिलने पर, चोरी के एक प्रकरण में पिछले 10 वर्षा से फरार स्थायी वारंटी चन्द्रकांत उर्फ पप्पू पिता बाबूलाल शर्मा उम्र 55 साल निवासी 07 शास्त्री कालोनी इंदौर को पकड़ा गया। आरोपी चंद्रकांत उर्फ पप्पू, थाना सदर बाजार के अप. क्र. 155/79 धारा 379 भादवि में पिछले 10 वर्षो से मान. न्यायालय की कार्यवाही में उपस्थित नहीं हो रहा था जिस पर इसके विरूद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया था। आरोपी फरार होकर अपनी उपस्थिति को छुपाने के लिये साधु की वेशभूषा में अपना नाम पता बदलकर, चरणदासमहाराज के नाम से वर्तमान में खेडीघाट बड़वाह में रहकर पिछले 10 वर्षो से पुलिस को चकमा दे रहा था एवं घर पर आता जाता था परन्तु साधु की वेश में होने से आस-पडोसी भी नही पहचान पाते थे। पुलिस थाना थाना सदर बाजार की टीम ने बडी मेहनत एवं सूचना संकलन के आधार पर उक्त शातिर स्थायी वारंटी को पकडने में सफलता पायी। पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा आरोपी चन्द्रकांत उर्फ पप्पू उर्फ चरणदास महाराज को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
            उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सदर बाजार श्रीमती सविता चौधरी के नेतृत्व में सउनि एन.एस. तोंमर, प्रआर.09 यादवेन्द्र पाठक, आर.892 भावेश चौहान, आर.1609 मुकेश, आर.765 प्रेम नारायण द्विवेदी तथा आर.3542 रामप्रसाद दांगी की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 108 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 09 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 47 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 61 आरोपियों, इस प्रकार कुल 108 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

06 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 09 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 07 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 51 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 09 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 सितंबर 2018 को 11 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 51 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 सितंबर 2018-पुलिस थाना एलआईजी द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2018 को 16.40 बजें, भोलेनाथ मंदिर के पास सोमनाथ की चाल इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, धर्मेद्र पिता सीताराम पाटीदार, महेश पिता नानूराम खांडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 सितंबर 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2018 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आस्था टाकिज के पीछे कास्लीवाल गोडाउन के पास सुनसान जगह पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 331 छोटी भमौरी इंदौर निवासी विकास उर्फ सांईराम पिता मनोहर गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2018 को बजरंग नगर काकड गुमटी की आड में और लोहा मंडी देवास नाका के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 17/17 राहुल गांधी नगर इंदौर निवासी राजू पिता सीताराम राठौर और देवास नाका एसार कंपाउंड सुनिल का राजस्थानी ढाबा इमली के पास निवासी हरिराम पिता घनश्याम कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।      
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2018 को 12.40 बजें, बाणगंगा नाका के पास सुलभ काम्पलेक्स इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रवि पिता बालकी दास मोरले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त कीगयी।      
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 सितंबर 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2018 को 22.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुलिस सहायता केंद्र के पास सयाजी चौराहा विजय नगर पर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, अजय पिता नाथुराम त्यागी, पकंजसिंह पिता रामलाल नाथ को पकडा गया।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2018 को 01.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंद्रगुप्त मौर्य चौराहें पर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, रवि पिता ओम खटिक, अर्जुन पिता मनोहर खटिक, ललित पिता दिनेशचंद्र खटीक को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

22 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 09 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर  2018 को शहर में अपराधकरने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन व 12 बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 45 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 09 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 सितंबर 2018 को 05 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 45 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 सितंबर 2018-पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2018 को 23.35 बजें, तीन इमली बस स्टेंड पालदा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 183 श्रीराम नगर पालदा निवासी राजेश पिता रामसिंह मीणा को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना पढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2018 को 11.30 बजें, बालबाडी के पीछे मैदान इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजू उर्फ भूरा पिता हबीब खान, मो अनीस पिता छोटे खान, वहीद पिता रमजान खान, सादिक पिता हबीब खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 5000 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2018 को 23.15 बजें, दस्तुर गार्डन के सामनें सर्विस रोड स्कीम न 71 इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, सिलीकान सिटी राजेंद्र नगर निवासी गगन पिता राजेंद्र अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 650 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 सितंबर 2018- पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2018 को 16.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला बिजलपुर इन्दौर सेअवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हरिजन मोहल्ला बिजलपुर इंदौर निवासी संतोषीबाई पति सुभाष चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2018 को 20.0 बजें, ग्रीड रोड कस्बा बेटमा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम चायडीपुरा इंदौर निवासी मुन्ना पिता चंद्रसिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2018 को आरोपी के घर के सामनें ग्राम आठमील और ग्राम राजधरा सुरेश के घर के सामनें इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम राजधरा इंदौर निवासी सुरेश पिता रामप्रसाद और ग्राम आठमील निवासी लक्ष्मी पति विष्णु हनातिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।    
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 सितंबर 2018- पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2018 को 12.50 बजें, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के सामनें हातोद रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 16/17 वदंन नगर निवासी प्रदीप पिता रामफल पाठक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।