Sunday, September 9, 2018

10 वर्षो से फरार स्थायी वारंटी, पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा गिरफ्तार। · अपनी उपस्थिति छुपाने के लिये आरोपी ने धारण कर रखी थी साधु की वेश-भूषा।


·       
इन्दौर-दिनांक 09 सितंबर 2018-शहर में अपराध एवं अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रकरणों में फरार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है साथ ही आगामी चुनावों को देखते हुए, थाना क्षेत्र के स्थायी व फरार वारंटियों को पकड़ने के लिये विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-02 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा 10 साल से फरार एक स्थायी वारंटी को पकड़ने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            थाना क्षेत्र के सभी फरार व स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु एक विशेष कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही के लिये, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज इंदौर श्री शेषनारायण तिवारी द्वारा थाना प्रभारी सदर बाजार व उनकी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर थाना प्रभारी सदर बाजार श्रीमती सविता चौधरी द्वारा टीमें गठित कर, वारंटियों की पतारसी हेतु लगाया गया। इसी दौरान टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिलने पर, चोरी के एक प्रकरण में पिछले 10 वर्षा से फरार स्थायी वारंटी चन्द्रकांत उर्फ पप्पू पिता बाबूलाल शर्मा उम्र 55 साल निवासी 07 शास्त्री कालोनी इंदौर को पकड़ा गया। आरोपी चंद्रकांत उर्फ पप्पू, थाना सदर बाजार के अप. क्र. 155/79 धारा 379 भादवि में पिछले 10 वर्षो से मान. न्यायालय की कार्यवाही में उपस्थित नहीं हो रहा था जिस पर इसके विरूद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया था। आरोपी फरार होकर अपनी उपस्थिति को छुपाने के लिये साधु की वेशभूषा में अपना नाम पता बदलकर, चरणदासमहाराज के नाम से वर्तमान में खेडीघाट बड़वाह में रहकर पिछले 10 वर्षो से पुलिस को चकमा दे रहा था एवं घर पर आता जाता था परन्तु साधु की वेश में होने से आस-पडोसी भी नही पहचान पाते थे। पुलिस थाना थाना सदर बाजार की टीम ने बडी मेहनत एवं सूचना संकलन के आधार पर उक्त शातिर स्थायी वारंटी को पकडने में सफलता पायी। पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा आरोपी चन्द्रकांत उर्फ पप्पू उर्फ चरणदास महाराज को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
            उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सदर बाजार श्रीमती सविता चौधरी के नेतृत्व में सउनि एन.एस. तोंमर, प्रआर.09 यादवेन्द्र पाठक, आर.892 भावेश चौहान, आर.1609 मुकेश, आर.765 प्रेम नारायण द्विवेदी तथा आर.3542 रामप्रसाद दांगी की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही ।




No comments:

Post a Comment