Sunday, September 9, 2018

हत्या के प्रकरण में जिला भिण्ड से फरार 10 हजार रूपये का ईनामी आरोपी, क्राईम ब्रांच की कार्यवाही में गिरफ्तार।


·       
  • ·        दिल्ली व इन्दौर में फरारी काट रहा था आरोपी।
  • ·       पारिवारिक दुश्मनी में बदला लेने की नीयत से, दुश्मन की गोली मारकर हत्या करने के बाद से ही चल रहा था, आरोपी फरार।

         
इन्दौर-दिनांक 09 सितंबर 2018- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा जघन्य अपराधों को अंजाम देकर, इंदौर क्षेत्र में फरारी काट रहे आरोपियों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ करने बाबत्‌ इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
       आगामी म0प्र0 विधानसभा चुनाव के मद्‌देनजर शहर में स्थायी/फरारी वारण्टियों की धरपकड़ के लिये पुलिस ने सक्रिय होकर प्रभावी कार्यवाही हेतु मुखबिर तंत्र स्थापित किया। क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना देहात जिला भिण्ड के प्रकरण क्रमांक 605/17 धारा 302, 341, 294, 147, 148, 149 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट में 15 हजार रूपये का उद्‌घोषित ईनामी व फरार आरोपी श्रीप्रकाश तिवारी पिता स्व. श्री सालिगराम तिवारी, गायत्री नगर, केसरबाग रोड इंदौर में ठहरकर फरारी काट रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांचइंदौर की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये गायत्री नगर में दबिश देकर आरोपी श्रीप्रकाश तिवारी को गिरफ्तार किया गया जोकि इंदौर में अपने पुत्र के यहां छुपकर फरारी काट रहा था। आरोपी श्रीप्रकाश ने बताया कि वर्ष 1999 में उसके बहन के पति तेजराम और माताप्रसाद की हत्या, उनकी पारिवारिक दुश्मनी के चलते विरगंवा जिला भिण्ड के निवासी लोगों द्वारा की गई थी जिसके संबंध में थाना पावई में अपराध क्रमांक 367/1999 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। उपरोक्त प्रकरण का श्रीप्रकाश प्रत्यक्षदर्शी गवाह था। बाद अपने बहनोई की हत्या का बदला लेने की नीयत से वर्ष 2017 में आरोपी श्रीप्रकाश एवं अन्य ने संगनमत होकर अटेर रोड भिण्ड में अपने दुश्मन की ट्रेक्टर चलाते वक्त  गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी और उक्त हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपीगण फरार हो गये थे, जिसमें अन्य संलिप्त आरोपियों की पतारसी के उपरांत उन्हें भिण्ड पुलिस द्वारा तत्समय गिरफ्तार किया जा चुका था किंतु आरोपी श्रीप्रकाश वर्तमान में भी प्रकरण में फरार चल रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पतारसी कर उसे धरदबोचा।


No comments:

Post a Comment