Wednesday, June 19, 2013

नौकर एवं किरायेदार भी अब होंगे ऑनलाईन इंदौर पुलिस ने बनाया वेब पोर्टल

इन्दौर -दिनांक 19 जून 2013- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर रेंज शहर, श्री राकेश गुप्ता द्वारा बताया गया कि, इंदौर शहर के बढते व्यवसायिक एवं शैक्षणिक स्तर के कारण इंदौर शहर में आसपास तथा देश के विभिन्न स्थानों से लोग रोजगार एवं शिक्षा के लिये आते है तथा किरायेदार के रूप में रहते है। जिनकी सम्पर्ण जानकारी पुलिस विभाग को उपलब्ध नही हो पाती है। विगत वर्षो के अपराधों का अवलोकन करने से ज्ञात होता है कि कई अपराधों में घरेलू नौकरों एवं किरायेदारों की अहम भूमिका रही है। इसी को दृष्टिगत रखते हुये इंदौर पुुलिस द्वारा सर्वसामान्य को जाप्ता फौजदारी की धारा 144 के तहत समय-समय पर समस्त किरायेगदार एवं घेरलू नौकरों की जानकारी संबंधित पुलिस स्टेशन को दिये जाने हेतु सूचित किया जाता रहा है, किन्तु पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नही होने से कारण संदिग्ध नौकरों एवं किरायदारों गतिविधियो पर नियंत्रण पाने में पुलिस को कठिनाई महसूस की जाती रही है। पूर्व में नौकरों एवं किरायेदारों की सूचना भौतिक रूप से आम नागरिक द्वारा निर्धारितप्रारूप में संबंधित पुलिस थानों में उपलब्ध कराई जाती रही है। परन्तु कई बार आम नागरिक को मैन्युली उक्त जानकारी थाने पर उपलब्ध कराने में समय अभाव के कारण कठिनाई होती है। इसी को ध्यान रखते हुये इंदौर पुलिस द्वारा एक विशेष ऑनलाईन वेब पोर्टल तैयार किया गया है जिसके माध्यम से किरायेदारों एवं घरेलू नौकरों की जानकारी अब आम नागरिक इंटरनेट अथवा अपने स्मार्टफोन के माध्यम से इंदौर पुलिस के वेब पोर्टल पर अपलोड कर सकता है। जिससे उसे थाने पर जानकारी देने मे लगने वाले समय की बचत होगी। यह जानकारी इंदौर पुलिस की वेबसाईट ूूूण्पदकवतमचवसपबमण्वतह पर उपलब्ध टेग ।कक कमजंपसेए ज्मदमदजेए ेमतअमदज पर क्लिक करके अपलोड की जा सकती है। यह सुविधा इंदौर पुलिस के वेब पोर्टल पर 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। आम नागरिक द्वारा अपलोड की गई जानकारी स्वतः ही संबंधित थाने को उपलब्ध हो जावेगी जिसे संबंधित थाने द्वारा तस्दीक की जावेगी इस प्रकार पुलिस द्वारा संदिग्ध एवं आपराधिक प्रवृत्ति के किरायेदार एवं नौकरों की पहचान एवं उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने मे सहायता मिलेगी।
इस पोर्टल पर आम नागरिक अपना अकाउंट भी क्रिएट कर सकता हैजिससे भविष्य के किरायेदार व नौकरों के परिवर्तन होने पर नई जानकारी को अपलोड किया जा सकता है इस प्रकार आम नागरिक पुलिस के सतत्‌ सम्पर्क में बना रह सकेगा।
उक्त जानकारी अपलोड करने लिये निम्न प्रक्रिया को अपनाना होगा-
1 किरायेदार की जानकारी जैसे नाम, मोबाईल फोन नंबर वर्तमान फोटो, परिवार सदस्यों की संखया।
2 किरायेदार की पारिवारिक पृष्ठभूमि जैसे पिता का नाम, कॉनटेक्ट नं. मूल निवास, राज्य का नाम।
3 किरायेदार की पहचान का प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक पासबुक, इत्यादि)
4. अन्य जानकारी, वाहन का रजिस्टे्रशन इत्यादि।
5 किरायेदार के कार्यस्थल की जानकारी।
6 मकान मालिक का नाम एवं उसका वैध मोबाईल नंबर।
इस प्रक्रिया के पालन करने एवं जानकारी सबमिट करने पर मालिक के वैद्य मोबाईल नंबर पर इंदौर पुलिस द्वारा एवं गोपनीय कोड का ैडै भेजा जावेगा। जिसे ।कक पदवितउंजपवद दवू पर क्लिक करने के पश्चात आने वाले ठसंदा जमगज ैचंबम  मे एंटर करना होगा जिससे संपूर्ण जानकारी इंदौर पुलिस के वेब पोर्टल पर अपलोड हो जावेगी।
मकान मालिक इसी मोबाईल नंबर के आधार पर स्वतः क्रिएट हुए लॉग इन के माध्यम से अपना पासवर्ड बदल सकेगें एवंभविष्य में नवीन जानकारी पुलिस को अपलोड कर सकेगें। इस प्रक्रिया से आम नागरिक का बहुमूल्य समय बचेगा एवं थाने पर जाने की आवश्यकता भी नही होगी। 
इस पोर्टल के लिये टेक्नालॉजीस प्रा. लि. इंदौर का विशेष योगदान रहा है।

04 आदतन व 15 संदिग्ध गिरफ्ता

इन्दौर -दिनांक 19 जून 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 जून 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आतदन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 फरारी, 06 स्थायी, 33 गिरफ्तारी व 117 जमानतीय वारन्ट तामील

न्दौर -दिनांक 19 जून 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 जून 2013 को 04 फरारी, 06 स्थायी, 33 गिरफ्तारी व 117 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 जून 2013- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 18 जून 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खुडैल थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ग्राम खेमाना निवासी राजेन्द्र सिंह पिता भंवर सिंह राजपूत (35) तथा निगंनोटी निवासी गोविन्द पिता हरमन सिंह (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2480 रूपये कीमत की 70 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 18 जून 2013 को 18.15 बजे रविदास नगर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले राधेश्यामि पता सिंधू लाल (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2300 रूपये कीमत की 50 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 18 जून 2013 को 01.30 बजे हाथीपाला चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले विजय काम्प. सियागंज निवासी कमल पिता कैलाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपये कीमत की 40 क्वाटरदेशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना भवरकुआ द्वारा कल दिनांक 18 जून 2013 को 18.00 बजे जायपाल ट्रांसपोर्ट के सामने त्रिवेणी नगर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले जीत नगर निवासी रवि पिता सीताराम (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 18 जून 2013 को 01.15 बजे बडा गणपति पेट्रोल पंप के सामने से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 225 आम्रकुंज कॉलोनी निवासी नरेश पिता शंकरलाल (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 जून 2013- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 18 जून 2013 को 00.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साकेत चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले दोलतबाग खजराना निवासी इब्राहित पिता रशीद (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18 जून 2013 को 18.37 बजे बंगाली कॉलोनी आम रोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले अनार बाग खजराना इंदौर निवासी मोह. शाहरूख पिता मोह. नवाव (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 18 जून 2013 को 11.05 बजे खालसा चौराहा निरंजनपुर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 315 रूस्तम का बगीचा निवासी सोनू पिता राजेश (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 18 जून 2013 को 01.15 बजे बडागणपति पेट्रोल पंप के सामने से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 34 अखण्डनगर इंदौर निवासी संजय पिता घीसालाल (33) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।