इन्दौर -दिनांक 05 अप्रेल 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 32 आदतन तथा 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Saturday, April 5, 2014
46 स्थायी, 58 गिरफ्तारी, 177 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 045 अप्रेल 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 अप्रेल 2014 को 46 स्थायी, 58 गिरफ्तारी, 177 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ खेलते मिलें 29 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अप्रेल 2014- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2014 को 01.25 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लालाराम नगर इन्दौर के बगीचे से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें कमलजीत सिंह,बाबू यादव, राहुल बौरासी तथा सतीश यादव को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 24 हजार 400 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2014 को 20.00 बजे, भोलेनाथ मंदिर के सामने रेत मण्डी इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें शेख हनीफ, विश्वास, अब्दुल सईद तथा सेवाराम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 11900 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2014 को 19.00 बजे, अमन सागर ढाबे के पीछे अरविंदो हॉस्पिटल इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें मुकेश, मुन्ना जाटव, भारत, लक्की, ललित तथा कमल खाती को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 11050 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2014 को 18.10 बजे, अर्जुनपुरा नाले के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें राकेश, मुनव्वर खां, मोहसीन, मो.मन्नान, श्याम, बाबूलाल तथा जाकिर हुसैन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5520 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामदकिये गये।
पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2014 को 18.45 बजे, जवाहर नगर झोपड़पट्टी इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें कड़वा, देवीलाल, जसवंत, पन्नालाल, घनश्याम, भगवान, पंकज तथा लोभीराम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1540 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 05 अप्रेल 2014- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2014 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामबाग पेट्रोल पंप के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले संतोष पिता जगन्नाथ नामदेव (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2014 को 13.00 बजे, राजपुरोहित ढाबे के पास ग्राम फुटतालाब मानपुरा से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले ओमसिंह पिता हनुमानसिंह (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्चीशराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 05 अप्रेल 2014- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2014 को 10.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बेरछा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के रहने वाले अशरफ पिता मोहम्म्द सफी (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2014 को 13.30 बजे, महाकाल चौराहा खातीवाला टैंक इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, रामनगर निवासी शुभम पिता सुरेश खराटे (19) गोपलाबाग कालोनी इन्दौर निवासी गोलू उर्फ गौरव पिता गोविंददास सिंधी (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)