Saturday, September 28, 2019

· पुलिस थाना किशनगंज द्वारा किया, एटीएम काटकर की गई चोरी का खुलासा · पुलिस टीम द्वारा आरोपियो के कब्जे से 60 हजार रुपये नगदी व चोरी मे प्रयुक्त उपकरण बरामद



इंदौर दिनांक 28 सितम्बर 2019 -  इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर (शहर ) श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के द्वारा गंभीर अपराधो के आरोपियो की शीघ्र पतारसी करने  व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय महू के मार्गदर्शन मे एस डी ओ पी महोदय महू के द्वारा थाना प्रभारी किशनगंज को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपियो की पतारसी बाबत् समुचित दिशा – निर्देश दिये गये ।
दिनांक 26.02.2019 को गायकवाड चोराहा पर स्थित यूनियन बैंक के ए टी एम मसीन को गैस कटर से काटकर 11 लाख 50 हजार रूपये अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गये थे । जिस पर से थाना किशनगंज पर अपराध क्रमांक 83/19 धारा 457 380 भादवि का पंजीबद्ध कियाजाकर अज्ञात बदमाशो की तलाश की गई ।
                        विवेचना कै दौरान सूचना प्राप्त हुई कि कुछ आरोपी थाना जुन्नारदेव जिला छिंदवाडा में ए टी एम चोरी में गिरफ्तार हुए जिस पर से उक्त आरोपियो से पुछताछ हेतु थाना किशनगंज से टीम रवाना की गई जिसके द्वारा आरोपियान मोहममद शाकिब पिता नसरूद्दीन उम्र 20 साल निवासी मानक मोहल्ला थाना बहिन जिला पलवल हरियाणा , वसीम पिता मूसाखान उम्र 20 निवासी ग्राम ओथा थाना पिन्हुआ जिला नूर हरियाणा , ताहिर पिता जेकम खान उम्र 24 निवासी गुलपाडा थाना सिकरी जिला भरतपुर राजस्थान से पुछताछ की गई जिसके द्वारा थाना किशनगज क्षेत्र स्थित ए टी एम को काटकर रूपये चोरी करना बताया ।
                        उक्त आरोपीगणो का माननीय न्यायालय से दिनांक 23.09.19 को पुलिस रिमाण्ड  लिया जाकर  आरोपियो से पुछताछ की गई जिनके द्वारा बताया कि घटना दिनांक को वह आरोपी जुनेद पिता हजर निवासी पिनगवा जिला नूह  हरियाणा के साथ उसकी कार अर्टिगा एच आर 51 ए व्ही 2502 से महू गाँव पहुच कर यूनियन बैंक के ए टी एम को गैस कटर के माध्यम से काटकर 11 लाख 50 हजार रूपये चोरी करना बताय  तथा आरोपियो से  ए टी एम को काटने में प्रयुक्त एक गैस कटर , तीन केसेट ट्रे ( एटीएम  मशीन में रूपये रखने वाली ) , एक गैस टांका , एक वायर कटर , एक एल पी जी गैस टंकी  व चोरी गये रूपये में से 60 हजार रूपये बरमाद किया गये तथा आरोपियो ने शेष रकम फरार आरोपी जुनेद पिता हजर निवासी पिनगवा जिला नूह  हरियाणा के पास होना बताय  है । बाद आरोपियो को आज दिनांक 28.09.19 को जेल दाखिल किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में थाना प्रभारी किशनगंज  निरी. करणी सिंह शक्तावत , उनि. तिलक कारोले , उनि. आर एस तिवारी . उनि. डी के तिवारी , परि. उनि. दीपक कुमार बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।  



सूने घरों के ताले चटकाकर चोरी करने वाले, तीन शातिर नकबजनो की गैंग, पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में। • नकबजनों द्वारा थाना बाणगंगा क्षेत्र एवं अन्य थाना क्षेत्रो की डेढ़ दर्जन वारदातें कबूली, जिसमें सोने-चांदी के गहने व अन्य सामान सहित लगभग 11 लाख रुपये का मशरूका बरामद। • गैंग का सरगना बदमाश नरेन्द्र सिंह ठाकुर है, सुपर इंग्लिश स्पोकिंग कोचिंग क्लास मुसाखेड़ी का संचालक, • शातिर बदमाश नरेन्द्र सिंह दिन-दहाडे सूने घरो में देता हैं वारदातों को अंजाम, 4-5 मिनिट में घर का ताला तोड़कर कर देता है घर के अंदर से माल साफ, • चोरी कर 01 किलो सोना इकट्ठा कर मुम्बई के बाजार में बेचने की थी योजना



इन्दौर - दिनांक 28 सितम्बर 2019  - शहर में चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने एवं चोरों की धरपकड़ कर चोरी गयी मशरुका की बरामदगी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर (शहर) श्रीमति रुचि वर्द्धन मिश्र द्वारा विशेष अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त निर्देशो के पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर(पूर्व) श्री युसुफ कुरैशी, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय झोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था । उक्त विशेष अभियान के दौरान् पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया जिससे दो चोरी की घटनाओं का माल जप्त किया गया ।
          पुलिस थाना बाणगंगा पुलिस टीम के द्वारा सूचना के आधार पर आरोपीगण 01. पुष्पेन्द्र लोधी पिता दामोदर लोधी उम्र 25 साल निवासी मनमानी कालोनी पीथमपुर, धार स्थाई पता ग्राम मोहिरा तेंदुखेडा जिला दमोह, 02. नरेन्द्र सिंह पिता अजब सिंह ठाकुर उम्र 35 साल निवासी श्री कृष्ण एवेन्यु फैस नंबर 01 लिम्बोदी इन्दौर 03. कमल चौहान पिता बद्रीलाल चौहान उम्र 21 साल निवासी सोनिया गांधी नगर खंडवा नाका इन्दौर स्थाई पता दौलतनगर धार को गिरफ्तार किया । बदमाशो के द्वारा थाना बाणगंगा क्षेत्र, थाना तेजाजीनगर क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रो में की गई नकबजनी की कई वारदाते कबुल की जिनके संबंध में पूछताछ की जा रही है । बदमाशो के अन्य साथी 04. संजय चौहान पिता गणेश चौहान उम्र 32 साल निवासी 4 खम्बे के पास आदर्श इंदिरा नगर इन्दौर वर्तमान पता हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेक्टर 01 जिला धार को भी गिरफ्तार किया गया था जिसको न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है ।
आरोपीगणो से थाना बाणगंगा इन्दौर के निम्न अपराधो का मशरुका जप्त किया गयाः-
01.      अपराध क्र. 188/19 धारा 457, 380 भादवि (शंखेश्वर सिटी) का मशरुका 02 सोने की अंगुठी, 02 मंगलसुत्र, 01 जोडी टाप्स, 01 बच्चे का पेंडल, 01 जोडी पायजेव, 01 जोड़ी बिछिया,
02.      अपराध क्र. 504/19 धारा 457, 380 भादवि (कालिंदी गोल्ड सिटी)  का मशरुका 01 सोने का हार, 03 जोड टाप्स, 01 अंगुठी सोने की, 01 जोड़ पायजेब, 01 जोड बिछिया, 04 चांदी के सिक्के,
03.      अपराध क्र. 531/19 धारा 457, 380 भादवि (सुरेन्द्र नगर टिगरिया रोड) का मशरुका चोरी गये महत्तवपुर्ण दस्तावेज,
04.      अपराध क्र. 597/19 धारा 457, 380 भादवि  (राखी नगर) का मशरुका 01 जोडी सोने के टाप्स, 01 जोडी पायजेब, 01 चांदी का कंधोरा, 01 चांदी का छल्ला, 01 चांदी की चैन, 02 चांदी की चुड़ी, 01 जोड चांदी की पायल, 01 बच्चे की माखी,
05.      अपराध क्र. 604/19 धारा 457, 380 भादवि (दीपमाला रस्सी मैदान) का मशरुका किराने का सामान किमती करीबन 2,000 रुपये का
06.      अपराध क्र.652/19 धारा 457, 380 भादवि  (भवानी नगर) का मशरुका एक गैस सिलेन्डर, एवं 04 साडियां व अन्य सामान,
07.      अपराध क्र. 686/19 धारा 457, 380 भादवि  (कालिंदी गोल्ड सिटी) का मशरुका 02 जोड़ कान की झुमकी, 02 जोड़ चांदी का पायल,
08.      अपराध क्र. 695/19 धारा 457, 380 भादवि  (शंखेश्वर सिटी) का मशरुका 02 सोने की चैन, 02 सोने की अंगुठी, 02 जोडी सोने के टाप्स, 01 चांदी की पायल, 01 चांदी की बिछिया, 04 चांदी के सिक्के,
09.      अपराध क्र. 698/19 धारा 457, 380 भादवि  (एकता नगर) का मशरुका 01 जोडी कान के टाप्स, 01 सोने की अंगुठी, 01 जोड कान की बाली, 02 जोड चांदी की पायल,
10.      अपराध क्र. 760/19 धारा 457, 380 भादवि  (कुम्हारखाडी)  का मशरुका 02 जोड़ी कान के टाप्स, 01 सोने की अंगुठी, 01 जोडी पायल चांदी की, 04 चांदी के सिक्के,
11.      अपराध क्र. 802/19 धारा 457, 380 भादवि  (भवानी नगर)  का मशरुका 01 अंगुठी, 01 जोड टाप्स, 01 जोड बाली, 01 जोड चांदी की पायल,
12.      अपराध क्र. 967/19 धारा 457, 380 भादवि (न्यु रामनगर) का मशरुका 01 सोने की झुमकी, 02 सोने की अंगुठी, 02 मंगलसुत्र, 02 जोड़ पायल, 01 चांदी का करधौना
13.      अपराध क्र. 972/19 धारा 457, 380 भादवि (कनक कारिडोर भौरासला) का मशरुका 02 सोने की चैन, 02 जोड़ टाप्स सोने के, 02 अंगुठिया,
14.      अपराध क्र. 1120/19 धारा 457, 380 भादवि (भागीरथपुरा) का मशरुका 01 मंगलसुत्र का पेण्डल सोने का, 12 सोने के मोती, 03 नाक के कांटे सोने के,

  थाना तेजाजीनगर इन्दौर में की गई चोरी के संबंध में पूछताछ पर 06 नकबजनियों की मशरुका जप्त की गई हैः-
01-     अनुराधा नगर में की गई चोरी का मशरुका 01 जोड़ चांदी की पायजेब, 06 हाथ कड़ा, 01 चांदी का हार,
02-     अनुराधा नगर मे की गई चोरी का मशरुका 06 सोने की अंगुठी, 02 मंगलसुत्र, 01 जोड़ कान की झुमकी, 01 जोड लटकन सोने की,
03-     कृष्ण कुंज मे की गई चोरी का मशरुका 01 मंगलसुत्र सोने का, 01 सोने की अंगुठी,
04-     असरावद खुर्द मे की गई चोरी का मशरुका 01 जोड़ी पायजेब चांदी की, 01 सोने का मंगलसुत्र,
05-     माउण्टवर्ग कालोनी में की गई चोरी का मशरुका 02 चांदी की थाली, 02 चांदी की कटोरी,
06-     जोशी कालोनी में की गई चोरी का मशरुका 24 चांदी के सिक्के, 01 चांदी की मुर्ती,
07-     सेटेलाईट वेली में की गई चोरी का मशरुका 02 जोड सोने के टाप्स, 04 चांदी के सिक्के,
आरोपीयान से कुल 250 ग्राम सोना एवं 01.250 किलो चांदी कुल किमती करीबन 11,00,000 रुपये की मशरुका जप्त की गई । आरोपीयों ने अन्य थाना क्षेत्रो में की गई अन्य नकबजनी की वारदाते भी कबुली है जिनके संबंध में आरोपीयान से पूछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक इन्द्रमणि पटेल, उनि स्वराज डाबी, उनि एसएल भंवर, उनि ओमकार सिंह कुशवाह, सउनि दिनेश त्रिपाठी, सउनि महेश चौहान, सउनि राजेश सोहनी, सउनि सुरेश सेंगर, सउनि बीएस राठौर, प्र.आर. राकेश परमार, प्र.आर. शैलेन्द्र सिंह, प्र.आर. देवीसिंह, आर. अंजनी तिवारी, आऱ. जितेन्द्र सिंह, आर. राजीव, आर. मालाराम, आऱ. प्रदीप शर्मा, आऱ. हीरामणि, आऱ. रितेश पाटीदार, आर. रविन्द्र, तथा थाना तेजाजीनगर के आर. विक्रम सिंह जादौन, आर. नितिन  का सराहनीय योगदान रहा ।





05 हजार रूपये का उद्घोषित ईनामी फरार, भू-माफिया क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में । · लगभग 02 वर्ष से फरार चल रहा था आरोपी। · पिनेकल ड्रीम प्रोजेक्ट में आशीष दास के साथ मिलकर की थी जमीन संबंधी धोखाधड़ी। · आरोपी दो थाना क्षेत्रों के 03 अलग अलग अपराधों में था फरार। · धोखाधडी से लोगों के साथ करोडों रूपये की ठगी कर फरार हो गया था आरोपी। · फरारी के दौरान कई राज्यों के होटलों, सराय, गुरूद्वारे, मंदिरों में ठहरा आरोपी।


·         

इन्दौर-दिनांक 28  सितंबर 2019-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा शहर में जमीन घोटाले कर अवैध तरीके से फर्जी कालोनियां विकसित कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले भू माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये जमीन संबंधी धोखाधड़ी की वारदातों पर अंकुश पाने हेतु तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशानिर्देश दिये गये थे।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि 05 हजार रूपये का उद्घोषित ईनामी फरार, भू-माफिया कपिल अग्रवाल लगभग 02 वर्ष से भी अधिक समय से फरार चल रहा है जोकि उज्जैन से इंदौर आ रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने आरोपी की कुण्डली खंगालते हुये सूचना संकलित कर, थाना विजयनगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये आरोपी कपिल अग्रवाल पिता विशम्भर अग्रवाल उम्र 47 वर्ष निवास 37 प्रीति परिसर, अंजू श्री होटल के पीछे उज्जैन को पतासाजी कर धरदबोचा। उक्त आरोपी लगभग 02 वर्ष से भी अधिक समय से थाना विजयनगर के अपराध क्रमांक 485/17 धारा 420, 34 एवं 512/17 धारा 420, 34 भादवि तथा थाना लसूड़िया के अपराध क्रमांक 128/19  धारा 420, 34  के प्रकरणों में अपराध पंजीकरण की दिनांक से ही फरार चल रहा था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पुष्पेन्द्र बडेरा निवासी 10 मिर्जा नईम बेग मार्ग उज्जैन का पुराना परिचित है जोकि सन् 2007 से आषीश दास की दास एण्ड कंपनी में काम करता था। इसलिये पुष्पेन्द्र बड़ेरा से नजदीकियों के चलते उसने भी दास एण्ड कंपनी ज्वाईन कर ली व पिनेकल ड्रीम्स प्रोजेक्ट में का कार्यभार देखने लगा जिस पर संयुक्त रूप से मालिकाना हक पुष्पेन्द्र बड़ेरा तथा आषीश दास का था किंतु आरोपी कपिल अग्रवाल, उस कंपनी में रजिस्ट्रार के रूप में काम करता था।
          आरोपी कपिल ने बताया कि फिल्म डायरेक्टर बासु भगनानी मुम्बई में पिनेकल के नाम से कंस्ट्रक्शन का काम करते थे उनकी सलाह पर पुष्पेन्द्र बडेरा तथा आषीश दास ने इंदौर में  कंपनी खोली थी, जोकि जे0 एस0 एम0 डेवकाँन्स प्राईवेट लिमिटेड के नाम से थी और उसी के तहत पिनेकल ड्रीम्स का प्रोजेक्ट लाँच किया था जिसका रजिस्ट्रार आरोपी कपिल अग्रवाल को बनाया गाय था जो कि क्रेताओं को रजिस्ट्री तथा विक्रय पत्र आदि तैयार करने संबंधी कार्य देखता था तथा कमीसहन7 एजेण्ट के रूप  में भी कंपनी में कार्य करता था।
          आरोपी कपिल ने आशीष दास तथा पुष्पेन्द्र बड़ेरा के साथ षणयंत्रपूर्वक योजनाबद्ध तरीके से लोगों से पिनेकल ड्रीम प्रोजेक्ट में फ्लैट क्रय करने के एवज में एडवांस तौर पर कब्जे से पूर्व ही राशि जमा करा ली तथा प्रोजेक्ट पूरा नहीं किया ना लोगों को कब्जा दिया ना ही राशि लौटाई तथा उसी जमीन को फ्लैट निर्माण करने की बजाय अन्य लोगों को प्लाट के रूप  में बेचकर धोखाधड़ी कारित की।
           आरोपी पर इस प्रकार के कुल 03 प्रकरण दर्ज थे जिनमें वह लम्बे समय से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पूर्व द्वारा 05 हजार रूपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा जारी की गई थी। थाना क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम द्वारा उक्त अपराध में फरार ईनामी आरोपी की पतारसी कर आरोपी को पकड़कर अग्रिम वैद्यानिक कार्यवाही हेतु थाना विजयनगर के सुपुर्द किया गया। आरोपी ने बताया कि फरारी के दौरान वह ज्यादातर समय अन्य प्रदेशों में रहा। उसने मुम्बई, दिल्ली, बैंगलोर, गोवा, चंडीगढ व सहित कई राज्यों में फरारी काटी जोकि फरारी के दौरान अकसर होटल, लॉज, मंदिर व गुरूद्वारा में फरारी काटता था।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 68 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 28 सितंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 28 सितंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 68 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

04 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी एवं 146 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 27 सितंबर 2019 को 05 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी एवं 146 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर 2019 को 18.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई बांगड राधेश्याम मंदिर के पास रानीपुरा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुरेश सुर्यवंशी, रितेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर 2019 को 15.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाथरूम के पास खंजुरी बाजार से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 483 मालविय नगर इंदौर निवासी राजु तवंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।