इन्दौर - दिनांक 28
सितम्बर 2019 - शहर
में चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने एवं चोरों की धरपकड़ कर चोरी गयी मशरुका की
बरामदगी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर (शहर) श्रीमति रुचि
वर्द्धन मिश्र द्वारा विशेष अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त
निर्देशो के पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर(पूर्व) श्री युसुफ
कुरैशी, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय झोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन
में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस
टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था । उक्त विशेष अभियान के दौरान् पुलिस
थाना बाणगंगा की टीम द्वारा शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया जिससे दो चोरी की घटनाओं
का माल जप्त किया गया ।
पुलिस थाना बाणगंगा पुलिस टीम के द्वारा सूचना के आधार पर आरोपीगण 01. पुष्पेन्द्र
लोधी पिता दामोदर लोधी उम्र 25 साल निवासी मनमानी कालोनी पीथमपुर, धार स्थाई
पता ग्राम मोहिरा तेंदुखेडा जिला दमोह, 02. नरेन्द्र सिंह पिता अजब सिंह
ठाकुर उम्र 35 साल निवासी श्री कृष्ण एवेन्यु फैस नंबर 01 लिम्बोदी इन्दौर 03. कमल
चौहान पिता बद्रीलाल चौहान उम्र 21 साल निवासी सोनिया गांधी नगर खंडवा नाका
इन्दौर स्थाई पता दौलतनगर धार को गिरफ्तार किया । बदमाशो के द्वारा थाना
बाणगंगा क्षेत्र, थाना तेजाजीनगर क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रो में की गई नकबजनी की
कई वारदाते कबुल की जिनके संबंध में पूछताछ की जा रही है । बदमाशो के अन्य साथी 04.
संजय चौहान पिता गणेश चौहान उम्र 32 साल निवासी 4 खम्बे के पास आदर्श
इंदिरा नगर इन्दौर वर्तमान पता हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेक्टर 01 जिला धार को भी
गिरफ्तार किया गया था जिसको न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है ।
आरोपीगणो से थाना बाणगंगा इन्दौर के निम्न अपराधो का मशरुका
जप्त किया गयाः-
01.
अपराध
क्र. 188/19 धारा 457, 380
भादवि (शंखेश्वर सिटी)
का मशरुका 02 सोने की अंगुठी, 02 मंगलसुत्र, 01 जोडी टाप्स, 01 बच्चे का पेंडल, 01
जोडी पायजेव, 01 जोड़ी बिछिया,
02.
अपराध
क्र. 504/19 धारा 457, 380
भादवि (कालिंदी गोल्ड सिटी) का मशरुका 01 सोने का हार, 03 जोड टाप्स, 01
अंगुठी सोने की, 01 जोड़ पायजेब, 01 जोड बिछिया, 04 चांदी के सिक्के,
03.
अपराध
क्र. 531/19 धारा 457, 380
भादवि (सुरेन्द्र नगर टिगरिया रोड) का मशरुका चोरी गये महत्तवपुर्ण दस्तावेज,
04.
अपराध
क्र. 597/19 धारा 457, 380 भादवि (राखी नगर) का मशरुका 01 जोडी सोने के टाप्स, 01 जोडी पायजेब, 01 चांदी
का कंधोरा, 01 चांदी का छल्ला, 01 चांदी की चैन, 02 चांदी की चुड़ी, 01 जोड चांदी
की पायल, 01 बच्चे की माखी,
05.
अपराध
क्र. 604/19 धारा 457, 380
भादवि (दीपमाला रस्सी मैदान)
का मशरुका किराने का सामान किमती करीबन 2,000 रुपये का
06.
अपराध
क्र.652/19 धारा 457, 380
भादवि (भवानी नगर) का मशरुका एक गैस सिलेन्डर, एवं 04 साडियां व अन्य सामान,
07.
अपराध
क्र. 686/19 धारा 457, 380
भादवि (कालिंदी गोल्ड सिटी) का मशरुका 02 जोड़ कान की झुमकी, 02 जोड़ चांदी का पायल,
08.
अपराध
क्र. 695/19 धारा 457, 380
भादवि (शंखेश्वर सिटी) का मशरुका 02 सोने की चैन, 02 सोने की अंगुठी, 02 जोडी सोने
के टाप्स, 01 चांदी की पायल, 01 चांदी की बिछिया, 04 चांदी के सिक्के,
09.
अपराध
क्र. 698/19 धारा 457, 380
भादवि (एकता नगर) का मशरुका 01 जोडी कान के टाप्स, 01 सोने की अंगुठी, 01 जोड
कान की बाली, 02 जोड चांदी की पायल,
10.
अपराध
क्र. 760/19 धारा 457, 380
भादवि (कुम्हारखाडी) का मशरुका 02 जोड़ी
कान के टाप्स, 01 सोने की अंगुठी, 01 जोडी पायल चांदी की, 04 चांदी के सिक्के,
11.
अपराध
क्र. 802/19 धारा 457, 380
भादवि (भवानी नगर) का मशरुका 01 अंगुठी,
01 जोड टाप्स, 01 जोड बाली, 01 जोड चांदी की पायल,
12.
अपराध
क्र. 967/19 धारा 457, 380
भादवि (न्यु रामनगर)
का मशरुका 01 सोने की झुमकी, 02 सोने की अंगुठी, 02 मंगलसुत्र, 02 जोड़ पायल, 01
चांदी का करधौना
13.
अपराध
क्र. 972/19 धारा 457, 380
भादवि (कनक कारिडोर भौरासला)
का मशरुका 02 सोने की चैन, 02 जोड़ टाप्स सोने के, 02 अंगुठिया,
14.
अपराध
क्र. 1120/19 धारा 457, 380
भादवि (भागीरथपुरा)
का मशरुका 01 मंगलसुत्र का पेण्डल सोने का, 12 सोने के मोती, 03 नाक के कांटे सोने
के,
थाना तेजाजीनगर
इन्दौर में की गई चोरी के संबंध में पूछताछ पर 06 नकबजनियों की मशरुका जप्त की गई
हैः-
01-
अनुराधा
नगर में की गई चोरी का मशरुका 01 जोड़ चांदी की पायजेब, 06 हाथ कड़ा, 01 चांदी का
हार,
02-
अनुराधा
नगर मे की गई चोरी का मशरुका 06 सोने की अंगुठी, 02 मंगलसुत्र, 01 जोड़ कान की
झुमकी, 01 जोड लटकन सोने की,
03-
कृष्ण
कुंज मे की गई चोरी का मशरुका 01 मंगलसुत्र सोने का, 01 सोने की अंगुठी,
04-
असरावद
खुर्द मे की गई चोरी का मशरुका 01 जोड़ी पायजेब चांदी की, 01 सोने का मंगलसुत्र,
05-
माउण्टवर्ग
कालोनी में की गई चोरी का मशरुका 02 चांदी की थाली, 02 चांदी की कटोरी,
06-
जोशी
कालोनी में की गई चोरी का मशरुका 24 चांदी के सिक्के, 01 चांदी की मुर्ती,
07-
सेटेलाईट
वेली में की गई चोरी का मशरुका 02 जोड सोने के टाप्स, 04 चांदी के सिक्के,
आरोपीयान से कुल 250 ग्राम सोना एवं 01.250 किलो चांदी कुल
किमती करीबन 11,00,000 रुपये की मशरुका जप्त की गई । आरोपीयों ने अन्य थाना
क्षेत्रो में की गई अन्य नकबजनी की वारदाते भी कबुली है जिनके संबंध में आरोपीयान
से पूछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना
प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक इन्द्रमणि पटेल, उनि स्वराज डाबी, उनि एसएल भंवर, उनि
ओमकार सिंह कुशवाह, सउनि दिनेश त्रिपाठी, सउनि महेश चौहान, सउनि राजेश सोहनी, सउनि
सुरेश सेंगर, सउनि बीएस राठौर, प्र.आर. राकेश परमार, प्र.आर. शैलेन्द्र सिंह,
प्र.आर. देवीसिंह, आर. अंजनी तिवारी, आऱ. जितेन्द्र सिंह, आर. राजीव, आर. मालाराम,
आऱ. प्रदीप शर्मा, आऱ. हीरामणि, आऱ. रितेश पाटीदार, आर. रविन्द्र, तथा थाना
तेजाजीनगर के आर. विक्रम सिंह जादौन, आर. नितिन
का सराहनीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment