Saturday, September 28, 2019

· पुलिस थाना किशनगंज द्वारा किया, एटीएम काटकर की गई चोरी का खुलासा · पुलिस टीम द्वारा आरोपियो के कब्जे से 60 हजार रुपये नगदी व चोरी मे प्रयुक्त उपकरण बरामद



इंदौर दिनांक 28 सितम्बर 2019 -  इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर (शहर ) श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के द्वारा गंभीर अपराधो के आरोपियो की शीघ्र पतारसी करने  व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय महू के मार्गदर्शन मे एस डी ओ पी महोदय महू के द्वारा थाना प्रभारी किशनगंज को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपियो की पतारसी बाबत् समुचित दिशा – निर्देश दिये गये ।
दिनांक 26.02.2019 को गायकवाड चोराहा पर स्थित यूनियन बैंक के ए टी एम मसीन को गैस कटर से काटकर 11 लाख 50 हजार रूपये अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गये थे । जिस पर से थाना किशनगंज पर अपराध क्रमांक 83/19 धारा 457 380 भादवि का पंजीबद्ध कियाजाकर अज्ञात बदमाशो की तलाश की गई ।
                        विवेचना कै दौरान सूचना प्राप्त हुई कि कुछ आरोपी थाना जुन्नारदेव जिला छिंदवाडा में ए टी एम चोरी में गिरफ्तार हुए जिस पर से उक्त आरोपियो से पुछताछ हेतु थाना किशनगंज से टीम रवाना की गई जिसके द्वारा आरोपियान मोहममद शाकिब पिता नसरूद्दीन उम्र 20 साल निवासी मानक मोहल्ला थाना बहिन जिला पलवल हरियाणा , वसीम पिता मूसाखान उम्र 20 निवासी ग्राम ओथा थाना पिन्हुआ जिला नूर हरियाणा , ताहिर पिता जेकम खान उम्र 24 निवासी गुलपाडा थाना सिकरी जिला भरतपुर राजस्थान से पुछताछ की गई जिसके द्वारा थाना किशनगज क्षेत्र स्थित ए टी एम को काटकर रूपये चोरी करना बताया ।
                        उक्त आरोपीगणो का माननीय न्यायालय से दिनांक 23.09.19 को पुलिस रिमाण्ड  लिया जाकर  आरोपियो से पुछताछ की गई जिनके द्वारा बताया कि घटना दिनांक को वह आरोपी जुनेद पिता हजर निवासी पिनगवा जिला नूह  हरियाणा के साथ उसकी कार अर्टिगा एच आर 51 ए व्ही 2502 से महू गाँव पहुच कर यूनियन बैंक के ए टी एम को गैस कटर के माध्यम से काटकर 11 लाख 50 हजार रूपये चोरी करना बताय  तथा आरोपियो से  ए टी एम को काटने में प्रयुक्त एक गैस कटर , तीन केसेट ट्रे ( एटीएम  मशीन में रूपये रखने वाली ) , एक गैस टांका , एक वायर कटर , एक एल पी जी गैस टंकी  व चोरी गये रूपये में से 60 हजार रूपये बरमाद किया गये तथा आरोपियो ने शेष रकम फरार आरोपी जुनेद पिता हजर निवासी पिनगवा जिला नूह  हरियाणा के पास होना बताय  है । बाद आरोपियो को आज दिनांक 28.09.19 को जेल दाखिल किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में थाना प्रभारी किशनगंज  निरी. करणी सिंह शक्तावत , उनि. तिलक कारोले , उनि. आर एस तिवारी . उनि. डी के तिवारी , परि. उनि. दीपक कुमार बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।  



No comments:

Post a Comment