Monday, February 2, 2015

मतगणना के दौरान नेहरू स्टेण्डियम की पार्किग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी

इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2015-नगर निगम चुनाव की मतगणना दिनांक 4 फरवरी 2015 बुधवार को नेहरू स्टेडियम में प्रातः 8:00 बजे से होना है। मतगणना में लगे अधिकारियों/ कर्मचारियों, प्रत्याशिओं/मतगणना एजेन्टों, मीडियाकर्मी एवं आमजनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये, नेहरू स्टेडियम व आस-पास के मार्ग पर यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा यातायात पार्किग व्यवस्था, डायवर्शन एवं प्रतिबंधित क्षेत्र हेतु विशेष व्यवस्था की गई है :-
पार्किग व्यवस्था
1.  मतगणना में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी :-
मतगणना में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी अपने वाहन शिवाजी वाटिका चौराहे से स्टेट बैक टी होकर नेहरू स्टेडियम गेट नम्बर 1 से ग्राउण्ड पर अन्दर पार्क कर अपने कार्यस्थल पर जा सकेगे ।

2.  व्हीआईपी पार्किग :-
मतगणना से संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों एवं आर्ब्जर व्हीआईपी गेट से स्टेडियम से प्रवेश करेगे और इस गेट से प्रवेश करने के लिये शिवाजी वाटिका, मेडिकल होस्टल टी, जिमखाना गेट होते हुये व्हीआईपी गेट से स्टेण्डियम मेंप्रवेश कर सकेगे इसके अतिरिक्त यातायात पार्क से रेसीडेन्सी होते हुए भी व्ही.आई.पी. गेट में प्रवेश किया जा सकेगा ।

3.    प्रत्याशी/मतगणना एजेन्ट :-
सभी मतगणना एजेन्ट एवं प्रत्याशियों के लिये जिमखाना ग्राउण्ड पर पार्किग रखी गई है इस स्थान पर पहुंचने के लिए मार्ग शिवाजी वाटिका से मेडिकल होस्टल टी होते हुये रहेगा। इसके अतिरिक्त पीएससी ऑफिस से यातायात पार्क होते हुए मेडिकल हॉस्टल टी से भी जिमखाना ग्राउण्ड पर पहुंचा जा सकता है ।

4.    प्रत्याशी/मतगणना एजेन्ट :-
शिवाजी वाटिका चौराहे से ए.बी.रोड होकर जीपीओ ग्राउण्ड के अन्दर अपने वाहन पार्क कर नेहरू स्टेडियम गेट न. 2 से प्रवेश कर सकेगे ।

डायवर्शन व्यवस्था :-
         मतगणना के दौरान दिनांक 4 फरवरी 2015 को नेहरू स्टेडियम के आसपास काफी भीडभाड की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए उप नगरीय बसें/बडे वाहन श्रीमाया चौराहा, गीताभवन चौराहा, नवरतन बाग, होमगार्ड कार्यालय, कृषि कॉलेज, पिपल्याहाना चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगी व बाहरी स्थानों से आने वाले सभी प्रकार की बसें पिपल्याहाना चौराहा की ओर से आकर, कृषि कॉलेज चौराहा, व्हाईट चर्च चौराहा, मधुमिलनचौराहा होकर सरवटे बस स्टैण्ड आ सकेगी ।
          नौलखा से सरवटे जाने वाली बसे, नौलखा फारेस्ट टी, अग्रसेन लोहा मण्डी, गाडी अड्‌डा, लुनिया पुरा होकर सरवटे जा सकेगी ।
        जीपीओ चौराहा एवं व्हाईट चर्च चौराहा के मध्य मुखय मार्ग पर भीडभाड को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यकतानुसार चार पहिया/दो पहिया वाहनों का डायवर्शन किया जावेगा ।  नवलखा से व्हाईट चर्च जाने वाले वाहन इंदिरा प्रतिमा से फारेस्ट टी, अग्रसेन चौराहा, छावनी चौराहा, मधुमिलन चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगे। इसी प्रकार व्हाईट चर्च चौराहा से नौलखा चौराहा की ओर जाने वाले चार पहिया वाहन मेडिकल होस्टल टी, आजाद नगर चौराहा होकर नौलखा की ओर से अपने गंतव्य की ओर जा सकेगे ।
प्रतिबंधित क्षेत्र :-
  •  जीपीओ चौराहे से नेहरू स्टेडियम तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
  •  स्टेट बैक ऑफ इण्डिया गेट पर लगे ड्राप गेट से रेसीडेन्सी तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
  •  रेसीडेन्सी गेट पर लगे ड्राप गेट से जीपीओ तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
प्रतिबंधित सामग्री :-
नेहरू स्टेडियम के अन्दर तरल पदार्थ, ज्वलनशील पदार्थ,शार्प आब्जेक्ट एवं मोबाईल का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।

01 आदतन, 01 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 फरवरी 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 01 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गिरफ्तारी तथा 53 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 फरवरी को 13 गिरफ्तारी तथा 53 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 07 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2015-पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 01 फरवरी 2015 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, मेहता की चाल के पीछे कब्रिस्तान महूॅ से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें मिलें राजू, दिनेश, सलीम, नंदकिशर तथा विकास को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 305 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 फरवरी 2015 को 18.45 बजे, मुखर्जी नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें दीपक तथा बंटी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 885 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2015-पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 01 फरवरी 2015 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम शाहपुरा से अवैध शराब ले जाते/बेचतें मिले यही के रहने वाले भूरालाल पिता अंबाराम भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना किशगानगंज द्वारा कल दिनांक 01 फरवरी 2015 को 20.30 बजे, नयापुरा सातेर से अवैध शराब ले जाते/बेचतें मिले यही के रहने वाले मुन्ना पिता बद्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 570 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद् धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।