इन्दौर -दिनांक ०६ जुलाई २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम क्षेत्र इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के निर्देषन तथा नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के मार्गदर्षन में, थाना प्रभारी भवरकुऑ आनंद यादव व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक केषवसिंह कुषवाह द्वारा लूट के दो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से, सोने की चैन, मोटरसायकल, मोबाईल, सोने का लॉकेट आदि लगभग ०१ लाख रूपये का मश्रुका बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसायकल लिये राजीव गांधी चौराहा इंदौर के पास खड़े है जिनकी गतिविधियॉ संदिग्ध है, संभवतः लूट के उद्देष्य से खड़े है। मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी भवरकुऑ आनंद यादव, सहायक उपनिरीक्षक केषवसिंह कुषवाह मय फोर्स के बताये गये स्थान पर पहुॅचे तो पुलिस की गाड़ी को देखकर उक्त दोनो व्यक्ति भागने की कोषिष करने लगे जिन्हे मय फोर्स के घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस द्वारा पकड़े गये दोनो संदिग्ध व्यक्तियो से उनका नाम पूछते उन्होने अपना नाम १. आसिक पिता मेहराज जाति मुसलमान (२०) निवासी सुपर पैलेस कॉलोनी खजराना इंदौर तथा २. शेख रसीद पिता शेख सत्तार (१९) निवासी सदर का बताया। संदिग्धो से उनके पास की मोटरसायकल के बारे में पूछते कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाये। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर इन्होने मोटरसायकल चोरी की होना स्वीकार किया तथा इस मोटरसायकल से करीब ०१ माह पूर्व इन्द्रपुरी कॉलोनी इंदौर से एक महिला के गले से चैन छिनने की बात स्वीकार की।
ज्ञात हो कि चैन छिनने की उक्त घटना भवरकुऑ थाना क्षेत्रातंर्गत की है जिसका विवरण इस प्रकार है कि दिनांक ०१.०६.११ को श्रीमति मोनिका पति दीपक सेठिया (३०) निवासी विष्णुपुरी इंदौर की भवरकुऑ चौराहे से अपने घर जा रही थी तभी इन्द्रपुरी कॉलोनी इंदौर के पास दो अज्ञात लड़के मोटरसायकल पर आये व महिला के गले से सोने की चैन छिनकर भाग गये। फरियादीया श्रीमति मोनिका की रिपोर्ट पर थाना भवरकुऑ पर अपराध धारा ३९२ भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त पकड़े गये दोनो आरोपी आसिक तथा शेख रसीद की निषादेही पर उपरोक्त महिला मोनिका से लूटी गई सोने की चैन वजनी करीबन ०१ तोला तथा लूट में प्रयोग की मोटरसायकल जो थाना भवरकुऑ क्षेत्र से ही चुरायी गई थी जिसका अपराध क्रं. ४४९/११ धारा ३७९ भादवि पंजीबद्व किया गया था, बरामद की गई।
विस्तृत पूछताछ पर उपरोक्त दोनो आरोपियो ने थाना सिमरोल क्षेत्रातंर्गत भी ०१ सोने की चैन, लॉकेट तथा मोबाईल लूटने की बात स्वीकार की। आरोपियो से इस लूट का मश्रुका ०१ सोने की चैन, लॉकेट तथा मोबाईल बरामद किया है, इस प्रकार आरोपियो से कुल मश्रुका लगभग ०१ लाख रूपये का बरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। आरोपियो को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है अभी इनसे और भी लूट की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।