Wednesday, July 6, 2011

महिला से चैन छिनकर भागने वाले लूट के दोनो आरोपी गिरफ्तार, ०२ सोने की चैन, लॉकेट, मोबाईल तथा मोटरसायकल सहित करीबन ०१ लाख रूपये का मश्रुका बरामद

इन्दौर -दिनांक ०६ जुलाई २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम क्षेत्र इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के निर्देषन तथा नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के मार्गदर्षन में, थाना प्रभारी भवरकुऑ आनंद यादव व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक केषवसिंह कुषवाह द्वारा लूट के दो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से, सोने की चैन, मोटरसायकल, मोबाईल, सोने का लॉकेट आदि लगभग ०१ लाख रूपये का मश्रुका बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।
        पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसायकल लिये राजीव गांधी चौराहा इंदौर के पास खड़े है जिनकी गतिविधियॉ संदिग्ध है, संभवतः लूट के उद्देष्य से खड़े है। मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी भवरकुऑ आनंद यादव, सहायक उपनिरीक्षक केषवसिंह कुषवाह मय फोर्स के बताये गये स्थान पर पहुॅचे तो पुलिस की गाड़ी को देखकर उक्त दोनो व्यक्ति भागने की कोषिष करने लगे जिन्हे मय फोर्स के घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस द्वारा पकड़े गये दोनो संदिग्ध व्यक्तियो से उनका नाम पूछते उन्होने अपना नाम १. आसिक पिता मेहराज जाति मुसलमान (२०) निवासी सुपर पैलेस कॉलोनी खजराना इंदौर तथा २. शेख रसीद पिता शेख सत्तार (१९) निवासी सदर का बताया। संदिग्धो से उनके पास की मोटरसायकल के बारे में पूछते कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाये। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर इन्होने मोटरसायकल चोरी की होना स्वीकार किया तथा इस मोटरसायकल से करीब ०१ माह पूर्व इन्द्रपुरी कॉलोनी इंदौर से एक महिला के गले से चैन छिनने की बात स्वीकार की।
           ज्ञात हो कि चैन छिनने की उक्त घटना भवरकुऑ थाना क्षेत्रातंर्गत की है जिसका विवरण इस प्रकार है कि दिनांक ०१.०६.११ को श्रीमति मोनिका पति दीपक सेठिया (३०) निवासी विष्णुपुरी इंदौर की भवरकुऑ चौराहे से अपने घर जा रही थी तभी इन्द्रपुरी कॉलोनी इंदौर के पास दो अज्ञात लड़के मोटरसायकल पर आये व महिला के गले से सोने की चैन छिनकर भाग गये। फरियादीया श्रीमति मोनिका की रिपोर्ट पर थाना भवरकुऑ पर अपराध धारा ३९२ भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त पकड़े गये दोनो आरोपी आसिक तथा शेख रसीद की निषादेही पर उपरोक्त महिला मोनिका से लूटी गई सोने की चैन वजनी करीबन ०१ तोला तथा लूट में प्रयोग की मोटरसायकल जो थाना भवरकुऑ क्षेत्र से ही चुरायी गई थी जिसका अपराध क्रं. ४४९/११ धारा ३७९ भादवि पंजीबद्व किया गया था, बरामद की गई।
            विस्तृत पूछताछ पर उपरोक्त दोनो आरोपियो ने थाना सिमरोल क्षेत्रातंर्गत भी ०१ सोने की चैन, लॉकेट तथा मोबाईल लूटने की बात स्वीकार की। आरोपियो से इस लूट का मश्रुका ०१ सोने की चैन, लॉकेट तथा मोबाईल बरामद किया है, इस प्रकार आरोपियो से कुल मश्रुका लगभग ०१ लाख रूपये का बरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। आरोपियो को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है अभी इनसे और भी लूट की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

प्रीतमलाल दुआ सभागृह, में यातयात का तीन दिवसीय सेमीनार ०६ जूलाई से ०८ जुलाई २०११


इन्दौर -दिनांक ०६ जुलाई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि आज दिनांक ६-७-२०११ को यातायात पुलिस इंदौर के व्दारा यातायात षाखा में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के लिये तीन दिवसीय कार्यषाला का उद्घाटन महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे व्दारा किया गया।  कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री संजय राणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री पवन श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री श्रीनिवास वर्मा, माननीय उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पी.के.शुक्ला,नगरपालिक निगम जनकार्य समिति के अध्यक्ष श्री जवाहर मंगवानी,श्री वैष्णव क्लाथ मार्केट कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मंगल मिश्र, सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आर.एस.राणावत,तथा सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक श्री हेमेन्द्र गौड़ के अलावा शहर  के यातायात विषय के ज्ञाता/सुधीजन जागरूक नागरिक  सहित इंदौर प्रेस क्लब के सदस्यगण एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे । 
            कार्यषाला का आयोजन यातायात शाखा के व्दारा पुलिस कर्मियों को यातायात प्रबन्धन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं,कार्यकारी बल को कर्तव्य निर्वहन के दौरान होने वाली व्यवहारिक समस्याओं,यातायात बल से आम जनता की अपेक्षायें,कर्तव्य पालन में होने वाली सामान्य अड़चन तथा यातायात व्यवस्था बनाने के दौरान आम जनता से किये जाने वाले व्यवहार आदि विभिन्न पहलुओं के सम्बन्ध में व्याख्यान एवं प्रषिक्षण दिये जायेगें ।
               तीन दिवसीय इस कार्यषाला में श्री पंकज दीक्षित,सम्पादक बी.टी.वी. न्यूज,श्री अभिजीत माय एफ.एम.रेडियो,श्री प्रफुल्ल जोषी सेव लाईफ सायकल,श्री अखिलेष जोषी,श्री आर.एस.राणावत,श्री जवाहर मंगवानी,श्री अन्ना दुरई महासचिव इंदौर प्रेस क्लब,श्री जयदीप कर्णिक,सम्पादक नई दुनिया,श्री प्रतीक श्रीवास्तव सम्पादक साधना न्यूज,श्री संजय लाहोटी,सचिव, इंदौर प्रेस क्लब,श्री समीर शर्मा,श्री हेमेन्द्र गौड़ आदि वक्ताओं के व्दारा यातायात एवं यातायात पुलिस कर्मियों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिये जायेगें,साथ ही सारगर्भित चर्चा भी की जायेगी ।
             यह सेमीनार पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री संजय राणा के निर्देषन में उनकी यातायात सुधार के लिये किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप आयोजित हो रहा है।  इसके आयोजन में स्वप्रेरणा से यातायात पुलिस  के साथ जुड़ने वाले शहर के जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिकों का अत्यन्त सहयोग प्राप्त हुआ है । पुलिस कर्मियों के व्यवहार को लेकर मिलने वाली आम षिकायतों को इस सेमीनार में विषेष रूप इंगित किया गया है,और पुलिस कर्मियों को मानव व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाने के के विभिन्न तरीकों से भी अवगत कराया जा रहा । सेमीनार का समापन दिनांक ८-७-२०११ को सांयकाल समय होगा । प्रतिदिन दो सत्रों में प्रातः १० से २ बजे तथा ३ बजे से ५ बजे तक प्रषिक्षण कार्यक्रम  सम्पन्न होगा ।   

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०६ जुलाई २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०५ जुलाई २०११ के १४.३५ बजे गंगानगर इंदौर निवासी सचिन पिता बसंत खटीक (२७) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
            पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी सचिन खटीक एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत ०८ से अधिक अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक १२ जून २०११ से ३ माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी सचिन पिता बसंत खटीक (२७) निवासी गंगानगर इंदौर को ०५ जुलाई २०११ को १४.०० बजे चंदूवाला रोड़ इंदौर नाले के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस चंदननगर द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०८ आदतन, २४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०६ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०५ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन तथा २४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१२ स्थाई, ५९ गिरफ्तारी व १३९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०६ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०५ जुलाई २०११ को १२ स्थाई, ५९ गिरफ्तारी व १३९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
            पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०६ जुलाई २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ०५ जुलाई २०११ को १३.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इन्दिरानगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अब्दुल कादिर, राजू, शरीफ, पप्पू, बबलू तथा श्याम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३६५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०६ जुलाई २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०५ जुलाई २०११ को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मूसाखेड़ी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले उद्योग नगर इंदौर निवासी रोहित पिता राकेष (२६) तथा पवनपुरी कॉलोनी इंदौर निवासी गणेष पिता कालू (२६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६८० रूपये कीमत की ४२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०५ जुलाई २०११ को १९.३० बजे देपालपुर थाना क्षेत्रातंर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम अटाहेड़ा निवासी शंकर पिता अंबाराम खाती (४१) तथा नवगवा सर्फ निवासी रामेष्वर पिता चैनसिंह कलौता (६५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०५० रूपये कीमत की ६५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०५ जुलाई २०११ को १५.०० बजे गुर्जरखेड़ा महूॅ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले पीठ रोड़ महूॅ निवासी भगवान उर्फ मुरली पिता बाबूलाल यादव (२४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२५ रूपये कीमत की २९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०५ जुलाई २०११ को १०.०० बजे १२३ बाणगंगा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले परसराम पिता शंकरलाल (५७) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये कीमत की १५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०७ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०६ जुलाई २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ०५ जुलाई २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जूनी इंदौर थाना क्षेत्रातंर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले श्रीराम कॉलोनी इंदौर निवासी दीपक पिता सुरेष बोरासी (१९), बिजलखेड़ा निवासी नवीन पिता ओमप्रकाष चौहान (१९), गुर्जरखेड़ा महूॅ निवासी माधव पिता राकेष चौहान (२०) तथा इषांत पिता केषरसिंह (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०४ चाकू बरामद किये गये।
           पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०५ जुलाई २०११ को १०.३५ बजे चोईथराम मंडी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले तेजपुर गड़बड़ी इंदौर निवासी अषोक पिता विजय (३१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
          पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक ०५ जुलाई २०११ को ०९.३० बजे ग्राम बगाना से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मनोहर पिता पन्नालाल चौधरी (३८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
           पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक ०५ जुलाई २०११ को १८.३० बजे नाहर खुदरिया बस स्टैण्ड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही नाहर खुदरिया के रहने वाले महेष उर्फ कालिया पिता दुबलिया भील (४०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ धारिया बरामद किया गया।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।