Wednesday, July 6, 2011

प्रीतमलाल दुआ सभागृह, में यातयात का तीन दिवसीय सेमीनार ०६ जूलाई से ०८ जुलाई २०११


इन्दौर -दिनांक ०६ जुलाई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि आज दिनांक ६-७-२०११ को यातायात पुलिस इंदौर के व्दारा यातायात षाखा में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के लिये तीन दिवसीय कार्यषाला का उद्घाटन महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे व्दारा किया गया।  कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री संजय राणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री पवन श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री श्रीनिवास वर्मा, माननीय उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पी.के.शुक्ला,नगरपालिक निगम जनकार्य समिति के अध्यक्ष श्री जवाहर मंगवानी,श्री वैष्णव क्लाथ मार्केट कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मंगल मिश्र, सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आर.एस.राणावत,तथा सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक श्री हेमेन्द्र गौड़ के अलावा शहर  के यातायात विषय के ज्ञाता/सुधीजन जागरूक नागरिक  सहित इंदौर प्रेस क्लब के सदस्यगण एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे । 
            कार्यषाला का आयोजन यातायात शाखा के व्दारा पुलिस कर्मियों को यातायात प्रबन्धन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं,कार्यकारी बल को कर्तव्य निर्वहन के दौरान होने वाली व्यवहारिक समस्याओं,यातायात बल से आम जनता की अपेक्षायें,कर्तव्य पालन में होने वाली सामान्य अड़चन तथा यातायात व्यवस्था बनाने के दौरान आम जनता से किये जाने वाले व्यवहार आदि विभिन्न पहलुओं के सम्बन्ध में व्याख्यान एवं प्रषिक्षण दिये जायेगें ।
               तीन दिवसीय इस कार्यषाला में श्री पंकज दीक्षित,सम्पादक बी.टी.वी. न्यूज,श्री अभिजीत माय एफ.एम.रेडियो,श्री प्रफुल्ल जोषी सेव लाईफ सायकल,श्री अखिलेष जोषी,श्री आर.एस.राणावत,श्री जवाहर मंगवानी,श्री अन्ना दुरई महासचिव इंदौर प्रेस क्लब,श्री जयदीप कर्णिक,सम्पादक नई दुनिया,श्री प्रतीक श्रीवास्तव सम्पादक साधना न्यूज,श्री संजय लाहोटी,सचिव, इंदौर प्रेस क्लब,श्री समीर शर्मा,श्री हेमेन्द्र गौड़ आदि वक्ताओं के व्दारा यातायात एवं यातायात पुलिस कर्मियों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिये जायेगें,साथ ही सारगर्भित चर्चा भी की जायेगी ।
             यह सेमीनार पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री संजय राणा के निर्देषन में उनकी यातायात सुधार के लिये किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप आयोजित हो रहा है।  इसके आयोजन में स्वप्रेरणा से यातायात पुलिस  के साथ जुड़ने वाले शहर के जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिकों का अत्यन्त सहयोग प्राप्त हुआ है । पुलिस कर्मियों के व्यवहार को लेकर मिलने वाली आम षिकायतों को इस सेमीनार में विषेष रूप इंगित किया गया है,और पुलिस कर्मियों को मानव व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाने के के विभिन्न तरीकों से भी अवगत कराया जा रहा । सेमीनार का समापन दिनांक ८-७-२०११ को सांयकाल समय होगा । प्रतिदिन दो सत्रों में प्रातः १० से २ बजे तथा ३ बजे से ५ बजे तक प्रषिक्षण कार्यक्रम  सम्पन्न होगा ।   

No comments:

Post a Comment