Saturday, December 1, 2018

★ युवती का पीछा कर परेशान करने वाला युवक, व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रॉच इंदौर) की गिरफ्त में। ★ आरोपी शादीशुदा होने के बाद भी करता था महिला का पीछा व बात करने के लिये बनाता था दबाव। ★ युवती की सगाई होने पर उसके मंगेतर को भी, आरोपी दे रहा था जान से मारने की धमकी ।



इंदौर 01 दिसंबर 2018- शहर में  महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर)श्री हरिनारायणाचारी मिश्र  द्वारा,  इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
                        व्ही केयर फार यू कार्यालय जिला इंदौर में बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका सुनीता (परिवर्तित नाम) द्वारा शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसमें आवेदिका ने बताया कि उसके पूर्व परिचित राकेश चावला नामक व्यक्ति द्वारा आवेदिका को कॅाल व मैसेज कर परेशान किया जा रहा है। आवेदिका सुनीता (परिवर्तित नाम) तथा आरोपी राकेश चावला साथ मे इन्दौर वाण्डर्स मे कबड्डी खेला करते थे वहीं कबड्डी के ग्राउण्ड पर सुनिता व राकेश का परिचय हुआ था। सुनीता की सहेली राशि (परिवर्तित नाम) ने राकेश को अपना खेल के लिये गुरु भाई बनाया था जिससे उसने उसकी सहेली सुनीता का नंबर लेकर बातचीत करने लगा था। राकेश पिछले 6 महीनो से आवेदिका को कॉल कर परेशान कर रहा था जब आवेदिका ने राकेश चावला को बताया कि उसकी सगाई हो गई है और उसी लड़के से शादी करेगी जिससे उसकी सगाई हुई है, तो आरोपी राकेश आवेदिका के चरित्र के बारे मे अश्लील बातें फैलाने लगा व आवेदिका व उसके मंगेतर को धमकाने लगा। आवेदिका को जब यह पता चला कि राकेश पूर्व से ही शादीशुदा है तो आवेदिका ने अपने मंगेतर के साथ आरोपी राकेश चावला के घर जाकर राकेश व उसकी पत्नि को समझाईश दी कि, उसे परेशान न करें। लेकिन इसके बाद भी अनावेदक राकेश चावला लगातार कॉल कर परेशान कर रहा था व जान से मारने की धमकी दे रहा था जिससे परेशान होकर आवेदिका ने ऑफिस व्ही केयर फॉर यू में आकर शिकायत की। आवेदिका की शिकायत पर टीम व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदिका के चरित्र के बारे में अश्लील बातें कर तथा उसका पीछा कर बात करने के लिये दवाब बनाने के परिपेक्ष्य में अनावेदक राकेश चावला पिता हेमराज चावला उम्र 27 साल निवासी 80 यादव कालोनी भागीरथपुरा इंदौर को पतासाजी कर पकड़ा गया जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना बाणंगगा पुलिस के सुपुर्द किया गया।