Tuesday, April 16, 2019

· पैसे के विवाद को लेकर मारपीट कर गला दबाकर हत्या करनें वालें, मृतक के भाई व पिता पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्तार। · बीमार बताकर कराया था अरविन्दो अस्पताल मे भर्ती · पुलिस ने खोला 24 घंटे के अन्दर अंधेकत्ल का राज



इन्दौर-दिनांक 16 अप्रैल 2019 - पुलिस थाना बाणगंगा पर दिनांक 15.04.2019 को अरविन्दो हास्पीटल से सूचना मिली कि जितेन्द्र पिता रामकरण अपने भाई धर्मेन्द्र पिता रामकरण चौहान उम्र 26 साल नि. 175 नंदबाग कालोनी बाणगंगा इंदौर को दिनांक 15.04.2019 के 01.15 बजे मृत अवस्था में अरविन्दो अस्पताल लेकर आया, जिस पर थाना बाणगंगा पर मर्ग क्र 55/19 धारा 174 जा फौ का दर्ज किया जाकर जांच मे लिया गया। जांच के दौरान मृतक धर्मेन्द्र का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमे डाक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु गला दबाने से होना बताया। मामले की संदिग्धता एवं गंभीरता को देखते हुये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर (शहर) श्रीमति रुचिवर्द्धन मिश्र द्वारा विशेष जांच हेतु  निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मो युसुफ कुरैशी व अति. पुलिस अधीक्षक महोदय झोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक महोदयपरदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी के नेतृत्व मे थाना प्रभारी बाणगंगा के द्वारा अलग-अलग बिन्दुओं पर जांच कर गोपनिय रूप से मृतक के घर के आसपास से जानकारी लेने पर तथा मृतक की पत्नी तनु चौहान तथा अन्य साक्षियों के कथन लिये गये । मृतक की पत्नी तनु चौहान ने अपने कथन में बताया कि दिनांक 14.04.19 को रात्रि करीब 10-11 बजे उसके पति ने अपने पिता रामकरण से दारु पीने के लिये पैसे मांगे थे इसी बात को लेकर धर्मेन्द्र से पिता रामकरण, भाई जितेन्द्र ने मारपीट की थी तथा मृतक के पिता रामकरण ने जितेन्द्र को मृतक धर्मेन्द्र का गला दबाने का बोला जिसपर जितेन्द्र ने मृतक धर्मेन्द्र का गला दबा दिया था जिससे वह बेहोश हो गया था ईलाज के लिये अरविंदो अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई थी उसके पति की हत्या देवर जितेन्द्र तथा ससुर रामकरण ने की है। जिस पर पुलिस थाना बाणगंगा मे अप क्र 478/19 धाऱा 302,34 भा द वि का पंजीबद्ध कर आरोपी 1. जितेन्द्र पिता रामकरण उम्र 24 साल निवासी 175 गंगाधाम कालोनी बाणगंगा इन्दौर 2. रामकरण पिता हटेसिंह उम्र 60 साल निवासी 175 गंगाधाम कालोनी बाणगंगा इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है ।
                अंधेकत्ल की गुत्थीसुलझाने मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक इन्द्रमिण पटेल, उनि प्रवीण आर्य, सउनि. दिनेश त्रिपाठी , सउनि. एन. कुजूर ,प्र.आर.99 चंद्रशेखर पटेल, आर. 3714 मालाराम सिकरवार, आर.1000 सुनील सेंगर  का सराहनीय योगदान रहा ।





एयर होस्टेस ने इंदौर पुलिस के साथ यातायात जागरूकता हेतु, सड़को पर भरी उड़ान*




इंदौर- 16 अप्रैल 2019- आज दिनांक 16.04.2019 को पुलिस कन्ट्रोल रूम इन्दौर में श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इन्दौर की उपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व श्री महेन्द्र जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पश्चिम श्री रणजीत सिंह देवके एवं यातायात के उप पुलिस अधीक्षक श्री हरि सिंह रघुवंशी, श्री सन्तोष उपाध्याय एवं श्री उमाकान्त चौधरी एवं अक्सा इन्टरनेशनल एयर होस्टेज ट्रेनिंग इस्टीटयूट के 70 प्रशिक्षणार्थीयों व्दारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु 02 दिवसीय जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया था जिसका आज समापन किया गया, समापन के दौरान अक्सा इन्टरनेशनल एयर होस्टेज ट्रेनिंग इस्टीटयूट के प्रभारी केप्टन श्री थामस एवं श्री राहुल पाण्डेय भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इन्दौर व्दारा अक्सा इन्टरनेशनल एयर होस्टेज ट्रेनिंग इस्टीटयूट के प्रशिक्षणार्थीयों को सम्मान प्रमाण पत्र दिये गये, सस्था के प्रभारी केप्टन श्री थामस एवं श्री राहुल पाण्डेय व्दारा श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इन्दौर को भावना स्वरूप सम्मान में स्मृतिचिन्हभेट किया गया।
यातायात पुलिस अनुरोध करती है कि यातायात के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के लिए शहर के प्रतिष्ठान, सस्था एवं एन.जी.ओ आदि भी यातायात पुलिस के साथ जागरूकता कार्यक्रम में सहभागी बनने का लाभ उठाये, एवं इन्दौर का यातायात '' बेहतर ट्रेफिक बेहतर इन्दौर '' को नम्बर-1 बनाया जा सकें।




रास्ता रोककर मारपीट कर मोटरसायकल की तोड़फोड़ करने वाले अज्ञात तीन आरोपियों को चंदन नगर पुलिस ने चंद घंटों में शिनाख्त कर दबोचा ।




इन्दौर-दिनांक 16 अप्रैल 2019- थाना चंदन नगर पर फरियादी पियूष पिता मुन्नालाल निवासी पंचमूर्ती नगर ने आकर रिपोर्ट किया कि कल रात करीब 11.00बजे राज नगर में तीन अज्ञात युवक मोटरसायकल पर आए और मेरा रास्ता रोककर मुझे अश्लील गालियां दी व मारपीट की गाली देने का मना करने पर उक्त युवकों ने मोटरसायकल के कांच फोड़ डाले और भाग गए । बाद फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चंदन नगर पर अपराध धारा 294 323 506 427 34 भादवि का दर्ज किया गया । 
अपराध सदर में घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज में आये हुलिए के अनुसार मुखबिर मामूर किये । मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर आरोपियों को चंद घंटों में ही पकड़ा गया । पकड़े गए आरोपियों से उनका नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम 1. हेमंत पिता प्रवीण भंसली उम्र 19 साल 2. दीपक उर्फ राजा पिता जगदीश खेड़े उम्र 22 साल 3. आकाश उर्फ पेटू पिता संतोष रामवंशी उम्र 20 साल तीनो निवासी तिरुपति नगर थाना एरोड्रम इंदौर के होना बताया । आरोपियों ने जुर्म कबूल किया बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने बन्द हवालात किया गया ।

        उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राहुल शर्मा ,सउनि सुरेशचंद्र भायल, आर जितेन्द्र परमार, आर कमलेश चावड़ा , आर राकेश कायत एवं आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही ।



· शहर मे दो पहिया वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में ।' · अलग अलग दो पहिया वाहनों से घूमने का शौक पूरा करने के लिए करते थे आरोपीगण वाहनों की चोरी।' · आरोपियों के कब्जे से कुल 10 दो पहिया वाहन बरामद कीमती करीबन 8 लाखरुपये। · 'परदेशीपुरा, विजयनगर, रावजी बाजार, एम जी रोड व छोटीगवालटोली थाना क्षेत्र से किये थे आरोपियों ने वाहन चोरी । · 'नशे की लत को पूरा करने के लिये करते थे आरोपी वाहन चोरी।'




 इंदौर- 16 अप्रैल 2019- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय इंदौर जोन श्री वरूण कपूर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र को शहर में दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु, तथा वाहन चोरी में लिप्त गिरोहों की पहचान कर उन पर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में क्राईम ब्रांच की एक टीम का गठन किया जाकर उसको वाहन चोरी करने वाली गिरोंहों की धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
          क्राईम ब्राँच की टीम को इस कड़ी में मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि एमजी रोड थाना क्षेत्र में कुछ लड़के चोरी के दोपहिया वाहनों को बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना एमजी रोड पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये सघन छानबीनके बाद पत्थर गोदाम कलाली के सामने से संदेही व्यक्तियों को घेरांबदी कर पकड़ा जिसनें पूछताछ में अपना नाम प्रवीण उर्फ टिंकू उम्र 25 वर्ष, भूपेंद्र उर्फ बंटी उम्र 21 वर्ष व यशवंत उर्फ गोलु उम्र 23 वर्ष तीनों निवासी धोबी घाट कर्बला मैदान के पास इंदौर का होना बताया उपरोक्त व्यक्तियों  के पास से एक्टिवा क्र. एमपी 09 एस एस 0389 सफेद रंग की के संबंध में दस्तावेज तलब किये गये जो उसने अपने पास नहीं होना बताया तथा पूछताछ के दौरान ही गाडी छोडकर भागने लगा। उपरोक्त आरोपियों को पकड़ने के बाद पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि उपरोक्त वाहन चोरी का है जिसे बेचने के लिए वह ग्राहक ढूढ़ रहा था। आरोपियों को वाहन चोरी करने के जुर्म में पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर उससे पूछताछ की गई जिसमे आरोपी यशवंत ने  बताया कि उन्होने अन्य दो पहिया वाहनों की भी शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रोंसे चोरी की है।
      आरोपी यशवंत उर्फ गोलु ने पूछताछ मे बताया कि हम तीनों सगे भाई है व नशा करने का शौक पूरा करने व शहर मे रात के समय घूमने के लिए जहाँ भी सुनसान इलाके या गली.कूचे मे कोई मोटर साइकल खड़ी दिखती थी तो उसके पास रखी पुरानी चाबीसे जिस मोटर साइकल का ताला खुल जाता था उसे चोरी कर लेते थे व जहाँ भी उसका पेट्रोल खत्म हो जाता था वहीं उसे छोड़ देते थे यदि वह स्थान घर से दूर होता है तो वहीं आस.पास से एक और मोटर साइकल उसी तरह से चोरी कर लेते थे व घर आने के थोड़ी दूर पहले उसे छोड़ देते थे फिर अगले दिन भूपेंद्र उर्फ बंटी उस स्थान पर जाकर देखता था कि मोटर साइकल खड़ी हे कि नहीं यदि खड़ी है तो उसे ग्राहक को बेचने के लिए फिर से उठा लेते थे । तीनों भाइयों मे यशवंत ही वाहन चोरी करने का प्लान बनाता था व अन्य दोनों भाई भूपेंद्र एवं प्रवीण उसकी मदद करते थे और तीनों एक साथ उसी चोरी कि बाईक पर घूमते थे ।
                तीनों आरोपी ज्यादा पड़े लिखे नहीं है मूलतः खंडवा के रहने वाले है 10 वर्ष पहले ही गुजर बसर करने के लिए इंदौर आकार बस गए पिताजी का देहांत होने के बाद अपनी माता जी के  साथ मौसमी फलों का ठेला लगाते है । आमदनी कम होने केकारण नशा करने व घूमने के लिए पर्याप्त रुपया नहीं मिलने के कारण तीनों भाई रात मे मोटर साइकल चोरी करने लगे । आरोपी यशवंत पहले भी थाना बडवाह मे वाहन चोरी मे पकड़ा जा चुका है ।    
उपरोक्तआरोपियों से पूछताछ में 10 चोरी की गाडियाँ बरामद हुई हैं जिस मशरूका की कीमत करीबन 08 लाख रूपये है। बरामद की गई गाडियों में थाना 01 मो.साईकल एम जी रोड की, 01 मो.साईकल परदेशीपुरा, 01 मो.सा. विजय नगर, 01 मो.सा. छोटी ग्वालटोली, 01 मो.सा. रावजी बाजार, 01 मो.सा. नागझिरी उज्जैन क्षेत्र से चोरी की गई थी। इसके अलावा अन्य 04 गाडियां बिना नम्बर की जप्त की गईं है जोकि कहां से चोरी की गई थी इस संबंध में पुलिस टीम द्वारा जानकारी ज्ञात की जा रही है। आरोपियों से इसके अतिरिक्त अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछताछ जारी है जिनसे और भी गाडियाँ मिलने की संभावना है।




देपालपुर पुलिस द्वारा दो वाहन चोर, चोरी की तीन मोटर सायकल सहित पकड़ा गया।




इन्दौर-दिनांक 16 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो द्वारा इन्दौर जिले में अपराधियो की धरपकड़ हेतू चलाये जा रहे अभियान के पालन में थाना देपालपुर में वाहन चैकिंग के दौरान दिनांक 15/04/19 को शातीर वाहन चोर लोकेश पिता विजयसिंह बंजारा नि. ग्राम बनेड़िया तथा भगवानसिंह पिता निर्भयसिंह जाति भील नि. ग्राम पलासिया पार को चोरी की मोटर सायकल के साथ गिरफ्तार किया गया उक्त बदमाशो ने मोटर सायकल इन्दौर में जिन्सी कलाली के पास से चोरी करना स्वीकार किया । दोनो शातीर बदमाशो से शखती से पुछताछ करने पर इन्होने थाना चंदननगर क्षेत्र तथा थाना एम.जी. रोड़ क्षेत्र से भी मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया जिस पर इनके घरो पर छिपाकर रखी गयी दो और मोटर सायकल जप्त कि गयी । दोनो आरोपीयो द्वारा थाना देपालपुर क्षेत्र के ग्राम बनेड़िया में ड़ालर चने की चोरी करना भी स्वीकार किया जिस पर इनसे चोरी किया गया मश्रुका जप्त किया गया । उक्त दोनो बदमाश शातीर चोर है जो पूर्व में भी चोरी के अपराध में भी गिरफ्तार हो चुके है । बदमाश लोकेश थाना बगदून जिला धार के सम्पित्त सम्बंधी अपराध में भी फरार चल रहा हैजिसका थाना बगदून में स्थायी वारंट लंबितहै । उक्त दोनो बदमाशों से और भी पुछताछ की जा रही है जिसमें अन्य कई मामलो के खुलाशा होने की सम्भावना है । दोनो आरोपीयो को आज दिनांक 16/04/19 को माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा जहाँ से पुलिस रिमाड़ प्राप्त कर अन्य मामलो में पुछताछ की जावेगी ।
                श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला इन्दौर पश्चिम श्री सुरजकुमार वर्मा , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय महू  श्री धर्मराज मिणा , श्रीमान एस.डी.ओ.पी.महोदय देपालपुर श्री आर.के.राय के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में थाना प्रभारी देपालपुर श्री गोपाल परमार के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही में थाना देपालपुर के प्र.आर. श्रवणसिंह परिहार ,प्र.आर. मर्दनसिंह, आर. राजपाल गुर्जर, आर. सुनील यादव , आर. गणेश , आर. चालक  राजेश चौहान की सराहनीय भुमिका रही। पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर पश्चिम द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कार देने की घोषणा की है ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 16 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 अप्रैल 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

61 आदतन व 61 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 61 आदतन व 61 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।

17 गैर जमानती, 56 गिरफ्तारी एवं 231 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 16 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 अप्रैल 2019 को 56 गैर जमानती, 231 गिरफ्तारी एवं 81 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 अप्रैल 2019- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2019 को 01.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मटन मार्केट के पीछे ओटलें पर गफुर खां की गजरिया इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शादाब पिता नौशाद अली, इकबाल पिता अहमद कुरैशी, शाहरूख पिता फारूख खान, मो दिलावर पिता मो याकुब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 27 हजार 2616 रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधारपर 16 काटजु कालोनी मकान के अंदर इन्दौर से आईपीएल किक्रेट पर सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 53 पैलेस कालोनी निवासी मनोज पिता किशोर थदानी और  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित आरोपी 16 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 अप्रैल 2019- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2019 कों 15.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भारत पेट्रौल पंप के सामनें तलावली चांदा एबी रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बजरंग नगर काकड महादेव सारा इंदौर निवासी मनोज पिता दरियाव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 70 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राधे विहार 54 श्रीराम नगर खराजना निवासी विजय पिता महादेव वारोडिया और 5/1 सेक्टर ए कैलाशपुरी कालोनी खजराना निवासीरेणुसिंह पिता दशरथ सिंह और 80 बिचौली हप्सी निवासी रोहित पिता बजेंसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2019 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चाल नल के पास कुलकर्णी का भट्‌टा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 45 शीलनाथ कैंप कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर निवासी विकास पिता रमेश मेहरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2019 को 12.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ चौराहा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम भांगिया इंदौर निवासी राधेश्याम पिता कैलाश राम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2019 कों 12.16 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माणिकबाग ब्रिज के नीचें चाय की दुकाल से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 16 काटजु कालोनी इंदौर निवासी मुकेश पिता राजकुमार को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2019 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचशील नगर खाली मैदान से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, दीपक पिता दिनेश कुमार दुबें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मितेश पिता राजू चौहान, सुनील पिता रोहीत सिंघार, अभिषेक पिता अशोक रूपाडें, जितेंद्र पिता गुलाबसिंह, मनीष पिता कृष्णगोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2019 कों 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडी कलमेंर रोड हातोद रूकमणी कुड के पास हातोद से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राधानगर सिंगावदा जिला इन्दौर निवासी मदनलाल पिता राधाकिशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1750 रूपयेंकीमत की अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2019 कों 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बोहरा कालोनी शमशान के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, करन पिता राजू बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 55 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिला, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 अप्रैल 2019- पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2019 कों 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पशु चिकित्सालय के सामनें शिव मंदिर सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुए मिलें, 50 पचंम की फेल मालवा मिल इंदौर निवासी संतोष पिता बाबूलाल मानें को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 16 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 अप्रैल 2019-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2019 को 17.16 बजें,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मार्थोमा स्कुल के पास निरजंनपुर नई बस्ती से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ज्योति का मकान निपानिया काकड इंदौर निवासी ललित पिता गोपाल सेरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रायल स्टेट के सामनें कनाडिया रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम कनाडिया निवासी संजु पिता मोहन डावर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2019 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली नं. 5 संजीवनी नगर खजराना एवं रेडिसन चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, संजीवनी नगर खजराना इंदौर निवासी मुकेश पिता राम तथा संवाद नगर इंदौर निवासी बबलू कटिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2019 को 23.16 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनाड़िया से अवैध हथियार लेकरघूमतें हुए मिलें, 488 तिलक नगर इंदौर निवासी आकाश उर्फ बिट्‌टू पिता ओमप्रकाश बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2019 को 12.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर नंदा नगर मेन रोड अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 1538/20 नंदा नगर इंदौर निवासी कपिल पिता ओकारलाल लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2019 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल मार्केट गौरी नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 255 बापु गांधी नगर इंदौर निवासी आनंद पिता गोर्वधन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे क्रासिंग के पास सुखलिया से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 8/7 परदेशीपुरा इंदौर निवासी किशोर पिता घनश्याम ठाकुर और दरगाह होटल के सामनें अंडागली उज्जैन निवासी यासिन पिता युसूफ खान कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू व एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2019 को 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोल चौराहा पिथमपुर ब्रीज के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, गंगा नगर चदंन नगर निवासी राहूल पिता काशीराम गोयल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध फालिया जप्त किया गया।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2019 को 12.16 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महुनाका कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 247/2 समाजवाद नगर निवासी दीपक जोशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2019 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचशील नगर देशी कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 109/7 बाबू मुराई कालोनी निवासी अमित पिता राजेश बिलवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधारपर बी टाउन फार्म हाउस के सामनें एबी रोड और रेतीमंडी चौराहा सुलभ काम्पलेक्स के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, जौहर का मकान हुकमाखेडी निवासी कैलाश पिता गेंदालाल और ए 16 भीमनगर निवासी दीपक पिता रमेश इंगडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक अवैध चाकू जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2019 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल बाउंड्री के पास ऋषि पैलैस कालोनी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 120 ऋषि पैलेस कालोनी द्वारकापुरी निवासी लक्ष्मण पिता जगदीश कटारें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कन्याशाला स्कुल के पीछे भोई मोहल्ला इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, महांकाल थानें के पीछे खारबाडी जिला उज्जैन निवासी किशोर पिता रूपचंद भोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरणपंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 अप्रैल 2019-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 54/1 फिरोज गांधीनगर निवासी राज महानुर पिता सतीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 15 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, अजय पिता रामावतार, आकाश पिता जगदीश साहू, दीपक पिता नारायण सोनी इंदौर निवासी अनिल पिता केवलसिंह पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।