Tuesday, April 16, 2019

· पैसे के विवाद को लेकर मारपीट कर गला दबाकर हत्या करनें वालें, मृतक के भाई व पिता पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्तार। · बीमार बताकर कराया था अरविन्दो अस्पताल मे भर्ती · पुलिस ने खोला 24 घंटे के अन्दर अंधेकत्ल का राज



इन्दौर-दिनांक 16 अप्रैल 2019 - पुलिस थाना बाणगंगा पर दिनांक 15.04.2019 को अरविन्दो हास्पीटल से सूचना मिली कि जितेन्द्र पिता रामकरण अपने भाई धर्मेन्द्र पिता रामकरण चौहान उम्र 26 साल नि. 175 नंदबाग कालोनी बाणगंगा इंदौर को दिनांक 15.04.2019 के 01.15 बजे मृत अवस्था में अरविन्दो अस्पताल लेकर आया, जिस पर थाना बाणगंगा पर मर्ग क्र 55/19 धारा 174 जा फौ का दर्ज किया जाकर जांच मे लिया गया। जांच के दौरान मृतक धर्मेन्द्र का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमे डाक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु गला दबाने से होना बताया। मामले की संदिग्धता एवं गंभीरता को देखते हुये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर (शहर) श्रीमति रुचिवर्द्धन मिश्र द्वारा विशेष जांच हेतु  निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मो युसुफ कुरैशी व अति. पुलिस अधीक्षक महोदय झोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक महोदयपरदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी के नेतृत्व मे थाना प्रभारी बाणगंगा के द्वारा अलग-अलग बिन्दुओं पर जांच कर गोपनिय रूप से मृतक के घर के आसपास से जानकारी लेने पर तथा मृतक की पत्नी तनु चौहान तथा अन्य साक्षियों के कथन लिये गये । मृतक की पत्नी तनु चौहान ने अपने कथन में बताया कि दिनांक 14.04.19 को रात्रि करीब 10-11 बजे उसके पति ने अपने पिता रामकरण से दारु पीने के लिये पैसे मांगे थे इसी बात को लेकर धर्मेन्द्र से पिता रामकरण, भाई जितेन्द्र ने मारपीट की थी तथा मृतक के पिता रामकरण ने जितेन्द्र को मृतक धर्मेन्द्र का गला दबाने का बोला जिसपर जितेन्द्र ने मृतक धर्मेन्द्र का गला दबा दिया था जिससे वह बेहोश हो गया था ईलाज के लिये अरविंदो अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई थी उसके पति की हत्या देवर जितेन्द्र तथा ससुर रामकरण ने की है। जिस पर पुलिस थाना बाणगंगा मे अप क्र 478/19 धाऱा 302,34 भा द वि का पंजीबद्ध कर आरोपी 1. जितेन्द्र पिता रामकरण उम्र 24 साल निवासी 175 गंगाधाम कालोनी बाणगंगा इन्दौर 2. रामकरण पिता हटेसिंह उम्र 60 साल निवासी 175 गंगाधाम कालोनी बाणगंगा इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है ।
                अंधेकत्ल की गुत्थीसुलझाने मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक इन्द्रमिण पटेल, उनि प्रवीण आर्य, सउनि. दिनेश त्रिपाठी , सउनि. एन. कुजूर ,प्र.आर.99 चंद्रशेखर पटेल, आर. 3714 मालाराम सिकरवार, आर.1000 सुनील सेंगर  का सराहनीय योगदान रहा ।





No comments:

Post a Comment