इंदौर-
16 अप्रैल 2019- आज दिनांक 16.04.2019 को
पुलिस कन्ट्रोल रूम इन्दौर में श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, वरिष्ठ पुलिस
अधीक्षक, इन्दौर की उपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व श्री महेन्द्र
जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पश्चिम श्री रणजीत सिंह देवके एवं यातायात
के उप पुलिस अधीक्षक श्री हरि सिंह रघुवंशी, श्री सन्तोष
उपाध्याय एवं श्री उमाकान्त चौधरी एवं अक्सा इन्टरनेशनल एयर होस्टेज ट्रेनिंग
इस्टीटयूट के 70 प्रशिक्षणार्थीयों व्दारा यातायात नियमों के
प्रति जागरूकता लाने हेतु 02 दिवसीय जागरूकता अभियान का आयोजन किया
गया था जिसका आज समापन किया गया, समापन के दौरान अक्सा इन्टरनेशनल एयर
होस्टेज ट्रेनिंग इस्टीटयूट के प्रभारी केप्टन श्री थामस एवं श्री राहुल पाण्डेय
भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम
के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इन्दौर व्दारा अक्सा इन्टरनेशनल एयर
होस्टेज ट्रेनिंग इस्टीटयूट के प्रशिक्षणार्थीयों को सम्मान प्रमाण पत्र दिये गये,
सस्था
के प्रभारी केप्टन श्री थामस एवं श्री राहुल पाण्डेय व्दारा श्रीमती रूचिवर्धन
मिश्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इन्दौर को भावना स्वरूप सम्मान में
स्मृतिचिन्हभेट किया गया।
यातायात
पुलिस अनुरोध करती है कि यातायात के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के लिए शहर के
प्रतिष्ठान, सस्था एवं एन.जी.ओ आदि भी यातायात पुलिस के साथ
जागरूकता कार्यक्रम में सहभागी बनने का लाभ उठाये, एवं इन्दौर का
यातायात '' बेहतर ट्रेफिक बेहतर इन्दौर '' को
नम्बर-1 बनाया जा सकें।
No comments:
Post a Comment