Wednesday, July 29, 2015

सिमी संगठन की अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले आरोपी को 3 साल का सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड

इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2015- जिला लोक अभियोजन अधिकारी इन्दौर श्री बी.जी. शर्मा ने बताया कि माननीय जेएमएफसी महोदय श्री अतुल बिल्लौरे द्वारा अपराधिक प्रकरण क्रं 13447/08 में निर्णय पारित करते हुए, प्रकरण के आरोपी रफीक पिता नूर मोहम्मद (47) निवासी 76 गरीबनवाज कालोनी इन्दौर को विधि विरूद्ध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1967 की धारा 10 (क) में 2 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 500 रू. अर्थदण्ड तथा धारा 13(1) (ख) में 3 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 500 रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
         संक्षिप्त में प्रकरण इस प्रकार है कि दिनांक 1 अप्रेल 2008 को तत्कालीन थाना प्रभारी एरोड्रम श्री नवरतनसिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि सिमी संगठन का सक्रिय कार्यकर्ता रफीक पिता नूर मोहम्मद सिमीं की अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त होकर, गरीब नवाज कालोनी दरगाह के पास बैठा है एवं सरकार के खिलाफ प्रचार कर रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया और उसकी तलाद्गाी ली गई तो उसके पास से सिमी की अवैधानिक गतिविधियों केपर्चे मिलें। जिस पर से आरोपी के विरूद्ध थाना एरोड्रम पर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर, अभियोग पत्र मान. न्यायालय मे पेश किया गया था, जिस पर विचारण उपरांत आरोप सिद्ध पाये जाने से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को उक्त सजा से दण्डित किया गया है।
         प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी सहायक लोक अभियोजक श्री गोकुलसिंह सिसोदिया द्वारा की गई।

यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा ''यातायात शिक्षा एवं अपराध रोकथाम कार्यक्रम'' का आयोजन किया गया



इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2015-यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा आज दिनांक 29.07.2015 को अग्रवाल पब्लिक स्कूल इन्दौर में ''यातायात शिक्षा एवं अपराध रोकथाम कार्यक्रम'' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुखय आतिथ्य श्री विपिन माहेश्वरी, अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन इन्दौर इन्दौर द्वारा किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री बिट्‌टू सहगल, अति. पुलिस अधीक्षक यातायात श्री पंकज श्रीवास्तव, नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री विपुल श्रीवास्तव,  उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विक्रम सिंह रधुवंशी एवं श्री गोविन्द रावत तथा अन्य अधिकारीगण तथा स्कूल प्रबंधन की ओर से संस्थापक श्री पुरूषोतम अग्रवाल, डायरेक्टर श्री पीयुष अग्रवाल एवं प्राचार्या श्रीमती वन्दना ओझा उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम में स्कूल के लगभग 700 बच्चे शामिल हुये । इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा यातायात के नियमों की जागरूकता हेतु शिक्षाप्रद फिल्में दिखाई गई। इसके उपरान्त बच्चों द्वारा जिज्ञासावश प्रश्न पूछे गये, जिनके यातायात अधिकारियों द्वारा बडी सहजता से उत्तर दिये गये।
         कार्यक्रम के समापन पर आदित्य सिंह, रिया गंगवानी, संजना रहेजा एवं प्रमुख मंत्री को यातायात पुलिस द्वारा पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रमाशंकर तिवारी एवं श्रीमती सुमित नारंग ने किया।

पीथमपुर के उघोगपति का अपहरण कर फिरौती की रकम वसूलने वाले सात आरोपी इन्दौर पुलिस द्वारा गिरफ्‌तार, आरोपियों से फिरौती के 5 लाख रूपयें, एक पिस्टल मय जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त इनोवा कार बरामद



इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के समक्ष में उपस्थित होकर सुखलिया निवासी रवि कुमार पिता भास्करन (56) ने बताया कि दिनांक 01.07.15 को उसे, किसी विशाल देशमुख नाम से अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बोला कि हमारा प्रोजेक्ट पीथमपुर में आ रहा है, उस सम्बन्ध में बात करना है तुम विश्वास नगर आ जाओं। इस पर फरियादी रवि कुमार जैसे ही विश्वास नगर पहुचां, वहां पर एक इनोवा गाडी में बैठे 5-6 व्यक्तियों ने फरियादी की गाडी के आगे गाडी लगाकर फरियादी को उसकी स्विफ्ट गाडी से उतारकर अपनी इनोवा गाडी में यह कहकर बैठा लिया कि चलो तुमसे साहाब बात करेगें। इनोवा गाडी में बैठते ही फरियादी रवि के मुंह एवं आंखो पर बदमाशों ने पट्‌टी बांध दी व 15-20 मिनट गाडी चलने के बाद एक सूनसान फेक्ट्री जो काफी समय से बंद पड़ी है पर ले जाकर एक कमरे में मुंह व आंखो की पट्‌टी खोली तथा आरोपियों ने फरियादी रवि कुमार को हथियारों से धमकाकर बोले कि तुम्हारी हत्या कर देगें, बचना चाहते हो तो अपने भाई को फोन लगाकर बोलो कि 20 हजार रूपए हर महीने देगा और 5 लाख रूपए तुरन्त लेकर आए। उसके बाद उन बदमाशों ने फरियादी के मोबाईल से फरियादी के भाई विशाल को फोन लगाया और कहा कि 5 लाख रूपयों की व्यवस्था तुरन्त कर शाम 05:30 बजे पीथमपुर रिलायंस पेट्रोल पम्प पर आ जाना, पहचान केलिए हम आपके भाई रवि कि स्विफ्ट गाडी से आएगें। जिस पर फरियादी के भाई विशाल द्वारा रिश्तेदारों से 5 लाख रू. इकट्‌ठा कर बदमाशों के बताए पते पर पीथमपुर पर रिलायंस पेट्रोल पम्प पर ले जाकर दिए। 5 लाख रूपए मिलने के बाद उक्त बदमाशों ने रवि कुमार को 20 हजार रू. महीना देने का स्टाम्प लिखवाकर जान से मारने की धमकी देकर भाई विशाल के साथ रवाना किया।
फरियादी रवि कुमार ने बदमाशों के चंगुल से छूटते ही पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के समक्ष में उपस्थित होकर अपनी आप बीती सुनाई, जिस पर उन्होने घटना को गम्भीरता से लेते हुए फरियादी को आश्वस्त कराया एवं अपहरणकर्ताओं की पतारसी कर उनकी गिरफ्‌तारी हेतु अति.पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री विनय प्रकाश पाल को आवश्यक निर्देश दिये। सर्व प्रथम जिस मोबाइल का प्रयोग कर अपहरणकर्ताओं द्वारा फरियादी को घटना स्थल पर बुलाया गया था, उस नंबर की छानबीन की जाने पर वह नंबर बलवाडा के एक किसान का निकला, जिससे पूछताछ करने पर उसने, वह सिम बहुत समय पहले ही गुम हो जाना बताया। अब क्राईम ब्रांच द्वारा घटना का विस्तृत अध्ययन किया एवं इंदौर तथा आसपास फैले मुखबिरों के जालको बिछाया और फरियादी द्वारा बताए हुलिया के अनुसार बदमाशों की तलाश शुरू की गई। जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम को जानकारी मिलीं कि फिरौती के रूपए लेने के लिए रिलायंस पेट्रोल पम्प पर, विद्गवास नगर पीथमपुर निवासी अनिल पिता रामायण सिंह चौहान एवं हाउसिंग बोर्ड कांलोनी पीथमपुर निवासी सुनील उर्फ चिंटू पिता मनोहरलाल प्रजापत आये थे, जिनको वहां लोगों ने पेट्रोल पम्प पर खडी स्विफ्ट कार में बैठे हुए देखा था। जिस पर क्राईम बांच की टीम द्वारा अनिल एवं सुनिल के बारे में जानकारी इकट्‌ठा करना शुरू किया तब पता चला कि इनके द्वारा अपने तीन अन्य साथीयों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। उक्त जानकारी पर क्राईम ब्रांच इंदौर एवं पुलिस थाना किशनगंज की संयुक्त टीम ने मिलकर आज दि. 29.07.15 को बदमाशों की पतारसी में सूचना पर विश्वास नगर चौपाटी के पास से आरोपीगण इनोवा कार में कहीं जाने की तैयारी करते मिले,  जिन्हे पुलिस द्वारा पकड़ा गया।
आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा, फरियादी रवि कुमार का अपहरण कर उसके भाई विशाल से 5 लाख रू. फिरौती लेकर रवि कुमार से 20 हजार रू. हर महीने देने का स्टाम्प लिखवाकर छोडने की बात स्वीकार की। बदमाश अनिल के पास एक पिस्टल जिंदा रांउड के साथ मिला। पुलिस द्वारा आरोपीयान से फरियादी का अपहरण कर वसूले गये पॉंच लाख रूपये, एक पिस्टल मय जिंदा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त हुई इनोवा कार भी जप्त की गई है।
आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपीगण- 1. अनिल पिता रामायणसिह चौहान जो 10 वी कक्षा तक पढा है ,केबल आपरेटर का काम पीथमपुर में करता था। 2. सुनिल उर्फ पिंटु पिता मनोहरलाल प्रजापत निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी पीथमपुर, नवदुर्गा ट्रासंपोर्ट पर लोडिंग अनलोंडिग का कार्य करता था। 3. रणजीतसिह चौहान पिता सत्यनारायण सिहं चौहान निवासी पीथमपुर, एक प्रायवेट कंपनी में नौकरी करता है। 4. कमल पंवार पिता रूपसिहं पंवार निवासी संजय जलाशय रोड पीथमपुर, 5वीं तक पढा है और वह किशनगंज, महू, पीथमपुर इलाके में जमीन खरीदने एवं विक्रय करने का कार्य करता है। 5. राहुल पिता बद्रीलाल सुनेरिया निवासी छत्रछाया कॉलोनी, पीथमपुर जो इनोवा गाडी चलाता है एवं बीबीए का अंतिम वर्ष का छात्र है। 6. भारत सोनी एमबीए के अंतिम वर्ष का छात्र है तथा 7. देवेन्द्र यादव बलवाडा का रहने वाला है जो मजदुरी करता है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अपहरण करने की योजना सभी बदमाशों द्वारा ऐशो आराम करने के लिये बनाई गई थी, जिसके लिये सर्वप्रथम किसी और व्यक्ति के नाम की सिम लाने की जवाबदारी देवेन्द्र को सौपी गई जिसमें सफलता मिलते ही इंदौर से दो नये मोबाईल इस अपराध को अंजाम देने के लिये खरीदे गये। आरोपीगणों ने यह मानते हुये कि मोबाईल से पकडा जाना संभव नही होगा, उक्त घटना को अंजाम दिया परंतु इंदौर पुलिस के सक्रिय खुफिया तंत्र ने इनके मंसूबो को नाकाम कर, इन्हे गिरफ्‌तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
बदमाशों के साथ और कौन-कौन लोग घटना में संलिप्त थे एवं बदमाशों ने इस तरह ओर कितने लोगो का अपहरण कर फिरौती वसूल की गई है, इस सम्बन्ध में आरोपियों से पूछताछ जारी हैं।
     फरियादी रवि कुमार द्वारा जप्त की गई संपूर्ण राशि इन्दौर पुलिस को देने की घोषण की गई है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 156 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 29 जुलाई 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 72 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                 02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                          13 गैर जमानती वारन्टी, 42 गिरफ्तारी तथा 123 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को 13 गैर जमानती, 42 गिरफ्तारी तथा 123 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                       सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बल्ली की होटल के पास भागीरथपुरा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 1/11 मैन रोड भागीरथपुरा फैमस मैकस टेलर्स के पास भागीरथपुरा निवासी नवीन उर्फ गट्‌टू पिता पूनमचंद पासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                     अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2015- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को 17.30बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जगन्नाथ धर्मशाला छावनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले, शंकर बाग रामू का मकान इंदौर निवासी रमेश पिता रामचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                  अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2015-पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को 17.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रमाबाई नगर पानी की टंकी के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, रमाबाई नगर इंदौर निवासी शक्ति उर्फ शक्ता पिता अशोक हाडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से तलवार बरामद की गयी।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध 25बी आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 29 जुलाई 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 जुलाई 2015को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 84 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                               03 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                            16 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी तथा 148 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को 16 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी तथा 148 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                    सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 29जुलाई 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को 17.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, स्कीम नं. 51 में मजदूर चौक इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिलें, प्रिन्सनगर मंदिर के पास इंदौर निवासी सजन सिंह पिता रामप्रसाद तथा 51 गंगानगर इंदौर निवासी रविन्द्र पिता जयराम अलोने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 129 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को 18.40 बजे, ई सेक्टर सुदामानगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिलें, 308 प्रजापत नगर इंदौर निवासी अन्नाराव पिता बजरपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1110 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                 आम रोड़ पर शराब पीते आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2015-    पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को 23.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, धारनाका बडी पुलिया के पास आम रोड महू से अवैध रूप से आम रोड पर शराब पीते मिलें, ओडीधारनाका महू निवासी शैलेन्द्र पिता गुलाबचंद वर्मा को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                 अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2015-पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 108 भावना नगर हेटपंप के पास इंदौर से अवैध शराब बैचते/ ले जाते हुये मिली, 108 भावना नगर इंदौर निवासी कस्तुरी बाई पति धन्नालाल बलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 700 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को 20.00 बजे, आरोपी के घर के सामने ग्राम गिरोता इंदौर से अवैध शराब बैचते हुये मिलें, ग्राम गिरोता निवासी मोहन पिता भगवन्त सिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को 15.30 बजे, ग्राम पंचडेरिया इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलंी, यही के रहने वाले अशोक पिता भेरूलालबलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                    अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2015-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2015 को 21.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुराना थाना चौराहा सिटी वेन स्टेण्ड के पास चंदननगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, इमरान पिता युसूफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चाकू बरामद किया गया।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।